• English
  • Login / Register

मारुति स्विफ्ट: 20 साल में कितनी बदली ये हैचबैक कार, जानिए यहां

संशोधित: सितंबर 04, 2024 03:17 pm | cardekho | मारुति स्विफ्ट

  • 981 Views
  • Write a कमेंट

पिछले दो दशक में स्विफ्ट कार के डिजाइन, फीचर और पावरट्रेन में कई अपडेट हुए हैं, लेकिन क्या अभी भी इसमें स्पोर्टी फील बरकरार है?

Maruti Swift Evolution: 1st Generation vs 4th Generation

मारुति स्विफ्ट को भारत में लॉन्च हुए करीब 20 साल हो गए हैं। इसे सस्ती हैचबैक कार के तौर पर उतारा गया था और अब तक इसे चार जनरेशन अपडेट मिल चुकें हैं, जिनमें लेटेस्ट जनरेशन मॉडल इस साल ही लॉन्च किया गया था। हम सभी इस कार को देखते बड़े हुए हैं और पहले के मुकाबले अब यह काफी बेहतर हो गई है। आज हमनें मारुति स्विफ्ट न्यू मॉडल का फर्स्ट जनरेशन वर्जन से कंपेरिजन किया है, तो पहले से कितनी बदल चुकी है ये हैचबैक कार जानेंगे आगे:

Maruti Swift Evolution: 1st Generation vs 4th Generation

स्विफ्ट कार का डिजाइन शार्प से कर्वी हो गया है। इसमें एलईडी डीआरएल और ड्यूल-टोन अलॉय व्हील जैसे कई मॉडर्न एलिमेंट्स दिए गए हैं, लेकिन अभी भी इस कार का डिजाइन और बॉडीशेप फर्स्ट जनरेशन मॉडल जैसा है। केबिन अभी भी डार्क है, हालांकि मैटेरियल क्वालिटी बेहतर हुई है, और अब अंदर से स्विफ्ट गाड़ी ज्यादा प्रीमियम लगती है।

Maruti Swift: 1st Gen vs 4th Gen

एक्सटीरियर और इंटीरियर के अलावा इसके इंजन में भी अपडेट हुए हैं। पुरानी स्विफ्ट डीजल इंजन में मिलती थी, जिसे बंद कर दिया गया है, और थर्ड जनरेशन स्विफ्ट तक इसमें सीएनजी पावरट्रेन का ऑप्शन भी मिलता था, जो चौथे जनरेशन मॉडल में नहीं दिया गया है। अब इसमें पुराने 4-सिलेंडर 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन को 3-सिलेंडर यूनिट से रिप्लेस कर दिया गया है, जो बेहतर सिटी ड्राइविंग एक्सपीरियंस के साथ ज्यादा माइलेज भी देता है, लेकिन यह पुराने इंजन से कम पावरफुल और कम स्मूद है।

चाहे आपकी कार पुरानी हो या नई, अपनी कार के इंजन को स्मूद और सही रखने के लिए GS Caltex - Kixx Engine Oil का इस्तेमाल करें।

मौजूदा न्यू स्विफ्ट मे काफी बदलाव हुए हैं और ये स्पोर्टी हैचबैक से एक फैमिली कार बन गई है। इसमें बहुत कुछ बेहतर हुआ है, कुछ चीजें पहले जैसी है, और कुछ में अभी भी सुधार की जरूरत है, जो हमें इसकी अगली पीढ़ी के मॉडल में देखने को मिल सकती है।

2024 Maruti Swift

मारुति स्विफ्ट की कीमत 6.49 लाख रुपये से 9.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है, और इसका मुकाबला हुंडई ग्रैंड आई10 निओस से है।

यह भी देखें: मारुति स्विफ्ट ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति स्विफ्ट पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience