क्विड को टक्कर देने के लिए ऑल्टो का नया अवतार लाएगी मारूति
प्रकाशित: अक्टूबर 13, 2016 12:58 pm । alshaar
- Write a कमेंट
नए डिजायन और फीचर्स की बदौलत रेनो क्विड बीते एक साल से सबसे हिट छोटी कार बनी हुई है। क्विड को मिल रही अच्छी प्रतिक्रिया से इस सेगमेंट में मारूति ऑल्टो को सबसे ज्यादा झटका लगा है। अब कंपनी की योजना ऑल्टो का नया अवतार उतारने की है, जो क्विड को कड़ी टक्कर देगा।
क्विड के आने के बाद से छोटी कारों के सेगमेंट में ऑल्टो की हिस्सेदारी 48 फीसदी से घटकर 40 फीसदी रह गई है, वहीं क्विड ने साल भर में ही 20 फीसदी हिस्सा अपने नाम किया है। इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस प्रोजेक्ट को वाईवनके नाम दिया गया है और यह अब तक की सबसे आकर्षक ऑल्टो होगी। कहा जा रहा है कि यह क्रॉसओवर डिजायन में आ सकती है। क्विड को मिली सफलता में इस डिजायन का सबसे अहम रोल रहा है। नई ऑल्टो के तीन साल के अंदर आने की उम्मीद है।
मारूति की योजना अगले चार साल में 15 नए मॉडल लॉन्च करने की है। फिलहाल नई वैगन-आर हैचबैक (कोडनेम वाईसीए) और छोटी सेलेरियो कार (वाईएनसी) पर काम भी चल रहा है। इग्निस के अलावा मारूति के खेमे से अगले साल एक या दो नई कारें देखने को मिल सकती हैं।