• English
  • Login / Register

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ vs हुंडई वेन्यू: स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

प्रकाशित: मई 08, 2024 03:59 pm । सोनूमहिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ

  • 696 Views
  • Write a कमेंट

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ और हुंडई वेन्यू दोनों में तीन इंजन ऑप्शन और अच्छे खासे फीचर दिए गए हैं

Mahindra XUV 3XO vs Hyundai Venue: specification comparison

अगर आप नई सब-4 मीटर एसयूवी कार खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आप हाल ही लॉन्च हुई महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ (फेसलिफ्ट एक्सयूवी300) पर विचार कर सकते हैं। इसका सीधा मुकाबला हुंडई वेन्यू से है, जिसमें इसी जैसे पेट्रोल और डीजल इंजन की चॉइस दी गई है और प्रीमियम फीचर भी मिलते हैं। यहां हमनें स्पेसिफिकेशन के मोर्चे पर इन दोनों का कंपेरिजन किया है, जिससे आपको यह समझने में आसानी रहेगी कि इनमें से किस कार को चुना जाए।

साइज

 

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ

हुंडई वेन्यू

लंबाई

3990 मिलीमीटर

3995 मिलीमीटर

चौड़ाई

1821 मिलीमीटर

1770 मिलीमीटर

ऊंचाई

1647 मिलीमीटर

1617 मिलीमीटर (रूफ रेल्स के साथ)

व्हीलबेस

2600 मिलीमीटर

2500 मिलीमीटर

बूट स्पेस

364 लीटर

350 लीटर

Mahindra XUV 3XO

  • इन दोनों में हर मोर्चे पर महिंद्रा एसयूवी बड़ी है।

  • एक्सयूवी 3एक्सओ का व्हीलबेस 100 मिलीमीटर ज्यादा बड़ा है, ऐसे में आपको इसके केबिन में वेन्यू से ज्यादा लैग रूम स्पेस मिलेगा।

  • एक्सयूवी3एक्सओ का बूट स्पेस भी 14 लीटर ज्यादा है।

इंजन और ट्रांसमिशन

स्पेसिफिकेशन

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ

हुंडई वेन्यू

इंजन

1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल/ 1.2-लीटर टीजीडीआई टर्बो-पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल/ 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

पावर

112पीएस/ 130पीएस

117 पीएस

83 पीएस/ 120 पीएस

116 पीएस

टॉर्क

200 एनएम/ 250 एनएम

300 एनएम

115 एनएम/ 172 एनएम

250 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एएमटी

5-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी

6-स्पीड एमटी

सर्टिफाइड माइलेज (एआरएआई)

18.89 किलोमीटर प्रति लीटर, 17.96 किलोमीटर प्रति लीटर/ 20.1 किलोमीटर प्रति लीटर, 18.2 किलोमीटर प्रति लीटर

20.6 किलोमीटर प्रति लीटर, 21.2 किलोमीटर प्रति लीटर

उपलब्ध नहीं

उपलब्ध नहीं

  • दोनों सबकॉम्पैक्ट एसयूवी कार में तीन इंजन ऑप्शन दिए गए हैं जिनमें 1.5-लीटर डीजल इंजन भी शामिल है।

Mahindra XUV 3XO engine

  • महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ को आप कोई भी फ्यूल और इंजन ऑप्शन में चुनें, आपको इसमें ज्यादा पावर और ज्यादा टॉर्क मिलेगा।

  • एक्सयूवी 3एक्सओ में पेट्रोल इंजन के साथ नए 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है, वहीं हुंडई एसयूवी में टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी (ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन) दिया गया है।

  • महिंद्रा ने एक्सयूवी 3एक्सओ में डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड एएमटी की चॉइस दी है, जबकि वेन्यू में डीजल इंजन के साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प नहीं दिया गया है।

यह भी पढ़ें: महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ vs किआ सोनेट: स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

फीचर हाइलाइट्स

फीचर

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ

हुंडई वेन्यू

एक्सटीरियर

  • बाय-एलईडी ऑटोमेटिक प्रोजेक्टर हेडलाइट

  • एलईडी डीआरएल

  • एलईडी फ्रंट फॉग लैंप्स

  • 17-इंच अलॉय व्हील

  • कनेक्टेड एलईडी टेल लाइटें

  • ऑटो एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइटें

  • एलईडी डीआरएल

  • 16-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील

  • कॉर्नर लैंप्स

  • कनेक्टेड एलईडी टेल लाइटें

  • रेड ब्रेक क्लिपर (नाइट एडिशन)

