मारूति सजु़की ने पेश किया अल्टो के-10 का लिमिटेड एडिशन ‘अर्बानो’

प्रकाशित: अक्टूबर 08, 2015 11:54 am । raunakमारुति ऑल्टो के10 2014-2020

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

देश की सबसे बड़ी पेसेन्ज़र कार निर्माता कंपनी मारूति सुजु़की ने अपनी प्रिमियम हैचबैक अल्टो के-10 का लिमिटेड एडिशन लाॅन्च किया है। कंपनी ने हमेशा की तरह अपने इस माॅडल को चुपचाप इण्डियन आॅटो मार्केट में उतारा जिसे अल्टो के-10 अर्बानो नाम दिया गया है। इस नए एडिशन को 18 नए फीचर्स के साथ पेश किया गया है जो के-10 के एलएक्स, एलएक्सआई, वीएक्सआई (ओ) और सीएनजी सहित सभी वेरिएंट में उपलब्ध होगा। कीमत पर नज़र डाले इस लिमिटेड एडिशन की कीमत पिछले वेरिएंट से केवल 16,990 रूपए ज्यादा होगी।

मारूति ने लाॅन्च किया वैगन-आर का लिमिटेड एडिशन ‘एवेन्स’
 
कौनसे हैं नए फीचर्स 

  • क्रोम फिनिशिंग के साथ फोग लेम्प्स, व्हीलआर्च, आउटसाइड रियरव्यू मिरर, टेललाइट्स और बूट-लिड 
  • विनाइल बाॅडी लिए साइड प्रोफाइल
  • लेदर अपोस्ट्ररी, लेदर स्टेरिंगव्हील कवर, डिजाइनर फ्लोर मेट्स व स्टाइलिश पैडल्स, एम्बिएंट लाइट और एलईडी डोर सिल्स
  • रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, हैंड-फ्री ब्लूटूथ किट, यूएसबी कार चार्जर के साथ वोल्टेज-टेम्प्रेचर डिस्प्ले

यह भी पढ़ें :

मारूति सुजु़की अर्टिगा फेसलिफ्ट वर्जन, 10 अक्टूबर को होगा लाॅन्च
 

टोक्यो मोटर शो में ‘सुजु़की नेक्स्ट 100’ पर रहेगी खास नज़र
 

लाॅन्चिंग के इस मौके पर मारूति सुजु़की माकेर्टिंग एंड सेल्स के कार्यकारी निदेशक आर.एस.कल्सी ने कहा कि ‘अर्बानो को ब्लैक और सिल्वर थीम के साथ बाॅडी ग्राफिक्स से सजा कर ग्राहकों के लिए पेश किया गया है। साथ ही कम्फर्टज़ोन को बढ़ाने के लिए रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, हैंड-फ्री ब्लूटूथ किट व यूएसबी कार चार्जर जैसे फीचर्स को भी जोड़ा गया है। यह सभी फीचर्स मिलकर अल्टो के-10 अर्बानो को और भी स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक देते हैं और हमें विश्वास है कि के-10 का यह नया अवतार उपभोक्ताओं द्वारा जरूर सराहा जाएगा।’

जानने के लिए क्लिक करें : अल्टो के10 की कीमत 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति ऑल्टो के10 2014-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience