अक्टूबर में 9.5 फीसदी बढ़ी मारूति सुज़ुकी की ग्रोथ
प्रकाशित: नवंबर 01, 2017 04:37 pm । cardekho
- 23 Views
- Write a कमेंट
त्योहारी सीज़न यानी अक्टूबर महीना मारूति सुज़ुकी के लिए काफी अच्छा साबित हुआ है। अक्टूबर 2017 में कंपनी ने कुल 1.46 लाख कारें बेचीं, जिसके चलते कंपनी की ग्रोथ में 9.5 फीसदी का इजाफा हुआ है।
कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार अक्टूबर महीने में कुल 1.46 लाख कारें बेचीं गईं, इन में से 1.36 लाख कारें तो केवल भारत में बिकीं थीं जबकि 10,446 कारों को दूसरे देशों में एक्सपोर्ट किया गया था। अक्टूबर 2016 की तुलना में यह आंकड़ा करीब 13,000 यूनिट ज्यादा है, अक्टूबर 2016 में कंपनी ने कुल 1,33,793 कारें बेचीं थीं।
कंपनी की ग्रोथ बढ़ाने में स्विफ्ट, रिट्ज, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो, डिजायर और टूअर एस ने अहम भूमिका निभाई, इनकी सालाना बिक्री 24.7 फीसदी तक बढ़ी। अक्टूबर 2017 में कंपनी ने इनकी कुल 62,480 यूनिट बेची जबकि पिछले साल अक्टूबर में यह आंकड़ा महज 50,116 यूनिट पर सीमित था। यूटीलिटी सेगमेंट में जिप्सी, अर्टिगा, एस-क्रॉस और विटारा ब्रेज़ा को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला, इनकी बिक्री 29.8 फीसदी तक बढ़ गई। कंपनी के अनुसार अक्टूबर 2017 में कुुल 23,382 यूटिलिटी व्हीकल बिके, जबकि अक्टूबर 2016 में यह आंकड़ा 18,008 कारों का था। ओमिनी और ईको की बिक्री ने थोड़ा निराश किया है, इस बार कंपनी ने इनकी 12,669 यूनिट बेची जबकि पिछले अक्टूबर इनकी बिक्री 12,790 यूनिट थी।
ऑल्टो और वेगन-आर समेत दूसरी एंट्री लेवल कारों की बिक्री में 4.2 फीसदी की गिरावट आई है। अक्टूबर 2017 में कंपनी ने इनकी 32,490 यूनिट बेची जबकि पिछले साल अक्टूबर में इनका आंकड़ा 33,929 यूनिट का था।