इंटीरियर

  • ड्यूल-टोन केबिन थीम

  • लेदरेट अपहोल्स्ट्री

  • 60ः40 स्प्लिट फोल्डिंग रियर सीट

  • स्टोरेज के साथ फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट

  • कपहोल्डर के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट

  • ड्यूल-टोन केबिन थीम

  • लेदरेट अपहोल्स्ट्री

  • मेटल फिनिश पेडल (नाइट एडिशन)

  • 60ः40 स्प्लिट फोल्डिंग रियर सीट

  • 2-स्टेप रिक्लाइन रियर सीट

  • कपहोल्डर के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट

कंफर्ट

  • पैनोरमिक सनरूफ

  • रियर वेंट्स के साथ ड्यूल-जोन एसी

  • कूल्ड ग्लवबॉक्स

  • वायरलेस फोन चार्जर

  • हाइट एडजस्टेबल डराइवर सीट

  • पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप

  • पावर फोल्डिंग और पावर एडजस्टेबल ओआरवीएम

  • ऑटो डिमिंग आईआरवीएम

  • क्रूज कंट्रोल ड्राइव मोड केवल पेट्रोल

  • सनरूफ

  • रियर ववेंट्स के साथ ऑटो एसी

  • कूल्ड ग्लवबॉक्स

  • वायरलेस फोन चार्जर

  • 4 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइव

  • एम्बिएंट लाइटिंग

  • पेडल शिफ्टर

  • पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप

  • ऑटो डिमिंग आईआरवीएम

  • क्रूज कंट्रोल

  • पावर एडजस्टेबल और पावर फोल्डेबल ओआरवीएम

  • एयर प्यूरीफायर

  • ड्राइव मोड (केवल डीसीटी)

इंफोटेनमेंट

  • 10.25-इंच टचस्क्रीन

  • 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

  • 7-स्पीकर हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम

  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले

  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

  • 8-इंच टचस्क्रीन

  • सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

  • 6-स्पीकर साउंड सिस्टम

  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले

सेफ्टी

  • 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड)

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)

  • 360 डिग्री कैमरा

  • ऑल व्हील डिस्क ब्रेक

  • रियर वाइपर और वाशर

  • रियर डिफॉगर

  • एबीएस, ईबीडी

  • फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम 

  • ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक

  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर

  • लेवल-2 एडीएएस (अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ट्रेफिक साइन रिग्निशन, लैन कीप असिस्ट, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग)

  • 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड)

  • ईएससी

  • रियर वाइपर और वाशर

  • रियर डिफॉगर

  • एबीएस, ईबीडी

  • रिवर्स कैमरा

  • टीपीएमएस

  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट

  • लेवल-1 एडीएएस (फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग, लैन कीप असिस्ट, ड्राइवर अटेंटिवनेश अलर्ट आदि)

Mahindra XUV 3XO panoramic sunroof

  • कंफर्ट फीचर और टेक्नोलॉजी के मामले में एक्सयूवी 3एक्सओ में कुछ एडवांटेज है, जिनमें सेगमेंट-फर्स्ट पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल-जोन एसी और बड़ी 10.25-इंच डिस्प्ले शामिल है।

Hyundai Venue 4-way powered driver seat

  • वेन्यू में भी कुछ यूनीक फीचर दिए गए हैं जिनमें एयर प्यूरीफायर, और 4 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट शामिल है।

  • सेफ्टी की बात करें तो दोनों कार में अच्छे खासे फीचर दिए गए हैं। इन दोनों में ही छह एयरबैग (स्टैंडर्ड), ईएससी, टीपीएमएस और बेसिक एडीएएस फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि एक्सयूवी 3एक्सओ में 360 डिग्री कैमरा, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और ज्यादा एडीएएस फीचर का एडवांटेज मिलता है।

  • वेन्यू पहली सब-4 मीटर एसयूवी कार थी जिसमें एडीएएस फीचर दिया गया था, इसमें अभी भी लैन-कीप असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग और हाई-बीम असिस्ट जैसे फीचर मिलते हैं।

प्राइस

 

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ

हुंडई वेन्यू

कीमत

7.49 लाख रुपये से 15.49 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री)

7.94 लाख रुपये से 13.48 लाख रुपये

  • एक्सयूवी 3एक्सओ की शुरुआती कीमत वेन्यू से कम है।

Mahindra XUV 3XO rear
Hyundai Venue rear

सभी कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।

यह भी देखेंः महिन्द्रा एक्सयूवी 3एक्सओ ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience