एमजी एस्टर, हेक्टर, कॉमेट ईवी और जेडएस ईवी का 100-ईयर एडिशन लॉन्च
प्रकाशित: मई 10, 2024 05:59 pm । सोनू । एमजी हेक्टर
- 1.7K Views
- Write a कमेंट
एमजी मोटर ने एस्टर, हेक्टर, हेक्टर प्लस, कॉमेट ईवी और जेडएस ईवी का नया स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है, जिसे 100-ईयर लिमिटेड एडिशन नाम से पेश किया गया है। इन स्पेशल वर्जन को एमजी के 100 साल पूरे होने के मौके पर उतारा गया है। यहां देखिए इन स्पेशल एडिशन की प्राइस और जानिए क्या कुछ मिलता है इनमें खासः
प्राइस
मॉडल |
वेरिएंट |
स्पेशल एडिशन |
स्टैंडर्ड वेरिएंट |
अंतर |
एमजी एस्टर |
शार्प प्रो 1.5 पेट्रोल एमटी |
14.81 लाख रुपये |
14.61 लाख रुपये |
+ 20,000 रुपये |
शार्प प्रो 1.5 पेट्रोल सीवीटी |
16.08 लाख रुपये |
15.88 लाख रुपये |
+ 20,000 रुपये |
|
एमजी हेक्टर |
शार्प प्रो पेट्रोल सीवीटी 5 सीटर |
21.20 लाख रुपये |
21 लाख रुपये |
+ 20,000 रुपये |
शार्प प्रो पेट्रोल सीवीटी 7 सीटर |
21.93 लाख रुपये |
21.73 लाख रुपये |
+ 20,000 रुपये |
|
एमजी कॉमेट ईवी |
एक्सक्लूसिव एफसी |
9.40 लाख रुपये |
9.24 लाख रुपये |
+ 16,000 रुपये |
एमजी जेडएस ईवी |
एक्सक्लूसिव प्लस |
24.18 लाख रुपये |
23.98 लाख रुपये |
+ 20,000 रुपये |
एस्टर, हेक्टर और जेडएस ईवी का स्पेशल एडिशन मिड वेरिएंट पर बेस्ड है, जबकि कॉमेट ईवी का स्पेशल एडिशन टॉप मॉडल एक्सक्लूसिव एफसी पर बेस्ड है। एमजी एस्टर एसयूवी के स्पेशल एडिशन को मैनुअल और सीवीटी दोनों वेरिएंट में पेश किया है।
यह भी पढ़ें: एमजी कॉमेट ईवी में कैसे फिट किए जा सकते हैं 5 बैग, देखिए वीडियो
हेक्टर स्पेशल एडिशन को 5 और 7 सीटर (हेक्टर प्लस) दोनों कॉन्फिगरेशन में पेश किया है, और इसमें पेट्रोल व डीजल दोनों इंजन ऑप्शन मिलते हैं। हालांकि हेक्टर और हेक्टर प्लस में इस स्पेशल एडिशन में पेट्रोल मैनुअल पावरट्रेन की चॉइस नहीं दी गई है। वहीं एमजी ने डीजल वेरिएंट्स की कीमत का अभी तक खुलासा नहीं किया है।
ये बदलाव आएंगे नजर
सभी एमजी मॉडल के इस स्पेशल एडिशन में एक जैसे कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं। इनके एक्सटीरियर को ‘एवरग्रीन’ शेड में रखा गया है जो एमजी के रेसिंग ग्रीन कलर से इंस्पायर्ड है और इनमें ब्लैक रूफ व अन्य ब्लैक एलिमेंट्स दिए गए हैं। इनमें बाहर की तरफ क्रोम एलिमेंट्स को कम किया गया है और इन्हें ब्लैक और डार्क क्रोम एलिमेंट्स से रिप्लेस किया गया है। सभी मॉडल में टेलगेट पर ‘100-ईयर एडिशन’ बैजिंग भी दी गई है।
इन स्पेशल एडिशन का केबिन ऑल-ब्लैक कलर में रखा गया है, जिनमें ब्लैक डैशबोर्ड, ग्रीन और ब्लैक अपहोल्स्ट्री, और फ्रंट हेडरेस्ट पर ‘100-ईयर एडिशन’ बैजिंग शामिल है। इसके अलावा इन स्पेशल एडिशन का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी ‘एवरग्रीन’ कलर थीम में है।
अन्य स्पेशल एडिशन
एमजी कारों का यह एकमात्र स्पेशल एडिशन नहीं है। एमजी ने एस्टर, हेक्टर और ग्लोस्टर के ‘ब्लैकस्टॉर्म’ एडिशन भी मार्केट में उतार रखे हैं, जिनमें ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर व इंटीरियर के साथ रेड इनसर्ट दिए गए हैं। हालांकि ये स्पेशल एडिशन 100-ईयर एडिशन की तरह ज्यादा अलग नजर नहीं आते हैं।
यह भी देखेंः एमजी हेक्टर ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful