Login or Register for best CarDekho experience
Login

अप्रैल 2024 कार सेल्स रिपोर्ट: मारुति सुजुकी,हुंडई और टाटा रहे बेस्ट सेलिंग ब्रांड्स,जानिए दूसरी कंपनियों को मिले कितने बिक्री के आंकड़े

प्रकाशित: मई 06, 2024 06:45 pm । भानु

जैसा कि हमेशा ही होता आया है अप्रैल 2024 में भी मारुति देश का बेस्ट सेलिंग कार ब्रांड रहा जिसके साथ हुंडई,टाटा, महिंद्रा और किआ ने भी टॉप 5 में अपनी जगह बनाई। जहां कुछ ब्रांड्स की सालाना सेल्स में पॉजिटिव ग्रोथ ​देखने को मिली है मगर महिंद्रा की मासिक ​बिक्री में गिरावट देखने को मिली है। अप्रैल 2024 में किस ब्रांड को मिले कितने बिक्री के आंकड़े,ये आप जानेंगे आगे:

ब्रांड

अप्रैल 2024

मार्च 2024

मासिक ग्रोथ %

अप्रैल 2023

सालाना ग्रोथ %

मारुति सुजुकी

1,37,952

1,52,718

-9.7%

1,37,320

0.5%

हुंडई

50,201

53,001

-5.3%

49,701

1.0%

टाटा

47,885

50,105

-4.4%

47,010

1.9%

महिंद्रा

41,008

40,631

0.9%

34,694

18.2%

किआ

19,968

21,400

-6.7%

23,216

-14.0%

टोयोटा

18,700

25,119

-25.6%

14,162

32.0%

एमजी

4,485

4,648

-3.5%

4,551

-1.5%

होंडा

4,351

7,071

-38.5%

5,313

-18.1%

रेनो

3,707

4,225

-12.3%

4,323

-14.2%

फोक्सवैगन

3,049

3,529

-13.6%

3,032

0.6%

हाइलाइट्स

  • अप्रैल 2024 में मारुति सुजुकी टॉप सेलिंग कार ब्रांड रहा। पिछले महीने कंपनी 1.37 लाख यूनिट्स कारें बेची जो कि हुंडई और टाटा की कंबाइंड सेल्स रही। हालांकि मारुति की मासिक बिक्री 9.7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है जबकि कंपनी की सालाना बिक्री में करीब 0.5 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
  • अप्रैल 2024 टाटा से आगे होते हुए हुंडई दूसरी सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी रही जिसने पिछले महीने करीब 50,000 यूनिट्स कारें बेची। कंपनी की मासिक बिक्री में जहां 5.3 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली तो वहीं सालाना बिक्री में 1 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

  • टाटा की मासिक बिक्री में करीब 3000 यूनिट्स की गिरावट दर्ज हुई है तो वहीं कंपनी की सालाना बिक्री 1.9 प्रतिशत तक बढ़ी है।
  • पिछले महीने महिंद्रा ने 41,000 एसयूवी कारें बेची और ये इस लिस्ट में शामिल एकमात्र ऐसी कंपनी है जिसकी मासिक बिक्री में इजाफा देखने को मिला है मगर करीब 0.9 प्रतिशत में शामिल एकमात्र ऐसी कंपनी है जिसकी मासिक बिक्री में इजाफा देखने को मिला है मगर करीब 0.9 प्रतिशत ही ग्रोथ ही रही। हालांकि कंपनी की सालाना ग्रोथ में 18.2 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। हमारा मानना है कि आने वाले कुछ महीनों में कंपनी की सेल्स और ज्यादा रफ्तार पकड़ सकती है क्योंकि हाल ही में महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ को लॉन्च किया गया है।
  • किआ की मासिक बिक्री और सालाना बिक्री में क्रमश: 6.7 प्रतिशत और 14 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है जहां कंपनी ने पिछले महीने 20,000 यूनिट्स कारें बेची है।

  • अप्रैल 2024 में 19,000 यूनिट्स कारें बेचकर टोयोटा की सालाना बिक्री में 32 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। हालांकि कंपनी की मासिक बिक्री में 25.6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है।
  • अप्रैल 2024 में एमजी मोटर्स ने 4500 यूनिट्स कारें बेची जिसकी मासिक बिक्री में 3.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है और कंपनी की सालाना बिक्री में 1.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है।
  • होंडा की मासिक बिक्री में 38.5 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। अप्रैल 2024 में कंपनी की सेल्स में 2700 यूनिट्स की कमी आई है। इसके अलावा कंपनी की सालाना बिक्री में 18.1 प्रतिशत की गिरावट आई है।
  • पिछले महीने रेनो ने भी 3700 यूनिट्स बिक्री के आंकड़े को पार किया मगर कंपनी की सालाना बिक्री में 14.2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है।

अप्रैल 2024 में फोक्सवैगन ने 3500 यूनिट्स से ज्यादा कारें बेची जिसकी मासिक और सालाना बिक्री में गिरावट दर्ज हुई है।

Share via

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
Rs.15.50 - 27.25 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.15 - 26.50 लाख*
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
Rs.6.20 - 10.51 लाख*
इलेक्ट्रिक
Rs.48.90 - 54.90 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत