Login or Register for best CarDekho experience
Login

जल्द 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन में आ सकती है मारूति सुजुकी एस-क्रॉस

प्रकाशित: अप्रैल 30, 2019 11:30 am । sonnyमारुति एस-क्रॉस 2017-2020

मारुति सुज़ुकी ने साल 2015 में एस-क्रॉस के साथ-साथ प्रीमियम कार डीलरशिप नेक्सा को पेश किया था। एस-क्रॉस को कंपनी ने फिएट के दो 1.6 और 1.3 लीटर डीज़ल इंजन के साथ उतारा था। वर्तमान में यह कार 1.3 लीटर डीज़ल इंजन के साथ विशेष रूप से बेची जा रही है। मारूति ने अप्रैल 2020 से अपनी डीजल कारों को बंद करने का फैसला किया है। ऐसे में एस-क्रॉस को जल्द ही पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि यह इंजन मारूति द्वारा पेश किया जाने वाला खास इंजन होगा।

कंपनी एस-क्रॉस में नया 1.5 लीटर के15 इंजन दे सकती है। इस इंजन में कंपनी की लिथियम आयन से लैस 'स्मार्ट हाइब्रिड' माइल्ड हायब्रिड टेक्नोलॉजी का फीचर दिया जा सकता है। सबसे पहले यह टेक्नोलॉजी मारूति की सियाज फेसलिफ्ट 2018 में पेश की गई थी। इसके बाद 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प में आने वाली नई अर्टिगा में इस टेक्नोलॉजी को पेश किया गया। 1.5 लीटर के15 इंजन 105 पीएस की पावर और 138 एनएम टॉर्क देने में सक्षम है। उम्मीद की जा रही है कि एस-क्रॉस पेट्रोल में यह इंजन समान ट्यूनिंग के साथ दिया जा सकता है। फिलहाल यह एक बीएस 4 मानकों पर तैयार किया गया इंजन है जिसे, बीएस6 मानकों पर अपग्रेड किया जाएगा।

मारुति सुजुकी सियाज

मारुति सुजुकी अर्टिगा

इंजन

कीमत (एक्स- शोरूम नई दिल्ली)

कीमत (एक्स- शोरूम नई दिल्ली)

1.5 लीटर पेट्रोल एमटी

8.20 लाख से लेकर 9.98 लाख रुपए तक

7.45 लाख से लेकर 9.51 लाख रुपए तक

1.3 लीटर डीजल एमटी

9.20 लाख से लेकर 11.03 लाख रुपए तक

8.85 लाख से लेकर 10.91 लाख रुपए तक

1.5 लीटर डीजल एमटी

9.98 लाख से लेकर 11.38 लाख रुपए तक

सियाज और अर्टिगा में अलग-अलग इंजन दिए गए हैं जिनकी कीमत को देखते एस-क्रॉस पेट्रोल इनसे 1 लाख रुपए सस्ती मिल सकती है। इसका मतलब है कि इस कार की शुरूआती कीमत 8 लाख रुपए से भी कम होगी, जिसमें 1.5 लीटर माइल्ड हाईब्रिड इंजन, मैनुअल गियरबॉक्स के साथ दिया जाएगा। एस-क्रॉस में 1.5 लीटर इंजन दिए जाने की पूरी संभावनाओं के बीच, भारत में पहली बार एस-क्रॉस में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया जा सकता है।

अप्रैल 2020 तक एस-क्रॉस डीजल बंद हो जाएगी। यदि कंपनी को डीजल मॉडल की अच्छी खासी मांग मिलती है तो इसे बीएस 6 डीजल इंजन में पेश किया जा सकता है। कंपनी ने इस बात के संकेत भी दिए हैं कि इसमें 1.5 लीटर बीएस 6 इंजन या इससे भी बड़ा कोई दूसरा इंजन दिया जा सकता है। उम्मीद की जा रही है कि मारूति सुजुकी एस-क्रॉस में कंपनी द्वारा निर्मित 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है। इस बात से 2020 के बाद भी कंपनी की ओर से डीजल कारें पेश किए जाने की संभावना बढ़ जाती है।

यह भी पढें : मारुति सुजुकी ऑल्टो 2019 के किस वेरिएंट में मिलेगा कौन सा फीचर, जानिए यहां

s
द्वारा प्रकाशित

sonny

  • 232 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

मारुति एस-क्रॉस 2017-2020 पर अपना कमेंट लिखें

A
abin jose
Jul 20, 2019, 11:48:30 AM

When can we expect s cross petrol in India?

M
manoj chordia
Jun 30, 2019, 9:32:03 AM

Waiting for S cross Petrol automatic hybrid . Hope that’s also one of the Powertrain options .

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत