2021 मारुति स्विफ्ट फेसलिफ्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर हुई लिस्ट, जल्द होगी लॉन्च

प्रकाशित: फरवरी 23, 2021 01:28 pm । सोनूमारुति स्विफ्ट

  • 2.9K Views
  • Write a कमेंट

2021 Maruti Swift

  • नई स्विफ्ट में नया 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन (90पीएस/113एनएम) दिया जाएगा।
  • इसमें नई ग्रिल और नया बंपर दिया गया है।
  • फेसलिफ्ट मॉडल में क्रूज कंट्रोल और कलर एमआईडी दी गई है। इसमें एएमटी के साथ ईएससी भी दिया जा सकता है।
  • पहले की तरह इसमें मारुति का 7.0 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलेगा।
  • भारत में इसे आने वाले कुछ दिनों में लॉन्च किया जा सकता है।
  • यह प्री-फेसलिफ्ट मॉडल से 20,000 रुपये तक महंगी हो सकती है।

2021 मारुति स्विफ्ट फेसलिफ्ट (2021 Maruti Swift) को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है, जिससे अनुमान लगाए जा रहे हैं कि भारत में इसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने पिछले साल जापान में फेसलिफ्ट स्विफ्ट से पर्दा उठाया था और अब भारत में इसे पेश किया जाना है। भारत में इसका सब-4 मीटर सेडान मॉडल डिजायर नाम से मिलता है। कंपनी ने पिछले साल यहां डिजायर का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया था जिससे हम अनुमान लगा सकते हैं कि भारत आने वाली नई स्विफ्ट कैसी होगी।

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में फेसलिफ्ट स्विफ्ट में हनीकॉम्ब पेटर्न के साथ अपडेट ग्रिल और सेंटर में मोटी क्रोम बार दी गई है। इसके बंपर को भी थोड़ा सा शार्प रखा गया है। इसके साइड और रियर प्रोफाइल का लुक पहले जैसा ही रखा गया है। इसमें अलॉय भी पहले वाले ही दिए गए हैं। इसमें ड्यूल-टोन कलर स्कीम, ब्लैक कॉन्ट्रास्ट रूफ के साथ मिलेगी। यह कलर ऑइसन इसके केवल टॉप मॉडल में ही दिया जा सकता है।

सबसे बड़ा बदलाव इसके इंजन में होगा। नई स्विफ्ट कार में  1.2 लीटर पेट्रोल इंजन को अपग्रेड करके इसमें दिया जाएगा। पहले यह इंजन 83 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता था जबकि अब यह 90 पीएस की पावर जनरेट करेगा। फेसलिफ्ट स्विफ्ट का माइलेज बेहतर करने के लिए इसमें डिजायर की तरह ऑटो आइडल स्टार्ट-स्टॉप दिया जाएगा। डिजायर में इस फीचर के चलते करीब 3 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज बढ़ा है। इसमें इंजन के साथ पहले की तरह 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। चर्चाएं हैं कि डिजायर की तरह इसमें भी एएमटी के साथ ईएससी (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल) दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : फरवरी में मारुति की इन कारों पर मिल रही है 67,000 रुपये तक की छूट

इसके केबिन में भी हल्के-फुल्के बदलाव नज़र आने वाले हैं। इसके फेसलिफ्ट मॉडल के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में कलर एमआईडी दी गई है। इसके अलावा इसमें क्रूज कंट्रोल भी मिलता है जो हाईवे ड्राइविंग के दौरान काफी काम का फीचर साबित होता है।

Maruti Swift Facelift Unveiled In Japan. India Launch Soon

भारत में नई स्विफ्ट की प्राइस पहले से 20,000 रुपये ज्यादा हो सकती है। वर्तमान में स्विफ्ट कार की कीमत 5.49 लाख से 8.02 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन फोर्ड फिगो, रेनॉल्ट ट्राइबर और हुंडई ग्रैंड आई10 निओस से होगा।

यह भी पढ़ें: मारुति स्विफ्ट ऑन रोड प्राइस 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति स्विफ्ट पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
V
vinod mahalle
Mar 5, 2021, 3:13:10 PM

Like it , . exciting when launch in India

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    और देखें on मारुति स्विफ्ट

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience