एमजी ग्लोस्टर का नया ब्लैक स्टॉर्म एडिशन हुआ लॉन्च, कीमत 40.30 लाख रुपये से शुरू
संशोधित: मई 29, 2023 04:07 pm | सोनू | एमजी ग्लॉस्टर
- 174 Views
- Write a कमेंट
ग्लोस्टर का स्पेशल एडिशन चार वेरिएंट में उपलब्ध है जिसमें 6 सीटर और 7 सीटर का ऑप्शन रखा गया है
- एमजी ने ग्लोस्टर ब्लैक स्टॉर्म एडिशन की कीमत 40.30 लाख रुपये से 43.08 लाख रुपये के बीच रखी है।
- एक्सटीरियर में अपडेट के तौर पर चारों तरफ रेड असेंट और नई ग्रिल दी गई है।
- केबिन में ऑल-ब्लैक इंटीरियर, रेड एम्बिएंट लाइटिंग और रेड हाइलाइट्स के साथ दिया गया है।
- इसमें 12.3-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस फोन चार्जिंग और एडीएएस जैसे फीचर दिए गए हैं।
- एमजी ने स्टैंडर्ड ग्लोस्टर में 6-सीटर वेरिएंट की जगह 8-सीटर वेरिएंट्स पेश किए हैं।
- इसकी प्राइस रेंज अब 32.60 लाख रुपये से 41.78 लाख रुपये (स्टैंडर्ड वर्जन) के बीच है।
एमजी मोटर ने ग्लोस्टर एसयूवी का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है जिसे ग्लोस्टर ब्लैक स्टार्म नाम से उतारा गया है। इस स्पेशल एडिशन कार में ब्लैक ट्रीटमेंट और कॉस्मेटिक अपडेट दिए गए हैं।
प्राइस
एमजी ने ब्लैक स्टार्म एडिशन को चार वेरिएंट में पेश किया है जिनकी कीमत कुछ इस प्रकार हैः
वेरिएंट |
ब्लैक एडिशन प्राइस (एक्स-शोरूम दिल्ली) |
ब्लैक स्टार्म 6 और 7 सीटर (2डब्ल्यूडी) |
40.30 लाख रुपये |
ब्लैक स्टार्म 6 और 7 सीटर (4डब्ल्यूडी) |
43.08 लाख रुपये |
कॉस्मेटिक अपग्रेड
ब्लैक स्टार्म एडिशन में हेडलाइट क्लस्टर में रेड इनसर्ट, ओआरवीएम, ब्रेक क्लिप, डोर क्लेडिंग और बंपर पर रेड हाइलाइट दिया गया है। एमजी ने इसकी ग्रिल को भी अपडेट किया है और इसमें होरिजोंटल पट्टियों की जगह हनीकॉम्ब मैश पेटर्न दिया गया है। इसमें नई ‘ब्लैक स्टार्म’ बैजिंग भी दी गई है जिससे यह पता चलता है कि ये इसका स्पेशल एडिशन वेरिएंट है। इस एसयूवी के एक्सटीरियर में जहां भी क्रोम एलिमेंट्स दिए गए हैं, वहां पर इस स्पेशल एडिशन में ब्लैक फिनिश गई है। यहां तक की इसके फॉग लैंप्स गार्निश और विंडो के चारों ओर भी ब्लैक टच दिया गया है।
इसके केबिन में भी नए हाइलाइट्स दिए गए हैं, जिनमें डैशबोर्ड और डोर पैड पर रेड एम्बिएंट लाइटिंग, लेदरेस्ट अपहोल्स्ट्री पर कॉन्ट्रास्ट स्टीचिंग, और स्टीयरिंग व्हील पर रेड असेंट शामिल है।
क्या नए फीचर हुए हैं शामिल?
ग्लोस्टर के इस स्पेशल एडिशन में केवल कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं, ये पहले से फीचर लोडेड कार है ऐसे में इसमें नए फीचर शामिल नहीं किए गए है। एमजी ग्लोस्टर में पहले से 12.3-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ड्यूल-पैन पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग और 12 तरह से एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें सात ड्राइव मोडः स्नो, मड, सेंड, ईको, स्पोर्ट, नॉर्मल और रॉक के साथ ऑल-टेरेन सिस्टम भी दिया गया है।
सुरक्षा के लिए इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस), छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: एमजी जेडएस ईवी ने 10,000 यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा किया पार
प्राइस और वेरिएंट्स अपडेट
स्पेशल एडिशन के अलावा एमजी ने स्टैंडर्ड ग्लोस्टर के नए 8-सीटर वेरिएंट्स भी लॉन्च किए हैं और इसके 6-सीटर वेरिएंट को बंद कर दिया गया है। इसके अलावा कंपनी ने इस एसयूवी कार की कीमत में भी कटौती की है।
यहां देखिए इसकी नई वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्टः
वेरिएंट |
प्राइस |
सुपर 7-सीटर (2डब्ल्यूडी) |
32.60 लाख रुपये |
शार्प 7-सीटर (2डब्ल्यूडी) |
32.60 लाख रुपये |
सेव्वी 7-सीटर (2डब्ल्यूडी) |
39 लाख रुपये |
सेव्वी 8-सीटर (2डब्ल्यूडी) |
39 लाख रुपये |
सेव्वी 7-सीटर (4डब्ल्यूडी) |
41.78 लाख रुपये |
सेव्वी 8-सीटर (4डब्ल्यूडी) |
41.78 लाख रुपये |
इंजन में कोई बदलाव नहीं
ग्लोस्टर के ब्लैक स्टार्म एडिशन में रेगुलर मॉडल वाला ही 2-लीटर ट्विन-टर्बो डीजल इंजन (216पीएस/479एनएम), 4-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ दिया गया है। इसमें 2-लीटर डीजल इंजन (161पीएस/374एनएम) का ऑप्शन भी मिलता है जो रियर-व्हील-ड्राइव सेटअप में आता है। दोनों इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
कंपेरिजन
इस एसयूवी कार के स्पेशल एडिशन के कंपेरिजन में सीधे तौर पर कोई कार मौजूद नहीं है, वहीं ग्लोस्टर का मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, जीप मेरिडियन और स्कोडा कोडिएक से है।
एमजी मोटर ग्लोस्टर ब्लैक स्टॉर्म के साथ ‘माय एमजी शिल्ड’ प्रोग्राम की पेशकश भी कर रही है। ग्राहक इस कार पर 3+3+3 पैकेज भी ले सकते हैं, जिसमें 3 साल/अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी, तीन साल का रोड साइड असिस्टेंस और 3 लैबर-फ्री सर्विस शामिल है।
यह भी देखेंः एमजी ग्लोस्टर ऑन रोड प्राइस