• English
  • Login / Register

ब्रेज़ा और बलेनो के लिए मारूति घटाएगी इन दो पॉपुलर कारों का प्रोडक्शन

प्रकाशित: मई 25, 2016 06:13 pm । sumitमारुति विटारा ब्रेज़ा 2016-2020

  • 13 Views
  • Write a कमेंट

पिछले दिनों खबरें आईं थी कि बढ़ती मांग और वेटिंग घटाने के लिए मारूति सुज़ुकी, विटारा ब्रेज़ा और बलेनो का प्रोडक्शन बढ़ाने वाली है। अब चर्चा है कि इन दोनों की मांग को पूरा करने के लिए स्विफ्ट हैचबैक और कॉम्पैक्ट सेडान स्विफ्ट डिज़ायर का प्रोडक्शन घटाया जाएगा। ये दोनों ही कंपनी की पॉपुलर कार रही हैं।  

दरअसल कंपनी के गुजरात प्लांट के शुरू होने में अभी वक्त है लिहाजा मानेसर और गुरुग्राम (पहले गुड़गांव) स्थित प्लांट में ही सारी प्रोडक्शन गतिविधियां चल रही हैं। जानकारी के मुताबिक स्विफ्ट और डिज़ायर का प्रोडक्शन चरणबद्ध तरीके से घटाया जाएगा। जिससे ब्रेज़ा और बलेनो का प्रोडक्शन बढ़ाकर इनकी मांग को पूरा किया जा सके। कहीं-कहीं ब्रेज़ा के लिए छह महीने तक की वेटिंग चल रही है।

मारूति सुज़ुकी के दोनों ही नए प्रोडक्ट सफल रहे हैं। कंपनी की पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी  विटारा ब्रेज़ा को लॉन्च के साथ ही अच्छी प्रतिक्रिया मिली और इसकी बुकिंग का आंकड़ा कुछ ही दिनों में 40 हजार को पार कर गया। इसने बिक्री के मामले में सेगमेंट की प्रमुख कार फोर्ड ईकोस्पोर्ट को पीछे कर दिया।

बलेनो के मामले में भी कुछ ऐसा ही है। लॉन्च के बाद से ही यह प्रीमियम हैचबैक अच्छा परफॉर्म कर रही है। यह कंपनी की सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट होने वाली कार भी है। बलेनो के लिए कंपनी को एक लाख से ज्यादा बुकिंग हासिल हुई हैं।

दूसरी तरफ स्विफ्ट और डिजायर मांग में तो हैं लेकिन यह कारें थोड़ी पुरानी पड़ चुकी हैं। जल्द ही कंपनी स्विफ्ट डीज़ल में ऑटो गियरशिफ्ट का विकल्प लाने वाली है।

यह भी पढ़ें : टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद हुई मारूति इग्निस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति विटारा ब्रेज़ा 2016-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience