टेस्टिंग के दौरान नज़र आई मारुति अर्टिगा बीएस6 डीज़ल
प्रकाशित: नवंबर 13, 2019 08:10 pm । भानु । मारुति अर्टिगा 2015-2022
- 1K Views
- Write a कमेंट
वर्तमान में मारुति-सुज़ुकी अर्टिगा 1.5 लीटर पेट्रोल और डीज़ल इंजन के साथ सीएनजी वेरिएंट में उपलब्ध है। जहां इस एमपीवी का पेट्रोल इंजन बीएस6 नॉर्म्स के अनुसार अपग्रेडेड है वहीं, कंपनी जल्द ही इसके बीएस4 डीज़ल इंजन को बंद करेगी। हाल ही में बीएस6 डीज़ल इंजन से लैस मारुति अर्टिगा टेस्टिंग के दौरान नज़र आई है। हालांकि, कार को पूरी तरह से कवर किया गया था, फिर भी इससे जुड़ी थोड़ी बहुत जानकारी हाथ लगी है।
वैसे तो मारुति अपनी इस बात पर अडिग है कि वो अप्रेल 2020 में लागू होने जा रहे बीएस6 नॉर्म्स के बाद डीज़ल कारों को बंद कर देगी। मगर फिर भी कंपनी अपने कुछ बड़े मॉडल्स में डीज़ल इंजन देना जारी रखेगी। टेस्टिंग के दौरान नज़र आई अर्टिगा बीएस6 पर डीडीआईएस की बैजिंग नज़र आई है। साथ ही कार पर बीएस6 एमिशन टेस्ट का स्टिकर भी लगा हुआ था।
इसी तरह हाल ही में मारुति की कॉम्पैक्ट एसयूवी एस-क्रॉस 1.6 लीटर डीज़ल की बैजिंग के साथ नज़र आई थी। अर्टिगा के मौजूदा मॉडल में उपलब्ध 1.5 लीटर डीज़ल इंजन मारुति द्वारा ही तैयार किया गया है। यह इंजन 95 पीएस की पावर और 225 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। माना जा रहा है कि अर्टिगा के साथ कंपनी इसके प्रीमियम वर्जन एक्सएल6 में फिएट का बीएस6 1.6 लीटर डीज़ल इंजन दे सकती है।
बीएस6 डीज़ल इंजन लगने के बाद अर्टिगा की कीमत 1 लाख रुपये तक बढ़ सकती है। अर्टिगा के मौजूदा डीज़ल वेरिएंट की प्राइस 9.87 लाख रुपये से शुरू होती है जो कि 11.21 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक पहुंचती है। वहीं, इस एमपीवी के प्रीमियम वर्जन मारुति एक्सएल6 की मौजूदा कीमत 9.79 लाख रुपये से लेकर 11.46 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। बता दें कि मारुति अर्टिगा बीएस6 पेट्रोल इंजन में पहले से ही उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें: मारुति की इन कारों में मिल सकता है बीएस6 डीजल इंजन