Login or Register for best CarDekho experience
Login

मारुति सुजुकी के पास 4 लाख से ज्यादा कारों की चल रही है पेंडेंसी

प्रकाशित: मई 12, 2023 03:46 pm । स्तुति

कार कंपनियों को पिछले कुछ महीनों में सेल्स के मामले में पॉज़िटिव आंकड़े मिल रहे हैं, लेकिन अभी भी कई कंपनियां सप्लाई चेन से जुड़ी समस्याओं और मटीरियल की कमी से जूझ रही है। हाल ही में मारुति सुजुकी ने एक इंवेस्टर मीटिंग (26 अप्रैल) के दौरान अपने पेंडिंग ऑर्डर की डिटेल साझा की है।

मारुति का यह है कहना

मारुति सुजुकी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (कॉर्पोरेट प्लानिंग एंड गवर्नमेंट अफेयर) राहुल भारती ने बताया है कि हमारे पास अभी 412,000 यूनिट्स की डिलीवरी पेंडिंग है, जिनमें से सीएनजी कारों का एक तिहाई हिस्सा है।

सीएनजी कारों की डिमांड है ज्यादा

राहुल भारती का कहना है कि हमारे पास फिलहाल सीएनजी कारों के लगभग 1.4 लाख यूनिट्स के ऑर्डर पेंडिंग चल रहे हैं। इसी मीटिंग के दौरान उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी पिछले वित्तीय वर्ष में करीब 3.3 लाख सीएनजी कारें बेच चुकी है। कंपनी के मुताबिक, पिछले साल इस अवधि के दौरान सीएनजी कारों की हिस्सेदारी 20 प्रतिशत रही। हाल ही में टाटा ने भी मार्केट में अपनी सीएनजी कारें उतारी हैं, लेकिन सीएनजी सेगमेंट में 13 मॉडल्स के साथ मारुति का दबदबा कायम है।

यह भी पढ़ें: भारत में 2027 तक डीजल गाड़ियों पर बैन लगाने की सिफारिश: पहले इन 3 चुनौतियों का जरूरी है समाधान

प्रोडक्शन व बुकिंग अपडेट

अप्रैल 2023 में मारुति अपने गुजरात प्लांट में 1.44 लाख से भी ज्यादा यूनिट्स तैयार कर चुकी है, लेकिन कंपनी का कहना है कि उसकी प्रोडक्शन एक्टिविटी इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पोनेंट की कमी के कारण काफी प्रभावित हुई है।

कंपनी ने दो नए मॉडल्स 5-डोर जिम्नी और फ्रॉन्क्स क्रॉसओवर एसयूवी को ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान शोकेस किया था। अब तक इस अपकमिंग ऑफ-रोडर कार को 25,000 बुकिंग मिल चुकी हैं, जबकि फ्रॉन्क्स एसयूवी को मार्च के अंत तक 15,500 से ज्यादा प्री-लॉन्च ऑर्डर मिले थे।

ग्रैंड विटारा की डिमांड भी मार्केट में अच्छी बनी हुई है। कंपनी के अनुसार, फरवरी में इस कॉम्पेक्ट एसयूवी कार के स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड वेरिएंट्स की हिस्सेदारी 28 प्रतिशत थी।

अब मारुति की कौनसी कार होगी लॉन्च?

मारुति की लॉन्च होने वाली अगली कार 5-डोर जिम्नी होगी। अनुमान है कि इसे भारत में जून के शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी प्री-लॉन्च बुकिंग को देख कर कहा जा सकता है कि लॉन्च होने पर इस ऑफ-रोडर कार की डिमांड काफी अच्छी रहेगी।

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 1210 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
Rs.43.81 - 54.65 लाख*
Rs.9.98 - 17.90 लाख*
इलेक्ट्रिक
Rs.6.99 - 9.40 लाख*
Rs.13.99 - 21.95 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत