एमजी मोटर्स का फ्री सर्विस कैंप हुआ शुरू, मिलेंगे ये ढेरों फायदे
कैंप में एमजी कस्टमर को एसी सर्विस, इंजन ऑयल बदलवाने और टायर रिप्लेसमेंट पर आकर्षक ऑफर दिए जा रहे हैं
- सर्विस कैंप में एमजी फ्री कार वॉश और 25-पॉइंट पर गाड़ी चेकअप करेगी, जिसमें बैटरी चेकअप भी शामिल है।
- कस्टमर एसी सर्विस पर 25 प्रतिशत और वैल्यू एडेड सर्विसेज पर 20 प्रतिशत तक की बचत कर सकते हैं।
- इंजन ऑयल और टायर बदलवाने पर स्पेशल डिस्काउंट दिया जा रहा है।
एमजी मोटर्स ने अपने ग्राहकों के लिए दो सप्ताह का फ्री सर्विस कैंप शुरू किया है। यह सर्विस कैंप 4 जुलाई से शुरू हो चुका है जो 18 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा। इस सर्विस कैंप में एमजी कार रखने वाले ग्राहकों को कई तरह के फायदे दिए जा रहे हैं।
इस सर्विस कैंप में एमजी के प्रोफेशनल टेक्निशियन आपकी गाड़ी का 25 पॉइंट तक फ्री हैल्थ चेकअप करेंगे, जिसमें बैटरी चेकअप भी शामिल है। इसके अलावा कार की फ्री वॉशिंग भी करके दी जाएगी। साथ ही कंपनी एसी सर्विस पर 25 प्रतिशत और वैल्यू एडेड सर्विसेज पर 20 प्रतिशत डिस्काउंट ऑफर भी दे रही है। इंजन ऑयल बदलवाने और टायर चेंज करवाने पर स्पेशल बेनेफिट भी मिलेंगे।
वर्तमान में भारत में एमजी की छह कार बिक्री के लिए उपलब्ध है, जिनमें कॉमेट ईवी, हेक्टर, हेक्टर प्लस, एस्टर, जेडएस ईवी और ग्लोस्टर शामिल है। हाल ही में एमजी ग्लोस्टर का नया ब्लैक स्ट्रॉम एडिशन भी उतारा गया है, जिसकी पूरी डिटेल आप लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं।
यह भी देखेंः एमजी हेक्टर ऑन रोड प्राइस