Cardekho.com

मारुति एक्सएल6 सीएनजी फोटो गैलरीः जानिए इस कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर में क्या मिलेगा खास

संशोधित: नवंबर 19, 2022 02:43 pm | सोनू
1349 Views

एक्सएल6 नेक्सा आउटलेट पर बिकने वाली कार है, जिसमें बलनो के साथ ही सीएनजी का ऑप्शन शामिल किया गया है।

Maruti XL6 CNG

मारुति ने हाल ही में अर्टिगा बेस्ड 6-सीटर एमपीवी एक्सएल6 में सीएनजी का ऑप्शन शामिल किया है। यह नेक्सा आउटलेट की कार है।

Maruti XL6 CNG Front

एक्सएल6 के जेटा वेरिएंट में सीएनजी का ऑप्शन शामिल किया गया है जिसकी प्राइस 12.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। इसकी डिलीवरी शुरू हो चुकी है। यहां हम तस्वीरों के जरिये जानेंगे एक्सएल6 सीएनजी में क्या कुछ मिलता है खासः

एक्सएल6 एक फीचर लोडेड और प्रीमियम मॉडल है। इसके जेटा वेरिएंट में क्वाड चेंबर एलईडी रिफ्लेक्टर हेडलैंप्स, एलईडी डीआरएल, भारी मात्रा में क्रोम का इस्तेमाल, 16 इंच अलॉय व्हील और ओआरवीएम पर टर्न इंडिकेटर्स जैसे फीचर एलिमेंट दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: मारुति ऑल्टो के10 सीएनजी मॉडल भारत में लॉन्च, जानिए कीमत

पीछे से भी ये कार काफी प्रीमियम नजर आती है। इसमें विंडस्क्रीन के नीचे ब्लैक एप्लिक और स्मोक्ड एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं। सीएनजी वेरिएंट इसके बेस मॉडल पर बेस्ड है, ऐसे में इसमें रूफ-इंटीग्रेटेड रियर स्पॉइलर दिया गया है जो इसके टॉप मॉडल में मिलता है। इसके सीएनजी वर्जन के एक्सटीरियर में रियर विंडस्क्रीन पर सीएनजी स्टीकर के अलावा और कोई विजुअल अपडेट नहीं हुआ है।

सीएनजी मॉडल के बूट में सीएनजी सिलेंडर फिट किया गया है। इसमें 60 लीटर (वाटर कैपेसिटी) सीएनजी टैंक दिया गया है। इसमें रेगुलर पेट्रोल मॉडल के कंपेरिजन में थोड़ा कम बूट स्पेस मिलता है।

अगर आप कार की थर्ड रो सीट का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो इसे 50ः50 अनुपात में स्प्लिट कर सकते हैं। इससे एक्सएल6 सीएनजी में आपको लगेज के लिए ज्यादा स्पेस मिल जाता है।

इसकी थर्ड रो में रेगुलर एक्सएल6 पेट्रोल वेरिएंट जितना ही स्पेस मिलता है। इसमें कबी हॉल में 12वॉट पावर आउटलेट दिया गया है। इसकी सेकंड रो सीट को आगे और पीछे की तरफ पुश किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: जल्द मारुति ग्रैंड विटारा के सीएनजी वेरिएंट हो सकते हैं लॉन्च

एक्सएल6 सीएनजी में रेगुलर जेटा वेरिएंट वाले 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और टेलिफोनी कंट्रोल्स, क्रूज कंट्रोल और रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें कुछ सीएनजी स्पेसिफिक अपडेट भी हुए हैं जिनमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में डेडिकेटेड सीएनजी फ्यूल गेज और पेनल में स्टीयरिंग कॉलम के राइट साइड में फ्यूल स्विच दिया गया है।

यह भी पढ़ें: भारत में 10 लाख रुपये के बजट में उपलब्ध टॉप 10 सीएनजी कार

एक्सएल6 सीएनजी में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। सीएनजी मोड में इसका पावर आउटपुट 88पीएस और 121.5एनएम है। इसमें केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है और इसका सर्टिफाइड माइलेज 26.32 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है। इसके सीएनजी वर्जन का माइलेज रेगुलर पेट्रोल-मैनुअल जेटा वेरिएंट से 95,000 रुपये ज्यादा है।

यह भी देखेंः मारुति एक्सएल6 ऑन रोड प्राइस

Share via

मारुति एक्सएल6 पर अपना कमेंट लिखें

u
user
Nov 29, 2022, 12:02:24 AM

Very informative article

u
user
Nov 21, 2022, 2:06:24 PM

I have new XL6 ZETA car October 2022 how to I will install cng kit in my car

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

संबंधित समाचार

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत