Login or Register for best CarDekho experience
Login

एमजी हेक्टर में आ सकता है ये काम का फीचर

प्रकाशित: जनवरी 17, 2019 05:29 pm । dhruvएमजी हेक्टर 2019-2021

एमजी मोटर्स इस साल भारत में अपनी पहली कार उतारने वाली है। कंपनी की पहली कार एक एसयूवी होगी। इसे हेक्टर नाम से उतारा जाएगा। कई बार इसे भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है। तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस में एलईडी हैडलैंप्स दिए जा सकते हैं।

एमजी हेक्टर को बुआजुन530 पर तैयार किया गया है। इसका डिजायन बुआजुन530 से मिलता-जुलता है। हालांकि इस में कुछ बदलाव भी देखने को मिलेंगे। सबसे अहम बदलाव कार की फ्रंट ग्रिल में होगा। बुआजुन 530 की ग्रिल में वर्टिकल और होरिजोंटल पट्टियां लगी है, जबकि हेक्टर की ग्रिल में हनीकॉम्ब पेटर्न देखने को मिलेगा।

एमजी हेक्टर में पारंपरिक हैडलैंप्स की जगह डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें दी गई हैं, हैंडलैंप्स को फ्रंट बंपर में नीचे की तरफ फिट किया जाएगा। कैमरे में कैद हुई एमजी हेक्टर के हैडलैंप्स को व्हाइट लाइटिंग के साथ देखा जा सकता है, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इस में एलईडी हैडलैंप्स दिए जा सकते हैं।

एमजी हेक्टर में पीछे की तरफ एलईडी टेललैंप्स मिलेंगे। कुछ समय पहले कंपनी ने एक वीडियो जारी कर टर्न इंडिकेटर की झलक दिखाई थी। इस में डायनामिक टर्न इंडिकेटर, एलईडी ट्रीटमेंट के साथ आएंगे।

एमजी हेक्टर को अप्रैल 2019 में दुनिया के सामने पेश किया जाएगा। भारत में इसे 2019 के बीच में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 17 लाख रूपए से 20 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच हो सकती है। इसका मुकाबला जीप कंपास, महिन्द्रा एक्सयूवी500 और टाटा हैरियर से होगा।

यह भी पढ़ें :

d
द्वारा प्रकाशित

dhruv

  • 13 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

एमजी हेक्टर 2019-2021 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत