• English
  • Login / Register

मारूति स्विफ्ट की तुलना डिजायर से

प्रकाशित: अगस्त 10, 2018 04:29 pm । dhruv attriमारुति स्विफ्ट 2014-2021

  • 26 Views
  • Write a कमेंट

Clash Of Segments: Maruti Swift vs Maruti Dzire - Which Car To Buy?

मारूति की स्विफ्ट हैचबैक और डिजायर सेडान दोनों ही ग्राहकों की पसंदीदा कारें हैं। आकर्षक डिजायन, दमदार फीचर और आक्रामक कीमत की बदौलत लोगों ने इन्हें हाथों-हाथ लिया है। इसी साल कंपनी ने इन दोनों कारों के नए अवतार पेश किए हैं। कीमत के मोर्चें पर इनके कई वेरिएंट आसपास है, ऐसे में कई ग्राहक कंफ्यूज हैं कि इन में कौन सी कार को चुना जाए। यहां हमने कीमत और फीचर के मोर्चे पर मारूति स्विफ्ट और डिजायर के वेरिएंट की तुलना की है, तो क्या रहे इस तुलना के नतीजे जानेंगे यहां...

कद-काठी

Clash Of Segments: Maruti Swift vs Maruti Dzire - Which Car To Buy?

मारूति डिजायर एल Vs स्विफ्ट वी

  पेट्रोल डीज़ल
मारूति डिजायर 5.56 लाख रूपए 6.56 लाख रूपए
मारूति स्विफ्ट 5.87 लाख रूपए 6.87 लाख रूपए

कॉमन फीचर: आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट, एबीएस, ईबीडी, ड्यूल एयरबैग, सीट बेल्ट, प्रीटेंशनर, ड्यूल-टोन इंटीरियर, ऊपर-नीचे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग, गियर शिफ्ट इंडिकेटर, फ्रंट एक्सेसरी सॉकेट और एंटीना

मारूति डिजायर के अतिरिक्त फीचर: दरवाजों पर बोटल होल्डर

मारूति स्विफ्ट के अतिरिक्त फीचर: बॉडी कलर और इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल बाहरी शीशे (टर्न इंडिकेटर क साथ), व्हील कवर, इलेक्ट्रॉमैगनेटिक ट्रंक ओपनर, रिमोट की-लैस एंट्री, सेंट्रल लॉकिंग, ऑल पावर विंडो, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, एडजस्टेबल फ्रंट हैडरेस्ट, फ्रंट डोर आर्मरेस्ट, दोनों तरफ सन वाइजर, स्पीड-सेंसिंग डोर लॉक, डे-नाइट आईआरवीएम, सिक्योरिटी अलार्म सिस्टम, टैकोमीटर, ऑडियो प्लेयर, फोर-डोर स्पीकर और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स

Clash Of Segments: Maruti Swift vs Maruti Dzire - Which Car To Buy?

मारूति डिजायर वी Vs स्विफ्ट जेड

  पेट्रोल डीज़ल
मारूति डिजायर (एमटी/एएमटी) 6.44 लाख/6.91 लाख रूपए 7.44 लाख/7.91 लाख रूपए
मारूति स्विफ्ट (एमटी/एएमटी) 6.49 लाख/6.96 लाख रूपए 7.49 लाख/7.96 लाख रूपए

कॉमन फीचर: बॉडी कलर बंपर, डोर हैंडल, बाहरी शीशों पर टर्न इंडिकेटर, सिक्योरिटी अलार्म, स्पीड सेंसिंटिव डोर लॉक, डे-नाइट आईआरवीएम, टैकोमीटर, ऑडियो रिमोट कंट्रोल, फोर डोर स्पीकर, ऑडियो यूनिट, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, की-लैस एंट्री, इलेक्ट्रॉमैगनेटिक ट्रंक, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, फ्रंट सन वाइजर, इलेक्ट्रॉमैगनेटिक बैक डोर/ट्रंक ओपनर और ड्राइवर साइड वन-टच विंडो डाउन

