• English
  • Login / Register

2020 तक लॉन्च होंगी एमजी मोटर्स की यह तीन एसयूवी, जानिये यहां

संशोधित: दिसंबर 26, 2018 12:41 pm | jagdev

  • 24 Views
  • Write a कमेंट

Baojun 530: The SUV on which MG's first SUV in India will be based

एमजी मोटर्स जल्द ही भारतीय बाजार में कदम रखेगी। ख़बर आई है कि कंपनी देश में एसयूवी बाजार में बने रहने की योजना बना रही है। जिसके तहत भारत में एमजी मोटर्स की पहली तीन कारें एसयूवी सेगमेंट की होंगी। तीनों एसयूवी अलग-अलग श्रेणी की कारें होंगी। इनमें से दो कारें पेट्रोल या डीज़ल इंजन एसयूवी होंगी और एक इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी। कंपनी जून 2019 तक अपनी पहली कार लॉन्च करेगी। वहीं एमजी की दूसरी एसयूवी को अप्रैल 2020 और तीसरी एसयूवी को सितंबर 2020 तक लॉन्च किया जाएगा। 

भारत में लॉन्च होने वाली पहली एमजी कार बाउजुन 530 पर बेस्ड एसयूवी होगी। कंपनी ने अब तक कार के नाम की घोषणा नहीं की है। उम्मीद है कि कंपनी अप्रैल 2019 में इसे दुनिया के सामने पेश करेगी। हालांकि कार को कई बार रोड टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। टेस्टिंग के दौरान मिली तस्वीरों से साफ़ है कि कार का एक्सटीरियर डिज़ाइन बाउजुन 530 से मिलता-जुलता है। लेकिन कार का इंटीरियर बाउजुन 530 से अलग होगा। कद-काठी के लिहाज़ से यह लगभग होंडा सीआर-वी के आकार के बराबर होगी, हालांकि यह सीआर-वी से निचले सेगमेंट की कार होगी। यह एक 5-सीटर एसयूवी होगी। भविष्य में कंपनी इसके 7-सीटर वर्ज़न को भी लॉन्च करेगी।  

एमजी की भारत में दूसरी एसयूवी एक इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी। इसे 2020 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इसे भारत में ही बनाएगी। यह एमजी जेडएस या रोवे आरएक्स5 पर बेस्ड इलेक्ट्रिक एसयूवी हो सकती है। एमजी मोटर्स और रोवे दोनों ही चीनी ऑटोमोबाइल कंपनी एस.ए.आई.सी. की स्वामित्व वाली कंपनियां हैं। यदि सेकेंड़ एमजी एसयूवी, जेडएस पर बेस्ड होगी तो कार की कीमत लगभग 25 लाख रूपए के आस-पास हो सकती है। इस कीमत के हिसाब से भारत में इसका मुकाबला हुंडई कोना इलेक्ट्रिक से होगा, जिसे 2019 में लॉन्च किया जाएगा। अगर यह आरएक्स5 पर बेस्ड होगी तो इसकी कीमत 30 लाख रुपए के आसपास हो सकती है। 

MG HS
एमजी की तीसरी एसयूवी को सितंबर 2020 तक लॉन्च किया जाएगा। हालांकि इससे जुड़ी ज्यादा जानकारियां अभी सामनें नहीं आ पायी हैं। यह कॉम्पैक्ट या लार्ज एसयूवी सेगमेंट की कार हो सकती है। 

यह भी पढें : अप्रैल 2019 में एमजी मोटर्स उठाएगी अपनी पहली कार से पर्दा, जीप कंपास और टाटा हैरियर से होगा मुकाबला

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience