• English
    • Login / Register

    मारूति ने वापस बुलाईं बलेनो और डिज़ायर एजीएस, एयरबैग और फ्यूल फिल्टर में खराबी

    संशोधित: मई 27, 2016 02:17 pm | tushar

    15 Views
    • Write a कमेंट

    मारुति सुजुकी ने प्रीमियम हैचबैक बलेनो की 75,419 यूनिट और कॉम्पैक्ट सेडान स्विफ्ट डिज़ायर की 1,961 यूनिट को वापस बुलाने (रिकॉल) की घोषणा की है। इन कारों के एयरबैग कंट्रोलर और फ्यूल फिल्टर में खराबी का पता चला है।

    कंपनी के मुताबिक मारुति सुजुकी बलेनो की 75,419 यूनिट के एयरबैग कंट्रोलर में खराबी की शिकायत मिली है। वहीं, डीज़ल इंजन वाली स्विफ्ट डिजायर के एजीएस (ऑटो-गियर शिफ्ट) वेरिएंट में फ्यूल फिल्टर में खराबी पाई गई है। इन सभी कारों को 31 मई से कंपनी की किसी डीलरशिप पर जाकर मुफ्त में ठीक कराया जा सकता है।

    जिन मारुति सुजुकी बलेनो को रिकॉल किया गया है उनमें पेट्रोल और डीज़ल दोनों ही वेरिएंट शामिल हैं। यह कारें तीन अगस्त 2015 से 17 मई 2016 के बीच बनी हैं। 75,419 बलेनो कारों में से 15,995 यूनिट डीज़ल वेरिएंट की हैं जो 3 अगस्त, 2015 से लेकर 22 मार्च, 2016 के बीच बनी हैं। इन 15,995 कारों में स्विफ्ट डिजायर की तरह फ्यूल फिल्टर में खराबी पाई गई है। वापस मंगाई गई बलेनो के 75,419 यूनिट में वो 17,231 कारें भी शामिल हैं जिन्हें एक्सपोर्ट के लिए तैयार किया गया था।

    चेसिस नंबर से जानें अपनी बलेनो या डिज़ायर के बारे में

    अगर आप के पास भी बलेनो हैचबैक है तो www.nexaexperience.com और स्विफ्ट डिज़ायर है तो www.marutisuzuki.com पर लॉग ऑन कर 14 डिजिट का अल्फा न्यूमेरिक चेसिस नंबर डालकर अपनी कार के रिकॉल स्टेटस के बारे में पता लगा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें : ब्रेज़ा और बलेनो के लिए मारूति घटाएगी इन दो पॉपुलर कारों का प्रोडक्शन

    was this article helpful ?

    मारुति बलेनो 2015-2022 पर अपना कमेंट लिखें

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience