मारुति सुजुकी 2020 तक लॉन्च करेगी नई हाइब्रिड कार

संशोधित: दिसंबर 24, 2018 02:43 pm | jagdev

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

Maruti Suzuki showcased Swift's hybrid powertrain at Auto Expo 2018

मारुति सुजुकी 2020 में अपनी पहली फुल हाइब्रिड कार लॉन्च कर सकती है।  यह 4 मीटर से बड़ी कार होगी। उम्मीद की जा रही है कि इसे सुजुकी और टोयोटा के बीच हुए समझौते के तहत बनाया जा सकता है। यह टोयोटा कोरोला सेडान पर बेस्ड मारुति की पहली फुल-हरब्रिड कार होगी। 

Toyota still offers the older Corolla in India. It's not confirmed which Corolla will be shared with Maruti

सुजुकी और टोयोटा दोनों भारत के लिए हाइब्रिड तकनीक के विकास पर काम कर रही हैं। मारुति सुजुकी के अनुसार कंपनी की हाइब्रिड पावरट्रेन, पेट्रोल इंजन की तुलना में 30 % ज्यादा फ्यूल इफ़िशन्सी देगी। देश में अप्रैल 2020 से भारत स्टेज-6 मानदंड लागू होने है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि बी.एस.-6 डीज़ल कारें, बी.एस.-6 पेट्रोल कारों की तुलना में 2.5 लाख रुपए महंगी हो जाएगी। जिसे देखते हुए कंपनी ने ग्राहकों का डीज़ल कारों से पेट्रोल कारों की ओर शिफ्ट होने का अंदाजा लगाया है। 

India-spec Toyota Corolla Altis (present)

कंपनी डीज़ल पावरट्रेन की पेशकश के साथ पेट्रोल-हाइब्रिड पावरट्रेन पर भी दांव लगा रही है। हालांकि पेट्रोल-हाइब्रिड पावरट्रेन की कीमत पेट्रोल वर्ज़न से 2.5 लाख से भी ज्यादा हो सकती है। गौरतलब है कि कंपनी की पेट्रोल-हाइब्रिड कार इसके पेट्रोल विकल्प की तुलना में 30 % ज्यादा फ्यूल इफ़िशॅन्ट होगी, ऐसे में इसके उपयोग पर होने वाला खर्च डीज़ल इंजन के बराबर ही होगा। दिल्ली जैसी जगहों पर पेट्रोल-हाइब्रिड कारें ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकती है, क्योंकि यहां एक डीज़ल कार का रजिस्ट्रेशन केवल 10 वर्षों के लिए मान्य है वहीं पेट्रोल-हाइब्रिड कार को 15 साल के लिए रजिस्टर करवाया जा सकता है। महत्वपूर्ण बात यह है कि सरकार हाइब्रिड कारों को प्रोत्साहित करने पर भी विचार कर रही है। ऐसे में मारुति सुजुकी को इसका लाभ मिल सकता है। इसके अलावा अपने पोर्टफोलियो में हाइब्रिड कार होने से मारुति सुजुकी को 2022 में लागू होने वाले ''कॉर्पोरेट एवरेज फ्यूल एफिशिएंसी (सी.ए.एफ.ई.)" मानदंडों पर खड़ा उतरने में भी मदद मिलेगी।

मारुति की इस अपकमिंग हाइब्रिड कार की कीमत के बारे में अभी कुछ कहना मुश्किल है। यदि कंपनी कोरोला सेडान बेस्ड हाइब्रिड कार लाने का फैसला करती है, तो हम उम्मीद करते है इसकी कीमत 20 लाख रुपए के आसपास होगी। इस लिहाज़ से इसका मुकाबला होंडा की अपकमिंग सिविक सेडान, स्कोडा ऑक्टेवियाहुंडई एलांट्रा और टोयोटा कोरोला एल्टिस से होगा। 

यह भी पढें : 2020 तक मारूति लाएगी दो नई कारें, दोनों में मिलेगा बीएस-6 पेट्रोल इंजन

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience