• English
  • Login / Register

एमजी जेडएस ईवी ने 10,000 यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा किया पार

प्रकाशित: मई 25, 2023 11:55 am । स्तुतिएमजी जेडएस ईवी

  • 813 Views
  • Write a कमेंट

एमजी ने जेडएस इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारत में 2020 के शुरुआत में लॉन्च किया था और इसे एक बड़ा अपडेट मिल चुका है

MG ZS EV

एमजी जेडएस ईवी ने भारत में 10,000 यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। यह भारत की पॉपुलर प्रीमियम कॉम्पेक्ट इलेक्ट्रिक कार है। सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई कोना इलेक्ट्रिक से है। इसे टाटा नेक्सन ईवी से ऊपर पोज़िशन किया गया है। भारत में इसे 2020 में लॉन्च किया गया था और इसे पहला अपडेट 2022 के शुरुआत में मिला था।

बैटरी पैक, रेंज व चार्जिंग 

MG ZS EV charging port

एमजी जेडएस ईवी में 50.3 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो 177 पीएस की पावर और 280 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। कंपनी का दावा है कि यह गाड़ी इस बड़े बैटरी पैक के साथ 461 किलोमीटर की रेंज तय करती है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार को सबसे पहले 44.5 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ पेश किया था। इस बैटरी पैक के साथ यह कार फुल चार्ज में 340 किलोमीटर की रेंज देती है। यह गाड़ी 0 से 100 किमी/घंटे की रफ्तार को 8.5 सेकंड में पकड़ लेती है। 

7.4 किलोवॉट एसी चार्जर के जरिये इसकी बैटरी 8.5 से 9 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है, जबकि 50 किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जर के जरिए इसे 0 से 80 प्रतिशत चार्ज होने में एक घंटे का समय लगता है। 

यह इलेक्ट्रिक कार कई सारे चार्जिंग ऑप्शंस सपोर्ट करती है जिनमें डीसी सुपर-फ़ास्ट चार्जर, एसी फास्ट चार्जर, एमजी डीलरशिप्स पर इंस्टॉल एसी फ़ास्ट चार्जर, पोर्टेबल चार्जर, 24x7 आरएस ( मोबाइल चार्जिंग स्पोर्ट के लिए) शामिल है। 

लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस 

MG ZS EV cabin

इस इलेक्ट्रिक कार में 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ और पावर्ड ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और वायरलैस फोन चार्जर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: एमजी मोटर इंडिया ने अगले 5 साल का रोडमैप किया तैयार, इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने पर रखेगी कंपनी सबसे ज्यादा फोकस

यह गाड़ी दो वेरिएंट्स एक्साइट और एक्सक्लूसिव में उपलब्ध है। भारत में इसकी कीमत 23.38 लाख रुपए से 27.30 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

यह भी देखेंः एमजी जेडएस ईवी ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

एमजी जेडएस ईवी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on एमजी जेडएस ईवी

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience