एमजी कॉमेट ईवी ब्लैकस्टॉर्म एडिशन का टीजर हुआ जारी, एक्सटीरियर डिजाइन में ब्लैक कलर के साथ रेड एक्सेंट आए नजर
ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर और इंटीरियर थीम जैसे बदलावों को छोड़कर इसकी मैकेनिकल और फीचर लिस्ट रेगुलर मॉडल के जैसे होने की उम्मीद है
-
टीजर में रेड एक्सेंट के साथ ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर थीम नजर आई है।
-
इसमें अलॉय व्हील्स और फ्रंट बंपर पर रेड एक्सेंट दिए गए हैं, जबकि हुड पर 'मॉरिस गैरेज' लेटरिंग दी गई है।
-
इसकी इंटीरियर डिजाइन से पर्दा उठना फिलहाल बाकी है, उम्मीद है कि इसमें कंपनी के दूसरे ब्लैकस्टॉर्म एडिशन की तरह ऑल-ब्लैक कलर थीम दी जा सकती है।
-
इसमें रेगुलर मॉडल की तरह ड्यूल 10.25-इंच स्क्रीन और मैनुअल एसी दिया जा सकता है।
-
इसमें रेगुलर कॉमेट ईवी की तरह 17.3 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ रियर-एक्सेल माउंटेड मोटर (42 पीएस/110 एनएम) दी जाएगी।
-
रेगुलर मॉडल के मुकाबले इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा रखी जा सकती है।
अब तक एमजी हेक्टर, एमजी ग्लॉस्टर और एमजी एस्टर के ब्लैकस्टॉर्म एडिशन उतारे जा चुके हैं जिसमें ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन के साथ रेड एक्सेंट दिए गए हैं। कुछ दिनों पहले हमें जानकारी मिली थी कि एमजी कॉमेट ईवी का स्पेशल ब्लैकस्टॉर्म एडिशन भी लॉन्च किया जाएगा। अब कंपनी ने कॉमेट ब्लैकस्टॉर्म एडिशन का नया टीजर पहली बार जारी कर दिया है।
A post shared by Morris Garages India (@mgmotorin)
एमजी इंडिया द्वारा जारी किए गए टीजर में क्या कुछ आया है नजर जानेंगे इसके बारे में आगे :-
टीजर में क्या कुछ देखने को मिला है?
सामने आए नए टीजर वीडियो में एमजी कॉमेट ब्लैकस्टॉर्म एडिशन में ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर कलर थीम के साथ रेड एक्सेंट दिए गए हैं। इसमें हुड और बंपर के निचले हिस्से पर 'मॉरिस गैरेज' बैजिंग दी गई है। इसमें ऑल-ब्लैक कवर के साथ स्टील व्हील्स दिए गए हैं जिस पर रेड स्टार जैसा पैटर्न मिलता है।
एमजी कॉमेट ब्लैकस्टॉर्म एडिशन में रेगुलर मॉडल की तरह कनेक्टेड एलईडी डीआरएल्स और इल्युमिनेटेड एमजी लोगो भी नजर आया है। इसकी रियर डिजाइन फिलहाल सामने आनी बाकी है। अनुमान है कि इसमें पीछे की तरफ कॉमेट बैजिंग समेत कई रेड एलिमेंट दिए जा सकते हैं।
इंटीरियर में होने वाले बदलाव
कंपनी ने इस गाड़ी के इंटीरियर की तस्वीरें फिलहाल साझा नहीं की है, लेकिन अनुमान है कि कॉमेट ब्लैकस्टॉर्म एडिशन में ऑल-ब्लैक कलर थीम के साथ ब्लैक सीट अपहोल्स्ट्री दी जा सकती है। हालांकि, इसका केबिन लेआउट रेगुलर कॉमेट से काफी हद तक मिलता जुलता हो सकता है।
यह भी पढ़ें : एमजी विंडसर ईवी में कितनी मिलती है स्टोरेज स्पेस? वीडियो में देखें
फीचर व सेफ्टी
कॉमेट ईवी के ऑल-ब्लैक एडिशन में रेगुलर कॉमेट वाले फीचर 10.25-इंच टचस्क्रीन, 10.25-इंच ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, और मैनुअल एसी दिए जा सकते हैं। इस गाड़ी में दो स्पीकर, इलेक्ट्रिक फोल्डेबल ओआरवीएम्स और कीलेस एंट्री जैसे फीचर भी दिए जा सकते हैं।
सेफ्टी के लिए इसमें दो एयरबैग (स्टैंडर्ड), एबीएस के साथ ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल-होल्ड असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और सेंसर के साथ रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं
एमजी कॉमेट ईवी ब्लैकस्टॉर्म एडिशन की पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किए जाएंगे। इसमें 17.3 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ रियर-एक्सेल माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर दी जाएगी जो 42 पीएस की पावर और 110 एनएम का टॉर्क देती है। इसकी एआरएआई सर्टिफाइड रेंज 230 किलोमीटर है।
प्राइस व कंपेरिजन
एमजी कॉमेट ब्लैकस्टॉर्म एडिशन की कीमत रेगुलर मॉडल के मुकाबले थोड़ी ज्यादा रखी जा सकती है। वर्तमान में एमजी कॉमेट ईवी की प्राइस 7 लाख रुपये से 9.84 लाख रुपये के बीच है। यदि आप एमजी कॉमेट के साथ बैटरी सब्सक्रिप्शन प्लान चुनते हैं तो इसकी कीमत 5 लाख रुपये से 7.66 लाख रुपये के बीच जा सकती है। हालांकि, ऐसे सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ आपको बैटरी सब्सक्रिप्शन कॉस्ट के रूप में एमजी को 2.5 रुपये प्रति किमी का भुगतान करना होगा। एमजी कॉमेट ईवी का सीधा मुकाबला किसी से भी नहीं है, लेकिन यह गाड़ी टाटा टियागो ईवी और सिट्रोएन ईसी3 के मुकाबले ज्यादा अफोर्डेबल ऑप्शन है।
सभी कीमतें एक्स-शोरूम पैन इंडिया के अनुसार है।