मारुति ने किया वैगन-आर के 1.0-लीटर इंजन को बीएस6 नॉर्म्स पर अपडेट
प्रकाशित: नवंबर 20, 2019 05:22 pm । nikhil । मारुति वैगन आर 2013-2022
- 999 Views
- Write a कमेंट
- इस अपडेट के बाद वैगनआर के दोनों इंजन अब बीएस6 नॉर्म्स का पालन कर रहे है।
- बीएस6 मानकों पर अपडेट के चलते इस इंजन के माइलेज में भी कमी आई है।
- कंपनी ने इसकी कीमतों में भी 8,000 रुपये की वृद्धि की है।
मारुति सुजुकी ने जून माह में वैगन-आर के 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन को अपकमिंग बीएस6 उत्सर्जन मानकों पर अपडेट किया था। अब कंपनी ने इसके 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन को भी बीएस4 से इन सख्त मानदंडों पर अपग्रेड कर दिया है।
जानकारी के लिए बता दें कि वैगन-आर के एलएक्सआई और वीएक्सआई वेरिएंट्स में इस 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है। बीएस6 नॉर्म्स पर अपडेट करने से इस इंजन के आउटपुट पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। यह अब भी 68 पीएस की अधिकतम पावर और 90 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। हालांकि, इंजन का माइलेज जरूर कम हुआ है। जहां बीएस4 मानकों पर यह इंजन 22.5 किमी/लीटर का माइलेज देता था, वहीं बीएस6 नॉर्म्स पर माइलेज घटकर 21.79 किमी/लीटर तक पहुंच गया है। इसके अलावा, इस अपडेट के चलते 1.0-लीटर इंजन वाले वेरिएंट्स की कीमतों में 8 हज़ार रुपये का इज़ाफ़ा भी किया गया है।
1.0-लीटर इंजन वाले वेरिएंट |
पुरानी प्राइस (बीएस4) |
नई प्राइस (बीएस6) |
अंतर |
एलएक्सआई |
4.34 लाख रुपये |
4.42 लाख रुपये |
8,000 रुपये |
एलएक्सआई (ओ) |
4.41 लाख रुपये |
4.49 लाख रुपये |
8,000 रुपये |
वीएक्सआई |
4.79 लाख रुपये |
4.87 लाख रुपये |
8,000 रुपये |
वीएक्सआई (ओ) |
4.86 लाख रुपये |
4.94 लाख रुपये |
8,000 रुपये |
इन नई रेट्स के अनुसार वैगनआर की शुरुआती कीमत अब बदलकर 4.42 लाख रुपये हो गई है जो टॉप वेरिएंट (1.2-लीटर जेडएक्सआई एएमटी) के लिए 5.91 लाख रुपये तक जाती है। वैगन-आर के एलएक्सआई और एलएक्सआई (ओ) वेरिएंट के साथ फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट का भी ऑप्शन मिलता है। इनकी कीमत क्रमशः 4.99 लाख रुपये और 5.06 लाख रुपये है।
बात की जाए फीचर्स की तो, कंपनी ने इंजन को अपडेट करने के अलावा 1.0-लीटर इंजन वाले वेरिएंट्स की फीचर लिस्ट में कोई बदलाव नहीं किया है। पहले की तरह इन वेरिएंट्स में अब भी ड्राइव साइड एयरबैग, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफाॅर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी), फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर्स और हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे बेसिक सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड मिलना जारी रहेंगे। वहीं, कम्फर्ट और एंटरटेनमेंट फीचर के तौर पर 1.0-लीटर वीएक्सआई वेरिएंट में इंटरनल एडजस्टेबल ओआरवीएम (आउटसाइड रियर व्यू मिरर), 2-डिन म्यूजिक सिस्टम, ब्लूटूथ, यूएसबी और ऑक्स कनेक्टिविटी , पावर विंडो, पावर स्टीयरिंग, मैनुअल एसी आदि खूबियां मिलती है।
साथ ही पढ़ें: टेस्टिंग के दौरान नज़र आई मारुति अर्टिगा बीएस6 डीज़ल