Login or Register for best CarDekho experience
Login

मारुति ने मिलाया इंडसइंड बैंक से हाथ, ग्राहकों को मिलेंगे नए कार फाइनेंस ऑप्शन

संशोधित: जून 17, 2020 10:40 am | सोनू
  • ग्राहकों को ईजी फाइनेंस और कार लोन ऑप्शन मुहैया कराने के उद्देश्य से यह पार्टनरशिप की गई है।
  • ग्राहकों को 100 फीसदी ऑन रोड फाइनेंस की सुविधा भी दी जाएगी।
  • मारुति की सभी कारों के लिए फाइनेंस ऑप्शन रखे गए हैं।

कोरोना वायरस के कारण ऑटोमोबाइल समेत हर सेक्टर प्रभावित हुआ है। ऐसे में कई लोगों को फाइनेंशियल समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस संकट के दौर में अपने ग्राहकों को बेहतर कार फाइनेंस ऑप्शन मुहैया कराने के लिए मारुति सुजुकी ने इंडसइंड बैक के साथ करार किया है।

इंडसइंड बैंक मारुति की सभी कारों पर 100 फीसदी ऑन-रोड फाइनेंस की पेशकश कर रही है। बैंक ने ग्राहकों के लिए कई तरह के फाइनेंस ऑप्शन जारी किए गए हैं, जिनकी जानकारी इस प्रकार हैः-

  • प्रति एक लाख रुपये पर पहले तीन महीने के लिए 899 रुपये की ईएमआई।
  • स्टेप-अप स्कीम में प्रति एक लाख रुपये पर 1800 रुपये से कार ईएमआई शुरू।
  • बलून स्कीम के तहत आखिरी ईएमआई में कुल लोन का 25 फीसदी भुगतान।
  • बिना किसी इनकम प्रूफ के 100 फीसदी एक्स-शोरूम फंडिंग।

यह भी पढ़ें : मारुति ने महिंद्रा फाइनेंस से मिलाया हाथ, अब ग्राहकों को मिलेंगे पहले से ज्यादा ईएमआई ऑप्शन

इस बारे में मारुति सुजुकी इंडिया के मार्केटिंग एंड सेल्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि “इंडसइंड बैंक हमारे प्रमुख फाइनेंशियल पार्टनर में से एक है। इस पार्टनरशिप का उद्देश्य हमारे उन ग्राहकों को सहायता प्रदान करना है जो कोविड-19 के चलते फाइनेंशियल समस्याओं का सामना कर रहे हैं। बैंक द्वारा दी जा रही लो-ईएमआई, बलून और स्टेप-अप ईएमआई स्कीम से उपभोक्ता को तत्काल नकदी के दबाव का सामना नहीं करना पड़ेगा। बैंक द्वारा बिना किसी इनकम प्रूफ के लोन देने से हम पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि यह पार्ट्नरशिप रूरल और शहरी दोनों ग्राहकों के लिए बेहतर सााबित होगी।”

यह भी पढ़ें : मारुति सुजुकी एस-क्रॉस पेट्रोल की जानकारी हुई लीक, इसी महीने हो सकती है लॉन्च

इंडसइंड बैंक के अलावा मारुति ने आईसीआईसीआई और एचडीएफसी बैंक के साथ भी ग्राहकों को कार फाइनेंस (Maruti Car Finance) मुहैया कराने के लिए टाइअप किया है।

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 2711 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत