एमजी हेक्टर Vs जीप कंपास Vs हुंडई क्रेटा Vs किया सेल्टोस : सीवीटी ऑटोमेटिक प्राइस कंपेरिजन

प्रकाशित: फरवरी 12, 2021 04:21 pm । भानुएमजी हेक्टर 2021-2023

  • 5.6K Views
  • Write a कमेंट

हाल ही में एमजी हेक्टर (mg hector) में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। इस तरह अब एमजी हेक्टर में तीन तरह के ट्रांसमिशन ऑप्शंस: 6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड ड्यूल क्लच और नए 8-स्पीड सीवीटी गियरबॉक्स उपलब्ध रहेंगे। हमने यहां प्राइस के मोर्चे पर एमजी हेक्टर पेट्रोल सीवीटी वेरिएंट का कंपेरिजन मुकाबले में मौजूद दूसरी कारों के सीवीटी वेरिएंट से किया है जिनके बीच का फर्क कुछ इस प्रकार से है:

 

पेट्रोल ऑटोमैटिक पावरट्रेन

एमजी हेक्टर

हुंडई क्रेटा/किया सेल्टोस 

जीप कंपास

1.5-लीटर टर्बो सीवीटी/डीसीटी

1.5-लीटर सीवीटी/ 1.4-लीटर टर्बो डीसीटी

1.4-लीटर डीसीटी 

एमजी हेक्टर

हुंडई क्रेटा

किया सेल्टोस

जीप कंपास पेट्रोल-डीसीटी

 

 

एचटीएक्ससीवीटी -  14.45 लाख रुपये

 

 

एसएक्स सीवीटी -  15.28 लाख रुपये

 

 

स्मार्ट सीवीटी/डीसीटी -  16.52 लाख रुपये

एसएक्स(ऑप्शनल) सीवीटी -  16.49 लाख रुपये/ एसएक्स डीसीटी -  16.50 लाख रुपये

 

 

 

एसएक्स(ऑप्शनल) डीसीटी -  17.54 लाख रुपये

जीटीएक्स+ डीसीटी -  17.29 लाख रुपये

 

शार्प सीवीटी/ डीसीटी -  18.10 लाख रुपये

 

 

 

 

 

 

स्पोर्ट-  19.49 लाख रुपये

 

 

 

लॉन्गिट्यूड(ऑप्शनल) -  21.29 लाख रुपये

सभी कीमतें एक्स-शोरूम नई दिल्ली के अनुसार है।

MG Hector Petrol CVT

हाइलाइट्स

  • एमजी हेक्टर में पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी ट्रांसमिशन का ऑप्शन केवल इस कार के टॉप वेरिएंट स्मार्ट और शार्प में ही दिया गया है। इनकी प्राइस भी लाइनअप में मौजूद पेट्रोल डीसीटी वेरिएंट्स के बराबर ही रखी गई है। 
  • हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस जैसी प्रीमियम कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों के पेट्रोल ऑटोमैटिक टॉप वेरिएंट्स की प्राइस भी हेक्टर के पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट्स के लगभग बराबर सी है। क्रेटा और सेल्टोस में सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ दिया गया है। 

Kia Seltos DCT

  • जीप कंपास पेट्रोल ऑटोमैटिक के बेस वेरिएंट के मुकाबले हेक्टर पेट्रोल ऑटोमैटिक का टॉप वेरिएंट 1.39 लाख रुपये तक सस्ता है। 
  • वैसे टाटा हैरियर और एमजी हेक्टर का आपस में कड़ा मुकाबला है लेकिन टाटा की इस एसयूवी में पेट्रोल इंजन का ऑप्शन नहीं दिया गया है। 
  • दूसरी तरफ एमजी ने हेक्टर के 2.0 लीटर डीजल इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं रखा है। 

यह भी पढ़ें: जनवरी 2021 सेल्स रिपोर्ट: बिक्री के मामले में अभी भी टॉप पर है हुंडई क्रेटा, जानिए सेगमेंट की दूसरी कारों का हाल

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

एमजी हेक्टर 2021-2023 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
S
sanjeev kumar
Feb 14, 2021, 8:56:23 AM

M.G hector good car

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    explore similar कारें

    Used Cars Big Savings Banner

    found ए कार यू want से buy?

    Save upto 40% on Used Cars
    • quality पुरानी कारें
    • affordable prices
    • trusted sellers

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience