• English
  • Login / Register

ऑटो एक्सपो में नज़र आएंगी मारूति की ये नई कारें

संशोधित: जनवरी 18, 2016 03:32 pm | raunak

  • 19 Views
  • Write a कमेंट

यह ऑटो एक्सपो मारूति के लिए कई मायनों में खास रहने वाला है। इस एक्सपो के जरिये कंपनी सिर्फ नई कारों को ही नहीं बल्कि खुद में हो रहे बदलावों की भी झलक दिखाएगी। कारों की बात करें तो मुख्य आकर्षण होगी मारूति की सब कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेज़ा। ब्रेज़ा के अलावा बूस्टरजेट इंजन वाली बलेनो और माइक्रो एसयूवी इग्निस भी यहां नज़र आएगी।  

मारूति सुजुकी की ओर से कहा गया है कि कंपनी अब बदलाव की ओर अग्रसर है। इस बदलाव का अंदाजा कंपनी के पवेलियन से मिलेगा। मारूति, नई तकनीक और प्रोडक्ट्स को विभिन्न सेगमेंट में उतारने के लिए तैयार है। यहां जानते हैं उन तीन कारों के बारे में जो मारूति के पवेलियन में नज़र आएंगी।

मारूति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा

मारूति सुजुकी की यह पहली कॉम्पेक्ट एसयूवी विटारा ब्रेज़ा को 3 फरवरी 2016 को दिल्ली ऑटो एक्सपो में दिखाया जाएगा। यह सब-4 मीटर कार फोर्ड ईकोस्पोर्ट और महिन्द्रा टीयूवी 300 को टक्कर देगी। उम्मीद है कि ऑटो एक्सपो में प्रदर्शन के कुछ हफ्तों के बाद इसे लॉन्च भी कर दिया जाएगा। विटारा ब्रेज़ा कई बार कैमरों में कैद हो चुकी है लेकिन कंपनी ने इसके बारे में कुछ नहीं कहा है। ब्रेज़ा में 16-इंच के अलॉय व्हील, बाई-जेनन प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, डे टाइम रनिंग एलईडी लाइटें और शॉर्प डिजायन के टेललैंप्स देखने को मिलेंगे। इसके कई फीचर्स बलेनो से मिलते-जुलते हो सकते हैं। पावर की बात करें तो ब्रेज़ा में 1.­2 लीटर का वीटीवीटी पेट्रोल और 1.­3 लीटर का डीडीआईएस-200 डीजल इंजन दिए जाने की संभावना है। ईकोस्पोर्ट के 1­.0 लीटर ईको बूस्ट इंजन को देखते हुए  ब्रेज़ा में 1­.0 लीटर का बूस्टरजेट इंजन दिया जा सकता है।

कॉन्सेप्ट इग्निस

महिन्द्रा केयूवी-100, माइक्रो एसयूवी सेगमेंट की पहली कार है। इस सेगमेंट में मारूति इग्निस दूसरी कार होगी। मारूति इग्निस को 2015 टोक्यो मोटर शो में दिखाया गया था। कंपनी इग्निस को इंडियन ऑटो एक्सपो में दिखाएगी। इस कार के इसी साल अंत तक लॉन्च होने की संभावना है। वहीं इसकी कीमत महिन्द्रा केयूवी 100 के आसपास होने की उम्मीद है। इग्निस में स्विफ्ट व बलेनो में दिए जा रहे इंजन देखने को मिल सकते हैं।

बलेनो आर एस

मारूति सुजुकी की ओर से ऑटो एक्सपो 2016 में बलेनो के स्पोर्टियर वर्जन को दिखाया जाएगा। इसे बलेनो आर एस नाम दिया गया है। इसमें पहले से ज्यादा पावरफुल 1.­0 बूस्टरजेट टर्बोचार्जड पेट्रोल इंजन लगा होगा। इसके एक्सपो के बाद लॉन्च होने की उम्मीद है।  बलेनो आरएस का मुकाबला फॉक्सवेगन की पोलो जीटी-टीएसआई और अबार्थ पुंटो से होगा।

यह भी पढ़ें:

टोक्यो मोटर शोः सुजु़की ने उतारी इग्निस

was this article helpful ?

Write your कमेंट

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience