• English
  • Login / Register

क्या एमजी मोटर्स की पहली एसयूवी होगी महिंद्रा एक्सयूवी500 और होंडा सीआर-वी से बेहतर?, जानिये यहां

संशोधित: नवंबर 29, 2018 12:03 pm | raunak | एमजी बाउजुन 530

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

Opinion: MG's First SUV Could Be A Better 7-seater Than XUV500, CR-V

एमजी मोटर्स 2019 में मिड-साइज एसयूवी के साथ भारतीय कार बाजार में कदम रखने के लिए तैयार है। एमजी मोटर्स चीन की एस.आई.ए.एम. मोटर्स की सहायक कंपनी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी भारत में बाउजुन 530 एसयूवी को री-बैजिंग के साथ पेश कर सकती है। बाउजुन, जनरल मोटर्स और एस.ए.आई.सी. मोटर्स के जॉइंट वेंचर से बनी चाइनीज़ ऑटोमोबाइल कंपनी है।

Opinion: MG's First SUV Could Be A Better 7-seater Than XUV500, CR-V

बाउजुन 530 एक 5-सीटर यूटिलिटी व्हीकल है, जिसे मार्च 2018 में चीन में लॉन्च किया गया था। बाद में जनरल मोटर्स ने इसी कार को अपनी बैजिंग के साथ कर दिया। जनरल मोटर्स  कारों की रेंज में इसे सेकंड जनरेशन कैप्टिवा एसयूवी के नाम से जाना जाता है। जनरल मोटर ने इसका 7-सीटर वर्ज़न भी पेश है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि एमजी मोटर्स भारत में 7-सीटर वेरिएंट को भी पेश कर सकती है।

Opinion: MG's First SUV Could Be A Better 7-seater Than XUV500, CR-V

यदि ऐसा होता है, तो इसकी कड़ी टक्कर महिंद्रा एक्सयूवी500 और होंडा सीआर-वी से होगी। महिंद्रा एक्सयूवी500 7-सीटर लेआउट में आती है, वहीं होंडा सीआर-वी का पेट्रोल वर्ज़न 5-सीटर और डीजल वर्ज़न 7-सीटर ऑप्शन के साथ मिलता है। एमजी मोटर्स के 5-सीटर वर्ज़न का मुकाबला जीप कंपास, हुंडई ट्यूसॉन और टाटा हैरियर से होगा।

Baojun 530 SUV

कद-काठी

  बाउजुन 530 जीप कंपास हुंडई ट्यूसॉन महिंद्रा एक्सयूवी500 टाटा हैरियर होंडा सीआर-वी
लंबाई 4,655 एमएम 4,395 एमएम 4,475 एमएम 4,585 एमएम 4,575 एमएम 4,592 एमएम
चौड़ाई 1,835 एमएम 1,818 एमएम 1,850 एमएम 1,890 एमएम 1,960 एमएम 1,855 एमएम
ऊंचाई 1,760 एमएम 1,640 एमएम 1,660 एमएम 1,785 एमएम 1,686 एमएम 1,689 एमएम
व्हीलबेस 2,750 एमएम 2,636 एमएम 2,670 एमएम 2,700 एमएम 2,740 एमएम 2,660 एमएम

सेगमेंट में बाउजुन 530 का व्हीलबेस सबसे बड़ा है। यदि बाउजुन 530 का 7-सीटर वर्जन लॉन्च किया जाता है तो इस में एक्सयूवी500 और सीआर-वी के मुकाबले ज्यादा लैगरूम स्पेस मिलेगा।

Baojun 530 SUV

कीमत

एमजी एसयूवी की शुरूआती कीमत 17-18 लाख रूपए के आसपास हो सकती है। 7-सीटर वर्ज़न की कीमत 20 लाख रूपए के आसपास हो सकती है। कीमत के लिहाज़ से एमजी एसयूवी, महिंद्रा एक्सयूवी500 से महंगी और होंडा सीआर-वी से सस्ती होगी। अब देखना ये होगा कि एमजी मोटर्स किस तरह भारत में अपने डेब्यू को रोचक बनाती है।

यह भी पढें :

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

एमजी बाउजुन 530 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience