• English
  • Login / Register

मारूति सुज़ुकी उतार सकती है बलेनो हाइब्रिड !

संशोधित: अक्टूबर 21, 2016 03:25 pm | alshaar | मारुति बलेनो 2015-2022

  • 15 Views
  • Write a कमेंट

भारतीय ऑटो सेक्टर में पिछले कुछ समय से हाइब्रिड कारों की मांग में तेजी देखने को मिली है। अटकलें है कि सियाज़ और अर्टिगा के बाद मारूति सुज़ुकी, बलेनो हैचबैक में भी माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉज़ी दे सकती है।

हाल ही एनडीटीवी ऑटो ने कंपनी के मानेसर प्लांट में एसएचवीएस माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी वाली बलेनो को कैमरे में कैद किया था। इस प्लांट में घरेलू बाजार और यूरोपीय निर्यात के लिए कारें बनाई जाती हैं। यूरोप में 1.2 लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन में माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉज़ी स्टैंडर्ड दी जाती है। भारत में भी यह कार पेट्रोल और डीज़ल इंजन दोनों में उपलब्ध है। ऐसे में इन दोनों इंजनों में माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉज़ी देना मुश्किल काम नहीं है। हालांकि कंपनी के सामने फिलहाल सबसे बड़ी समस्या है बलोनो की बढ़ती वेटिंग लिस्ट, जिस से मारूति सुज़ुकी निपट नहीं पा रही है। ऐसे में अगर कंपनी अभी हाइब्रिड वर्जन ले आती है तो फिर यह वेटिंग और लंबी खिंचने की आशंका है।             

भारत में बलेनो हाइब्रिड को फास्टर एडॉप्टेशन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ हाइब्रिड एंड इलेक्ट्रिक व्हीकल्स इन इंडिया (फेम-इंडिया) स्कीम के तहत सब्सिडी का फायदा भी मिलेगा। इसकी कीमत 10 हजार से 15000 रूपए तक कम हो जाएगी।

भारत में मौजूद डीज़ल इंजन वाली बलेनो 27 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज़ देती है। अगर इसे एसएचवीएस टेक्नोलॉजी से लैस किया जाता है तो इसका माइलेज 28 किलोमीटर प्रति लीटर तक पहुंचने की संभावना है।

was this article helpful ?

मारुति बलेनो 2015-2022 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience