महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ vs हुंडई वेन्यू: स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन
प्रकाशित: मई 08, 2024 03:59 pm । सोनू । महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ
- 696 Views
- Write a कमेंट
महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ और हुंडई वेन्यू दोनों में तीन इंजन ऑप्शन और अच्छे खासे फीचर दिए गए हैं
अगर आप नई सब-4 मीटर एसयूवी कार खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आप हाल ही लॉन्च हुई महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ (फेसलिफ्ट एक्सयूवी300) पर विचार कर सकते हैं। इसका सीधा मुकाबला हुंडई वेन्यू से है, जिसमें इसी जैसे पेट्रोल और डीजल इंजन की चॉइस दी गई है और प्रीमियम फीचर भी मिलते हैं। यहां हमनें स्पेसिफिकेशन के मोर्चे पर इन दोनों का कंपेरिजन किया है, जिससे आपको यह समझने में आसानी रहेगी कि इनमें से किस कार को चुना जाए।
साइज
महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ |
हुंडई वेन्यू |
|
लंबाई |
3990 मिलीमीटर |
3995 मिलीमीटर |
चौड़ाई |
1821 मिलीमीटर |
1770 मिलीमीटर |
ऊंचाई |
1647 मिलीमीटर |
1617 मिलीमीटर (रूफ रेल्स के साथ) |
व्हीलबेस |
2600 मिलीमीटर |
2500 मिलीमीटर |
बूट स्पेस |
364 लीटर |
350 लीटर |
-
इन दोनों में हर मोर्चे पर महिंद्रा एसयूवी बड़ी है।
-
एक्सयूवी 3एक्सओ का व्हीलबेस 100 मिलीमीटर ज्यादा बड़ा है, ऐसे में आपको इसके केबिन में वेन्यू से ज्यादा लैग रूम स्पेस मिलेगा।
-
एक्सयूवी3एक्सओ का बूट स्पेस भी 14 लीटर ज्यादा है।
इंजन और ट्रांसमिशन
स्पेसिफिकेशन |
महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ |
हुंडई वेन्यू |
||
इंजन |
1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल/ 1.2-लीटर टीजीडीआई टर्बो-पेट्रोल |
1.5-लीटर डीजल |
1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल/ 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
1.5-लीटर डीजल |
पावर |
112पीएस/ 130पीएस |
117 पीएस |
83 पीएस/ 120 पीएस |
116 पीएस |
टॉर्क |
200 एनएम/ 250 एनएम |
300 एनएम |
115 एनएम/ 172 एनएम |
250 एनएम |
गियरबॉक्स |
6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी |
6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एएमटी |
5-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी |
6-स्पीड एमटी |
सर्टिफाइड माइलेज (एआरएआई) |
18.89 किलोमीटर प्रति लीटर, 17.96 किलोमीटर प्रति लीटर/ 20.1 किलोमीटर प्रति लीटर, 18.2 किलोमीटर प्रति लीटर |
20.6 किलोमीटर प्रति लीटर, 21.2 किलोमीटर प्रति लीटर |
उपलब्ध नहीं |
उपलब्ध नहीं |
-
दोनों सबकॉम्पैक्ट एसयूवी कार में तीन इंजन ऑप्शन दिए गए हैं जिनमें 1.5-लीटर डीजल इंजन भी शामिल है।
-
महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ को आप कोई भी फ्यूल और इंजन ऑप्शन में चुनें, आपको इसमें ज्यादा पावर और ज्यादा टॉर्क मिलेगा।
-
एक्सयूवी 3एक्सओ में पेट्रोल इंजन के साथ नए 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है, वहीं हुंडई एसयूवी में टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी (ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन) दिया गया है।
-
महिंद्रा ने एक्सयूवी 3एक्सओ में डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड एएमटी की चॉइस दी है, जबकि वेन्यू में डीजल इंजन के साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प नहीं दिया गया है।
यह भी पढ़ें: महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ vs किआ सोनेट: स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन
फीचर हाइलाइट्स
फीचर |
महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ |
हुंडई वेन्यू |
एक्सटीरियर |
|
|
इंटीरियर |
|
|
कंफर्ट |
|
|
इंफोटेनमेंट |
|
|
सेफ्टी |
|
|
-
कंफर्ट फीचर और टेक्नोलॉजी के मामले में एक्सयूवी 3एक्सओ में कुछ एडवांटेज है, जिनमें सेगमेंट-फर्स्ट पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल-जोन एसी और बड़ी 10.25-इंच डिस्प्ले शामिल है।
-
वेन्यू में भी कुछ यूनीक फीचर दिए गए हैं जिनमें एयर प्यूरीफायर, और 4 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट शामिल है।
-
सेफ्टी की बात करें तो दोनों कार में अच्छे खासे फीचर दिए गए हैं। इन दोनों में ही छह एयरबैग (स्टैंडर्ड), ईएससी, टीपीएमएस और बेसिक एडीएएस फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि एक्सयूवी 3एक्सओ में 360 डिग्री कैमरा, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और ज्यादा एडीएएस फीचर का एडवांटेज मिलता है।
-
वेन्यू पहली सब-4 मीटर एसयूवी कार थी जिसमें एडीएएस फीचर दिया गया था, इसमें अभी भी लैन-कीप असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग और हाई-बीम असिस्ट जैसे फीचर मिलते हैं।
प्राइस
महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ |
हुंडई वेन्यू |
|
कीमत |
7.49 लाख रुपये से 15.49 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री) |
7.94 लाख रुपये से 13.48 लाख रुपये |
-
एक्सयूवी 3एक्सओ की शुरुआती कीमत वेन्यू से कम है।


-
हालांकि वेन्यू का टॉप मॉडल एक्सयूवी 3एक्सओ से करीब 2 लाख रुपये ज्यादा अफोर्डेबल है।
-
इन दोनों का कंपेरिजन मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन और किया सोनेट जैसी सबकॉम्पैक्ट एसयूवी से है।
सभी कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।
यह भी देखेंः महिन्द्रा एक्सयूवी 3एक्सओ ऑन रोड प्राइस