मारुति अपनी सभी कारों को स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से करेगी लैस
मारुति अपनी अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी कार को स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ पेश करने जा रही है। यह टोयोटा हाइराइडर का सुजुकी बैजिंग वाला वर्जन होगा, जिसे मारुति-टोयोटा पार्टनरशिप के तहत तैयार किया जा रहा है।
हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू में मारुति सुजुकी इंडिया के चीफ टेक्निकल ऑफिशियल सी.वी. रमन से भविष्य में सभी कारों में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी शामिल करने के बारे में सवाल पूछा गया, जिस पर उन्होंने कहा कि “जब भी हम नई टेक्नोलॉजी लाते हैं तो हम कोशिश करते हैं कि हमारे लाइनअप के सभी मॉडल में उसे शामिल किया जाये।”
स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन से कार्बन उत्सर्जन बहुत कम होता है और माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन की तुलना में इसका माइलेज भी बेहतर होता है। स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड व्हीकल को कम डिस्टेंस के लिए प्योर इलेक्ट्रिक मोड पर भी चलाया जा सकता है। इसका एक एडवांटेज ये है कि इसमें सेल्फ चार्जिंग सिस्टम दिया जाता है जो कार में लगी छोटी बैटरी को ड्राइविंग के दौरान चार्ज करता रहता है। स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी वाली मारुति की अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी से 20 जुलाई को पर्दा उठेगा। इसमें टोयोटा हाइराइडर वाली स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी जाएगी।
मारुति ने अगले पांच से सात साल में अधिक से अधिक मॉडल को स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस करने की योजना बनाई है। हालांकि अभी यह कंफर्म नहीं है कि कंपनी के मौजूदा मॉडल में से कौनसे-कौनसे मॉडल यह टेक्नोलॉजी सपोर्ट कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : ऐसी होगी अपकमिंग मारुति ग्रैंड विटारा, अगस्त तक हो सकती है लॉन्च