मारूति डिजायर के अतिरिक्त फीचर: फ्रंट ग्रिल पर क्रोम फिनिशिंग, बर्ल वुड और क्रोम कोम्बिनेशन वाला केबिन, रियर आर्मरेस्ट (कप होल्डर्स के साथ), रियर एसी वेंट, एक्सेसरी सॉकेट और बूट लैंप

मारूति स्विफ्ट के अतिरिक्त फीचर: 15 इंच अलॉय व्हील, इलेक्ट्रिक रिट्रेक्टेबल बाहरी शीशे, रिवर्स पार्किंग सेंसर, फ्रंट फॉग लैंप्स, लैदर वाला स्टीयरिंग, ड्राइवर विंडो पिंच गार्ड और ऑटो अप फंक्शन, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, ट्विटर्स, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और रियर डिफॉगर

Clash Of Segments: Maruti Swift vs Maruti Dzire - Which Car To Buy?

मारूति डिजायर जेड Vs स्विफ्ट जेड प्लस

  पेट्रोल डीज़ल
मारूति डिजायर (एमटी/एएमटी) 7.06 लाख/7.53 लाख रूपए 8.06 लाख/8.53 लाख रूपए
मारूति स्विफ्ट (एमटी/एएमटी) 7.29 लाख/7.76 लाख रूपए 8.29 लाख/8.76 लाख रूपए

कॉमन फीचर: 15 इंच अलॉय व्हील, फ्रंट फॉग लैंप्स, इलेक्ट्रिक रिट्रेक्टेबल बाहरी शीशे, रिवर्स पार्किंग सेंसर, ड्राइवर विंडो पिंच गार्ड और ऑटो अप फंक्शन, पुश स्टार्ट-स्टॉप बटन, ट्विटर्स, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और रियर डिफॉगर

मारूति डिजायर के अतिरिक्त फीचर: क्रोम विंडो लाइनर स्ट्रिप

मारूति स्विफ्ट के अतिरिफक्त फीचर: दरवाजों पर सिल्वर असेंट, ऑटो प्रोजेक्टर एलईडी हैडलैंप्स, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें, रिवर्स पार्किंग कैमरा और 7.0 इंच स्मार्टप्ले इंफोटेंमेंट सिस्टम

मारूति डिजायर जेड प्लस Vs स्विफ्ट जेड प्लस

  पेट्रोल डीज़ल
मारूति डिजायर (एमटी/एएमटी) 7.96 लाख/8.43 लाख रूपए 8.96 लाख/9.43 लाख रूपए
मारूति स्विफ्ट (एमटी/एएमटी) 7.29 लाख/7.76 लाख रूपए 8.29 लाख/8.76 लाख रूपए

कॉमन फीचर: एंड्रॉयड ऑटो, एपल कारप्ले और रिवर्स पार्किंग कैमरा सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच इंफोटेंमेंट सिस्टम, ऑटो एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप्स और 15 इंच अलॉय व्हील

मारूति डिजायर को खरीदने की वजह

  • बड़ा बूट: मारूति डिजायर में बड़ा बूट (डिकी) दी गई है। इस में आप ट्रिप के दौरान पूरी फैमिली का सामान रखकर ले जा सकते हैं।
  • पीछे की तरह कंफर्टेबल सीटें: डिजायर की पीछे वाली सीटें भी स्विफ्ट की तुलना में ज्यादा कंफर्टेबल है। इस में रियर आर्मरेस्ट ओर रियर एसी वेंट भी दिए गए हैं, जो राइडिंग को आरामदायक बनाते हैं।

मारूति स्विफ्ट को खरीदने की वजह

  • कॉम्पैक्ट कार: मारूति स्विफ्ट एक कॉम्पैक्ट कार है। रोजाना इस्तेमाल के हिसाब से यह काफी बेहतर है। साइज में छोटी होने की वजह से इसे सिटी में चलाना आसान है।
  • फन-टू-ड्राइव: फन-टू-ड्राइव के हिसाब से भी मारूति स्विफ्ट बेहतर है।

यह भी पढें : मारूति स्विफ्ट जेडप्लस एएमटी लॉन्च

was this article helpful ?

Write your Comment on Maruti स्विफ्ट 2014-2021

और देखें on मारुति स्विफ्ट 2014-2021

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience