• English
  • Login / Register

जनवरी 2021 सेल्स रिपोर्ट: बिक्री के मामले में अभी भी टॉप पर है हुंडई क्रेटा, जानिए सेगमेंट की दूसरी कारों का हाल

संशोधित: फरवरी 10, 2021 11:29 am | स्तुति | हुंडई क्रेटा 2020-2024

  • 4.1K Views
  • Write a कमेंट

भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट काफी पॉपुलर है, लेकिन इस कैटेगरी में चुनिंदा मॉडल्स की ही डिमांड सबसे ज्यादा रहती है। वर्तमान में इस सेगमेंट में हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, महिंद्रा स्कॉर्पियो, रेनॉल्ट डस्टर, निसान किक्स और मारुति एस क्रॉस जैसी कारें मौजूद हैं। इस साल फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक और एमजी ज़ेडएस पेट्रोल जैसी कारों को भी लॉन्च किया जाना है। जनवरी महीने में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की किस कार की कितनी यूनिट बिकी, ये जानेंगे यहांः-

 

जनवरी 2021

दिसंबर 2020

मासिक ग्रोथ

वर्तमान मार्केट शेयर (%)

पिछले साल का मार्केट शेयर (%)

सालाना मार्केट शेयर (%)

औसत बिक्री (6 माह)

हुंडई क्रेटा

12284

10592 

15.97 

44.99 

51.68

-6.69 

12014 

किया सेल्टोस

9869 

5608 

75.98

36.14

52.9

36.14

8620 

महिंद्रा स्कॉर्पियो 

4083

3417 

19.49

14.95

39.81

-24.86

3515

मारुति सुजुकी एस-क्रॉस 

580 

1185 

-51.05 

2.12

4.17

-2.05

1944 

रेनॉल्ट डस्टर 

336

494 

-31.98

1.23

3.03

-1.8

370

निसान किक्स 

150

97

54.63

0.54

1.28

-0.74

119

  • हुंडई क्रेटा जनवरी महीने में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग कार रही। कंपनी पिछले माह इस कार की 12,284 यूनिट बेचने में सक्षम रही। इसकी मासिक सेल्स ग्रोथ में लगभग 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। हालांकि, इसके सालाना मार्केट शेयर में बीते महीने लगभग 6 परसेंट की गिरावट हुई।
  • इस लिस्ट में किया सेल्टोस अब दूसरी पोजिशन पर आ गई है। कंपनी जनवरी महीने में इसकी 9869 यूनिट बेचने में कामयाब रही। सेल्स के मामले में इस एसयूवी के लिए दिसंबर महीना इतना ज्यादा अच्छा नहीं रहा था। लेकिन, जनवरी माह में इसकी मासिक सेल्स ग्रोथ में 75% की वृद्धि हुई है जो पिछले छह महीनों की औसत सेल्स के काफी करीब है।

Kia Seltos GT Line

  • महिंद्रा स्कॉर्पियो तीसरे नंबर की सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी रही है, पिछले महीने इस कार की लगभग 4000 यूनिट बेचीं गई। भारत में यह गाड़ी लगभग 18 साल से उपलब्ध है, लेकिन अभी भी सेगमेंट में इसकी लोकप्रियता कहीं ज्यादा है। भारत में नेक्स्ट जनरेशन की स्कॉर्पियो को इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।
  • एस-क्रॉस मारुति की सबसे महंगी कार है। कंपनी पिछले माह इस कार की केवल 580 यूनिट बेचने में कामयाब रही है। जनवरी महीने में इस गाड़ी के मासिक सेल्स आंकड़ों में 50 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। अनुमान है कि जब मारुति बीएस6 1.5-लीटर डीजल इंजन को फिर से लाएगी तब एस-क्रॉस कार में फिर से डीजल वेरिएंट भी शामिल किया जा सकता है।
  • रेनॉल्ट डस्टर में पावरफुल 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल किया जा चुका है, लेकिन इसके बावजूद भी यह गाड़ी सेल्स चार्ट में टॉप पोज़िशन हासिल करने में कामयाब नहीं हो सकी। कंपनी जनवरी 2021 में इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की केवल 336 यूनिट बेचने में सक्षम रही। पिछले माह इस कार के मासिक सेल्स आंकड़ों में 32 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

  • निसान किक्स जनवरी के सेल्स चार्ट में छठे स्थान पर रही, बीते महीने इसकी केवल 150 यूनिट ही बेची गई। दिसंबर के मुकाबले इसके मासिक सेल्स आंकड़ों में 54 परसेंट की बढ़ोतरी हुई।
  • इस सेगमेंट में हुंडई क्रेटा का मार्केट शेयर लगभग 50 परसेंट है।

यह भी देखें: हुंडई क्रेटा ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई क्रेटा 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience