• English
  • Login / Register

एमजी एसयूवी में मिल सकता है 10.4 इंच का इंफोटेंमेंट सिस्टम

प्रकाशित: जनवरी 04, 2019 12:46 pm । cardekhoएमजी बाउजुन 530

  • 19 Views
  • Write a कमेंट

Boujun 530

चीनी ऑटोमोबाइल कंपनी एस.ए.आई.सी. के स्वामित्व वाली एमजी मोटर्स जल्द ही भारतीय बाजार में कदम रखेगी। भारत में एमजी मोटर्स की पहली कार एक एसयूवी होगी। यह चीन में बिकने वाली बाउजुन 530 एसयूवी पर बेस्ड होगी। बता दें, बाउजुन भी शंघाई ऑटोमोटिव इंडस्ट्री कॉर्पोरेशन (एस.ए.आई.सी.) के स्वामित्व वाली कंपनी है। भारत में एमजी एसयूवी को 2019 के मध्य में लॉन्च किया जा सकता है। 

MG SUV
हालांकि अभी इसके लॉन्च में काफी समय बाकि है, परन्तु लॉन्च से पहले ही एमजी एसयूवी को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। हाल ही में इसके इंटीरियर से जुड़ी कुछ फोटो सामने आई थी, जिसमे एक वर्टिकल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया था। उम्मीद की जा रही थी कि यह रोवे आरएक्स5 में मिलने वाला 10.4 इंच का इंफोटेनमेंट यूनिट है। अगर भारतीय एमजी एसयूवी के प्रोडक्शन वर्ज़न में भी यह 10.4 इंच काइंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाता है तो निश्चित रूप से यह सेगमेंट में सबसे बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा।

Roewe RX5

एमजी एसयूवी की तरह वुलिंग मोटर्स भी बाउजुन 530 पर बेस्ड एसयूवी को इंडोनेशिया के बाज़ार में उतारेगी। इसे अल्माज़ नाम दिया गया है। इंडोनेशिया में कंपनी इसकी बुकिंग भी शुरू कर चुकी है। हालांकि कार की कीमत का खुलासा मार्च-अप्रैल 2019 के आसपास किया जाएगा, लगभग उसी समय जब एमजी मोटर्स भारत में अपनी पहली एसयूवी से पर्दा उठाएगी। जानकारी के लिए बता दें, वुलिंग मोटर्स एस.ए.आई.सी. और जनरल मोटर्स की जॉइन्ट वेंचर कंपनी हैं।  

वुलिंग मोटर्स अल्माज़ एसयूवी का टीज़र भी जारी कर चुकी है, जिसमे वर्टिकल टेबलेट-टाइप इंफोटेनमेंट सिस्टम को देखा जा सकता है। अल्माज़ एसयूवी में दिए गए एसी वेंट की डिज़ाइन, स्टार्ट/स्टॉप बटन की जगह और अन्य इंटीरियर से जुड़ी चीजें भारतीय एमजी एसयूवी के जैसी ही लग रही है। 

वुलिंग अल्माज़ में मिलने वाले इंफोटेनमेंट सिस्टम में ऑडियो कंट्रोल के अलावा एयर कंडीशन और सीट वेंटिलेशन के कंट्रोल भी मिलेंगे। हालांकि इंफोटेनमेंट सिस्टम के फंक्शन विभिन्न बाज़ारों के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं। उम्मीद की जा रही है कि भारतीय एमजी एसयूवी के इंफोटेनमेंट सिस्टम में नेविगेशन, वॉइस कंट्रोल, एयर कंडीशन कण्ट्रोल, एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो सपोर्ट जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। 

भारत में एमजी एसयूवी पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन विकल्पों में उपलब्ध होगी। इसमें 2.0 लीटर का डीज़ल इंजन दिया जाएगा। वहीं, पेट्रोल इंजन से जुड़ी कोई पुख्ता जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। कयास लगाए जा रहे है कि यह 1.5 लीटर का टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन होगा। भारत में एमजी एसयूवी की शुरुआती कीमत 17 लाख रुपए के आसपास होने की सम्भवना है। भारत में इसका मुकाबला जीप कंपासहुंडई ट्यूसॉनमहिंद्रा एक्सयूवी500 और टाटा की अपकमिंग एसयूवी हैरियर से होगा। 

यह भी पढ़ें : 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

एमजी बाउजुन 530 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience