मारुति सुजु़की ने कमाया 1,019 करोड़ का मुनाफा
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजु़की इंडिया ने दिसंबर में खत्म हुई इस वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही में 1,019 करोड़ रूपए का मुनाफा कमाया है। कंपनी के लाभ में 27.1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि इस बढ़ोतरी के बावजूद कंपनी मुनाफे के तय लक्ष्य 1,330 करोड़ रूपए को नहीं पा सकी।
मारुति के मुताबिक बीती तिमाही में कई नए प्रॉडक्ट्स लॉन्च किए गए, जिससे विज्ञापन पर खर्च बढ़ा, इससे प्रॉफिट मार्जिन में गिरावट आई है। बीती तिमाही में विज्ञापन पर कंपनी का खर्च 70 करोड़ रुपये तक बढ़ा। इस तिमाही में मारुति ने प्रीमियम हैचबैक बलेनो, वैगन-आर एजीएस, अर्टिगा के अपग्रेड वर्जन समेत दूसरी गाड़ियां लॉन्च की थीं।
विज्ञापन सहित दूसरे खर्च बढ़ने, कम ऑपरेशनल इनकम, एंप्लॉयी कॉस्ट में बढ़ोतरी और आय के दूसरे स्रोतों में गिरावट के कारण बाजार को मारुति से निराशा हुई है। इसका असर कंपनी के शेयरों पर भी देखने को मिला। कंपनी के शेयर्स में चार फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है।
यह भी पढ़ें: