• English
  • Login / Register

ऑटो एक्सपो 2025 में ये 8 मारुति कार हुई शोकेस, देखिए पूरी लिस्ट

प्रकाशित: जनवरी 19, 2025 06:26 pm । सोनू

  • 297 Views
  • Write a कमेंट

मारुति की पहली इलेक्ट्रिक ई विटारा के प्रोडक्शन वर्जन को भी शोकेस किया गया है

Maruti e Vitara, Maruti Brezza Powerplay, Maruti Grand Vitara Adventure

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में मारुति सुजुकी ने ई विटारा इलेक्ट्रिक कार के प्रोडक्शन वर्जन को शोकेस कर काफी सुर्खियां बटौरी है। इसके अलावा कंपनी ने मारुति स्विफ्ट, मारुति डिजायर, मारुति फ्रॉन्क्स, मारुति ग्रैंड विटारा, मारुति जिम्नी, और मारुति इनविक्टो के नए कॉन्सेप्ट मॉडल भी एक्सपो में दिखाए हैं। यहां हमनें ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस के लिए रखी सभी 8 मारुति कार की लिस्ट बनाई है, जिस पर आप भी डालिए एक नजर:

मारुति ई विटारा

मारुति ई विटारा भारत में मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी और इसके प्रोडक्शन रेडी वर्जन को ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस किया गया है। यह काफी हद तक अपने कॉन्सेप्ट मॉडल जैसी ही है, और इसमें आकर्षक व अग्रेसिव डिजाइन, और प्रीमियम ड्यूल-टोन केबिन दिया गया है। मारुति सुज़ुकी ई विटारा में दो बैटरी पैक: 49 केडब्ल्यूएच और 61 केडब्ल्यूएच का विकल्प दिया गया है। इसकी फुल चार्ज में रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा बताई गई है। ई विटारा की प्राइस की घोषणा मार्च 2025 तक हो सकती है।

मारुति स्विफ्ट चैंपियंस कॉन्सेप्ट

मारुति स्विफ्ट के चैंपियंस कॉन्सेप्ट वर्जन को ऑटो एक्सपो 2025 में डिस्प्ले के लिए रखा गया है। स्विफ्ट चैंपियंस कॉन्सेप्ट में रेड एक्सटीरियर शेड के साथ कार की बॉडी पर चारों ओर स्पेशल रेसिंग स्टीकर दिए गए हैं। इसमें नए ब्लैक अलॉय व्हील के साथ लो-प्रोफाइल टायर दिए गए हैं।

मारुति डिजायर अर्बन लक्स एडिशन

मारुति ने डिजायर कार का अर्बन लक्स एडिशन भी शोकेस किया है, जो एक एसेसरीज वर्जन है। इसमें ग्रिल के चारों ओर क्रोम सराउंडिंग, क्रोम फिनिश साइड मोल्डिंग, और रियर बंपर पर क्रोम गार्निश दी गई है।

मारुति फ्रॉन्क्स टर्बो कॉन्सेप्ट

मारुति स्विफ्ट चैंपियंस कॉन्सेप्ट की तरह फ्रॉन्क्स टर्बो कॉन्सेप्ट भी क्रॉसओवर कार का स्पोर्टी वर्जन है। इसमें सिल्वर एक्सटीरियर शेड और चारों तरफ स्पोर्टी स्टीकर दिए गए हैं। इसकी फ्रंट ग्रिल से क्रोम को हटा दिया गया है।

मारुति ब्रेजा पावरप्ले कॉन्सेप्ट

Maruti Brezza Powerplay Concept

मारुति ब्रेजा पावरप्ले कॉन्सेप्ट एडवेंचर ग्राफिक्स और चारों तरफ दिए गए ब्लैक डिजाइन एलिमेंट के साथ काफी दमदार दिखता है। ब्रेजा कार के इस कॉन्सेप्ट में नया ड्यूल-टोन ऑरेंज और ब्लैक एक्सटीरियर शेड दिया गया है।

मारुति ग्रैंड विटारा एडवेंचर कॉन्सेप्ट

Maruti Grand Vitara Adventure concept

ऑटो एक्सपो में मारुति ग्रैंड विटारा का नया एडवेंचर वर्जन शोकेस किया गया है, हालांकि ये एक कॉन्सेप्ट कार है। ग्रैंड विटारा एडवेंचर कॉन्सेप्ट में नए मिलिट्री ग्रीन एक्सटीरियर शेड के साथ स्पेशल एडवेंचर ग्राफिक्स दिए गए हैं। यह एसयूवी के पेट्रोल मैनुअल ऑल-व्हील-ड्राइव वेरिएंट पर बेस्ड है।

मारुति जिम्नी कॉन्करर कॉन्सेप्ट

Maruti Jimny Conquerer concept

मारुति जिम्नी का भी स्पेशल एडिशन कॉन्सेप्ट एक्सपो में शोकेस किया गया है, इसे मारुति जिम्नी कॉन्करर कॉन्सेप्ट नाम दिया गया है। इसमें ड्यूल-टोन थीम दी गई है जिसमें आगे डेजर्ट मैट कलर और पीछे ब्लैक कलर शेड दिया गया है। इसमें जिम्नी ‘4x4’ स्टीकर भी दिए गए हैं।

मारुति इनविक्टो एग्जीक्यूटिव कॉन्सेप्ट

मारुति इनविक्टो एग्जीक्यूटिव कॉन्सेप्ट में ऑल-बैज इंटीरियर के साथ हैक्सागोनल पेटर्न अपहोल्स्ट्री दी गई है। इसके अलावा इसके एक्सटीरियर में और कोई बदलाव नहीं किए गए हैं। इसका इंटीरियर रेगुलर इनविक्टो की तरह ऑल ब्लैक कलर थीम में है।

आपको इनमें से कौनसी मारुति कार पसंद आई और क्यों? हमें कमेंट में बताइए।

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience