• English
  • Login / Register

मारूति लाई फ्रीडम सर्विस कैंप

प्रकाशित: अगस्त 16, 2018 01:38 pm । jagdev

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

Maruti’s Freedom Service Camp Underway; Offers On Accessories, Spare Parts & More

मारूति सुज़ुकी ने अपने ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देने के उद्देश्य से फ्रीडम सर्विस कैंप आयोजित किया है। यह सर्विस कैंप 10 अगस्त से शुरू हो चुका है जो अगस्त के आखिर तक चलेगा। इस में अतिरिक्त वारंटी, कार के पार्ट्स, एक्सेसरीज और लैबर चार्ज पर कंपनी आकर्षक ऑफर दे रही है।

Maruti’s Freedom Service Camp Underway; Offers On Accessories, Spare Parts & More

कंपनी ने अभी तक यह जानकारी साफ तौर पर नहीं दी है कि इस कैंप में किस सर्विस पर कितना फायदा मिलेगा। ऐसे में पाठकों को राय दी जाती है कि वे कार को सर्विस पर देने से पहले से कंपनी के डीलरशिप से इसकी पूरी जानकारी प्राप्त कर लें। यह सर्विस कैंप मारूति के सभी ऑथोराइल्ड डीलरशिप पर आयोजित किया जा रहा है।

मारूति की नई कार खरीदने की योजना बना रहे लोगों के लिए भी अगस्त महीना बेहतर साबित हो सकता है। इसी महीने की 20 तारीख को कंपनी सियाज़ का फेसलिफ्ट अवतार लॉन्च करने वाली है। कंपनी इन दिनों दूसरी जनरेशन की अर्टिगा पर भी काम रही है। नई अर्टिगा को दिवाली के आसपास लॉन्च किया जाएगा। सूत्रों से पता चला है कि कंपनी जल्द ही नई जनरेशन की वैगन-आर भी लाने वाली है। चर्चाएं हैं कि नई वैगन-आर को 2019 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जाएगा।

यह भी पढें : मारूति स्विफ्ट की तुलना डिजायर से

Maruti’s Freedom Service Camp Underway; Offers On Accessories, Spare Parts & More

मारूति सुज़ुकी ने अपने ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देने के उद्देश्य से फ्रीडम सर्विस कैंप आयोजित किया है। यह सर्विस कैंप 10 अगस्त से शुरू हो चुका है जो अगस्त के आखिर तक चलेगा। इस में अतिरिक्त वारंटी, कार के पार्ट्स, एक्सेसरीज और लैबर चार्ज पर कंपनी आकर्षक ऑफर दे रही है।

Maruti’s Freedom Service Camp Underway; Offers On Accessories, Spare Parts & More

कंपनी ने अभी तक यह जानकारी साफ तौर पर नहीं दी है कि इस कैंप में किस सर्विस पर कितना फायदा मिलेगा। ऐसे में पाठकों को राय दी जाती है कि वे कार को सर्विस पर देने से पहले से कंपनी के डीलरशिप से इसकी पूरी जानकारी प्राप्त कर लें। यह सर्विस कैंप मारूति के सभी ऑथोराइल्ड डीलरशिप पर आयोजित किया जा रहा है।

मारूति की नई कार खरीदने की योजना बना रहे लोगों के लिए भी अगस्त महीना बेहतर साबित हो सकता है। इसी महीने की 20 तारीख को कंपनी सियाज़ का फेसलिफ्ट अवतार लॉन्च करने वाली है। कंपनी इन दिनों दूसरी जनरेशन की अर्टिगा पर भी काम रही है। नई अर्टिगा को दिवाली के आसपास लॉन्च किया जाएगा। सूत्रों से पता चला है कि कंपनी जल्द ही नई जनरेशन की वैगन-आर भी लाने वाली है। चर्चाएं हैं कि नई वैगन-आर को 2019 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जाएगा।

यह भी पढें : मारूति स्विफ्ट की तुलना डिजायर से

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience