• English
  • Login / Register

एमजी ग्लोस्टर डेजर्ट स्टॉर्म एडिशन का टीजर हुआ जारी

संशोधित: जून 04, 2024 01:54 pm | सोनू | एमजी ग्लॉस्टर

  • 161 Views
  • Write a कमेंट

MG Gloster Desert Storm

एमजी मोटर ने अपनी फ्लैगशिप एसयूवी ग्लोस्टर का एक नया टीजर जारी किया है। हालांकि यह टीजर इसके फेसलिफ्ट वर्जन का नहीं है, बल्कि यह एमजी ग्लोस्टर के स्पेशल डेजर्ट स्टॉर्म एडिशन का है। इस स्पेशल एडिशन मॉडल में क्या कुछ मिलेगा खास, जानेंगे आगेः

A post shared by CarDekho India (@cardekhoindia)

एक्सटीरियर

जब एमजी ने ग्लोस्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन को पेश किया था, तो इसमें डार्क थीम बैजिंग, ब्लैक अलॉय व्हील, रेड असेंट के साथ ब्लैक कलर, और ब्लैक ग्रिल दी गई थी। नए टीजर में ग्लोस्टर को मिट्टी के कवर किया हुआ दिखाया गया है, इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे डेजर्ट स्टॉर्म एडिशन नाम दिया जा सकता है। उम्मीद है कि कंपनी इसे बेज कलर एक्सटीरियर में पेश करेगी, और इसमें अतिरिक्त क्लेडिंग और वेरिएंट स्पेसिफिक बैजिंग दी जा सकती है। हम इस वेरिएंट में 19 इंच अलॉय व्हील देखना चाहेंगे, लेकिन ऐसा होने की उम्मीद नहीं है।

केबिन

एमजी ग्लोस्टर ब्लैकस्टॉर्क एडिशन की तरह ग्लोस्टर डेजर्ट स्टॉर्म में भी वेरिएंट स्पेसिफिक केबिन थीम दी जा सकती है। ऐसे में इसमें बेज इंटीरियर के साथ डैशबोर्ड और सीट हेडरेस्ट पर स्पेशल ब्रांडिंग मिल सकती है। ग्लोस्टर डेजर्ट स्टॉर्म एडिशन इस एसयूवी के टॉप मॉडल सेव्वी पर बेस्ड हो सकता है और इसमें इस वेरिएंट वाले फीचर के अलावा कोई अतिरिक्त फीचर मिलने की उम्मीद नहीं है।

MG Gloster Desert Storm

ग्लोस्टर टॉप मॉडल में प्रीमियम लेदरेट अपहोल्स्ट्री, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड ड्राइवर सीट के साथ पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट, 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर मिलते हैं। इसमें लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, और लैन असिस्ट के साथ 360 डिग्री व्यू कैमरा भी मिलता है।

इंजन और ट्रांसमिशन

MG Gloster Desert Storm

एमजी ग्लोस्टर डेजर्ट स्टॉर्म एडिशन में रेगुलर मॉडल वाला पावरफुल 2-लीटर ट्विन-टर्बो डीजल इंजन दिया जाएगा, जो 215 पीएस की पावर और 478.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा। इसे केवल ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ पेश किया जा सकता है, जिसमें अलग टेरेन मोड दिए जाएंगे। वहीं रेगुलर ग्लोस्टर के रियर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट में दिया गया 2-लीटर डीजल इंजन 161 पीएस की पावर और 373.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें भी 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

संभावित प्राइस और कंपेरिजन

एमजी ग्लोस्टर डेजर्ट स्टॉर्म एडिशन की कीमत स्टैंडर्ड मॉडल से थोड़ी ज्यादा हो सकती है। इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, जीप मेरिडियन और स्कोडा कोडिएक से रहेगा।

यह भी देखेंः एमजी ग्लोस्टर ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

एमजी ग्लॉस्टर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience