मारुति सुजुकी ने एचडीएफसी बैंक से मिलाया हाथ, मिलेंगे नए कार फाइनेंस ऑप्शन

संशोधित: मई 29, 2020 11:32 am | भानु

  • 3.1K Views
  • Write a कमेंट
  • 100 प्रतिशत ऑन रोड फंडिंग उपलब्ध
  • महिला ग्राहकों के लिए विशेष ब्याज दर
  • नॉन एचडीएफसी ग्राहक भी ले सकेंगे इस नई स्कीम का फायदा

कोरोनाकाल में ऑटोमोबाइल सेक्टर समेत लगभग सभी इंडस्ट्रीज़ को अपने बिजनेस को पटरी पर लाना अब सबसे बड़ा चैलेंज बन गया है। बता दें कि अप्रैल में कोई भी कंपनी एक भी यूनिट कार बेच पाने में नाकामयाब साबित हुई थी। फिलहाल कंपनियों ने अपनी फैक्ट्रियों में प्रोडक्शन संबंधी कार्य शुरू करते हुए कुछ चुनिंदा डीलरशिप को खोल दिया है। अपने ग्राहकों के समक्ष नई फाइनेंस स्कीम्स पेश करने के लिए मारुति ने एचडीएफसी बैंक के साथ करार किया है। 

एचडीएफसी मारुति के कुछ चुनिंदा मॉडल पर 100 प्रतिशत ऑन रोड फंडिंग भी करेगी। मारुति सुजुकी और एचडीएफसी के बीच हुए टायअप में कौनसी स्कीम्स का लाभ उठा सकते हैं आप, ये जानिए यहां:

  • 84 महीने के लोन पीरियड के लिए 1,111 रुपये प्रति लाख की ईएमआई के साथ स्टेप-अप ईएमआई और बैलून स्कीम।
  • सैलेरी क्लास ग्राहकों को पहले 6 महीने के लिए, जबकि बिजनेस क्लास वालों को पहले तीन महीने तक केवल 899 रुपये की ईएमआई का करना होगा भुगतान। 
  • फ्लैक्सी ईएमआई स्कीम के तहत लोन पीरियड के हर साल के कोई तीन महीने तक कम ईएमआई भुगतान करने का मिलेगा विकल्प।
  • महिला ग्राहकों के लिए विशेष ब्याज दर
  • नॉन एचडीएफसी ग्राहकों के लिए एचीएफसी बैंक पोस्ट अप्रूवल डिस्बर्समेंट की करेगा व्यवस्था।

यह भी पढ़ें: जीप इंडिया लाई नई फाइनेंस स्कीम, लो ईएमआई से लेकर लॉन्ग टर्म कार लोन समेत ये हैं ऑप्शन

इस पार्टनरशिप को लेकर मारुति सुजुकी इंडिया के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि “हमें विश्वास है कि रिटेल फाइनेंसिंग सॉल्यूशन प्रदान करने के लिए एचडीएफसी बैंक और हमारे बीच हुई इस पार्टन​रशिप का सीधा लाभ हमारे ग्राहकों को मिलेगा। कोविड-19 के बीच लगे लॉकडाउन में फाइनेंस सुविधाओं से वंचित रह रहे ग्राहकों को इससे काफी राहत मिलेगी। नई कार खरीदने वाले कम डाउन पेमेंट ऑप्शन या कम ईएमआई अमाउंट जैसी स्कीम का फायदा उठा सकते हैं। ये स्कीम्स एंट्री लेवल सेगमेंट की कार खरीदने वालों की सबसे ज्यादा मदद करेगी। मौजूदा हालातों को देखते हुए​ डिजिटल डिस्बर्समेंट जैसी सुविधाएं ग्राहकों को काफी राहत पहुंचाएगी”।

यह भी पढ़ें: मारुति का नया ऑफर: आज घर लाएं कार और दो महीने बाद से शुरू करें किश्तों का भुगतान
इसके अलावा मारुति, आईसीआईसीआई बैंक के साथ करार कर तीन नए फाइनेंस ऑप्शंस भी लाई है। इसकी बैलून ईएमआई स्कीम केवल चुनिंदा मॉड्ल्स पर ही लागू रहेगा। वहीं, दूसरी स्कीम्स और 100 प्रतिशत ऑन रोड फंडिंग मारुति की सभी कारों पर मान्य रहेगी।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience