Login or Register for best CarDekho experience
Login

एमजी हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन में क्या कुछ मिलता है ख़ास, तस्वीरों के जरिए जानिए यहां

प्रकाशित: अप्रैल 19, 2024 01:28 pm । स्तुतिएमजी हेक्टर

एमजी हेक्टर और हेक्टर प्लस का ब्लैकस्टॉर्म एडिशन भारत में लॉन्च हो चुका है। स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले इसके एक्सटीरियर व इंटीरियर पर कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। इसकी कीमत 21.25 लाख रुपए से शुरू होती है। यह हेक्टर कार के शार्प प्रो वेरिएंट के साथ उपलब्ध है। ब्लैकस्टॉर्म एडिशन टाटा के डार्क एडिशन से काफी मिलता जुलता है और इसमें ज्यादा स्पोर्टी अपील के लिए ऑल-ब्लैक लुक दिया गया है।

एक्सटीरियर

हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन के एक्सटीरियर में ऑल-ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है। हेक्टर स्टैंडर्ड मॉडल में फ्रंट ग्रिल पर मिलने वाले क्रोम एलिमेंट्स को इसमें ब्लैक एलिमेंट्स से रिप्लेस कर दिया गया है। इसमें हेडलाइट हाउसिंग और ओआरवीएम्स पर ऑप्शनल रेड हाइलाइट दिए गए हैं।

राइडिंग के लिए इस एसयूवी कार में कॉन्ट्रास्ट रेड ब्रेक कैलिपर्स के साथ ऑल-ब्लैक 18-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इस गाड़ी के पीछे का हिस्सा रेगुलर हेक्टर से काफी मिलता जुलता है, रियर साइड पर इसमें ब्लैक क्रोम बैजिंग भी दी गई है।

इंटीरियर व फीचर्स

ब्लैकस्टॉर्म एडिशन में रेड एक्सेंट्स के साथ ऑल-ब्लैक इंटीरियर दिया गया है, जबकि हेक्टर स्टैंडर्ड मॉडल में ड्यूल-टोन इंटीरियर मिलता है। इसमें बड़ी वर्टिकल 14-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, पैनोरमिक सनरूफ, रेड कलर्ड एम्बिएंट और फुटवेल लाइटिंग, पावर्ड टेलगेट और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें दी गई हैं।

सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग्स, एबीएस, पार्किंग सेंसर, 360-डिग्री कैमरा, एडीएएस टेक्नोलॉजी और स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इंजन व कीमत

ब्लैकस्टॉर्म एडिशन में दो इंजन ऑप्शंस : 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (143 पीएस) और 2-लीटर डीजल इंजन (170 पीएस) दिए गए हैं। इसमें डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है, जबकि टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ केवल सीवीटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है।

स्टैंडर्ड शार्प प्रो वेरिएंट के मुकाबले इसके ब्लैकस्टॉर्म एडिशन की कीमत 25,000 रुपए ज्यादा रखी गई है। वर्तमान में हेक्टर एसयूवी की कीमत 13.98 लाख रुपए से 21.95 लाख रुपए के बीच है, जबकि हेक्टर प्लस की कीमत 16.99 लाख रुपए से शुरू होकर 22.67 लाख रुपए तक जाती है।

सेगमेंट में एमजी हेक्टर का मुकाबला टाटा हैरियर/सफारी, महिंद्रा एक्सयूवी700 और हुंडई क्रेटा/अल्कज़ार से है।

यह भी पढ़ें : हुंडई वेन्यू एग्जीक्यूटिव फोटो गैलरी : जानिए इस नए वेरिएंट में क्या कुछ मिलता है ख़ास

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 1310 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

एमजी हेक्टर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत