• English
  • Login / Register

मारुति ऑल्टो के10 सीएनजी मॉडल भारत में लॉन्च, जानिए कीमत

प्रकाशित: नवंबर 18, 2022 07:30 pm । भानुमारुति ऑल्टो के10

  • 1.8K Views
  • Write a कमेंट

Maruti Alto K10 CNG

  • 5.95 लाख रुपये रखी गई है मारुति ऑल्टो के10 सीएनजी की कीमत जो रेगुलर पेट्रोल मॉडल से 95,000 रुपये है ज्यादा
  • मारुति की ग्यारहवी सीएनजी कार है ये 
  • 1-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है इसके सीएनजी वर्जन में जिसका पावर आउटपुट है 57 पीएस और 82.1 एनएम और 33.85 किलोमीटर/किलोग्राम है फ्यूल एफिशिएंसी
  • सीएनजी किट के एक्सट्रा वजन को सपोर्ट करने के रीट्यून्ड सस्पेंशन दिया गया है इसमें 
  • पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट वाले ही फीचर्स दिए गए हैं इसमें 

बलेनो और एक्सएल6 सीएनजी को पेश करने के बाद अब मारुति ने नई ऑल्टो के10 के सीएनजी वर्जन को लॉन्च कर दिया है। ये मारुति के कार लाइनअप की ग्यारहवी सीएनजी कार है। 

वेरिएंट्स और प्राइस

मारुति ने मिड वेरिएंट वीएक्सआई  के साथ सीएनजी का ऑप्शन रखा है। स्टैंडर्ड पेट्रोल मॉडल के मुकाबले कितनी ज्यादा रखी गई है सीएनजी किट वाली मारुति ऑल्टो के10 की कीमत ये आप जानेंगे आगे:

वेरिएंट

सीएनजी प्राइस

स्टैंडर्ड वेरिएंट प्राइस

कीमत में अंतर

वीएक्सआई

5.95 लाख रुपये

5 लाख रुपये

+95,000 रुपये

ऊपर दी गई टेबल पर गौर करें तो रेगुलर पेट्रोल वर्जन के मुकाबले इसके सीएनजी वेरिएंट की कीमत 95,000 रुपये ज्यादा रखी गई है। 

पावरट्रेन

Maruti Alto K10 petrol engine

ऑल्टो के10 सीएनजी में स्टैंडर्ड मॉडल वाला 1 लीटर ड्युअल जेट पेट्रोल इंजन दिया गया है, मगर ये इसमें 57 पीएस की पावर और 82.1 एनएम का टॉर्क डिलीवर करेगा। इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है और कंपनी का दावा है कि मारुति ऑल्टो के10 सीएनजी कार 33.85 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी। 

यह भी पढ़ें: भारत में 10 लाख रुपये के बजट में उपलब्ध टॉप 10 सीएनजी कार

अन्य बदलाव और फीचर्स 

Maruti Alto K10

ऑल्टो के10 सीएनजी में टैंक के एक्स्ट्रा वजन को सर्पोट करने और राइड एवं हैंडलिंग क्वालिटी में सुधार करने के लिए रीट्यूंड सस्पेंशन दिए गए हैं। इसके अलावा इस हैचबैक में और कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस कार में रेगुलर पेट्रोल मैनुअल मॉडल वाले ही फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: मारुति एरीना कारों पर मिल रहा 4 महीने का वेटिंग पीरियड, देखिए प्रमुख शहरों की स्थिति

इन कारों से है मुकाबला

Maruti Alto K10 rear

ऑल्टो के10 सीएनजी का सीधे तौर पर तो मुकाबला किसी कार से नहीं है, मगर ये मारुति की ही एस-प्रेसो सीएनजी को ही कड़ी टक्कर देगी जिसकी कीमत 5.90 लाख रुपये है। 

यह भी देखें: मारुति ऑल्टो के10 ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

मारुति ऑल्टो के10 पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience