• English
  • Login / Register

मारूति सुज़ुकी लाएगी दिल्ली में ट्रैफिक सेफ्टी मैनेजमेंट सिस्टम

संशोधित: जनवरी 10, 2018 06:01 pm | dinesh

  • 19 Views
  • Write a कमेंट

Maruti Suzuki

दिल्ली की सड़कों को सुरक्षित बनाने के लिए मारूति सुज़ुकी और दिल्ली पुलिस के बीच एक करार हुआ है। इस करार के तहत मारूति सुज़ुकी दिल्ली में ट्रैफिक सेफ्टी मैनेजमेंट सिस्टम (टीएसएमएस) लाएगी, जो रेड लाइट जंप और तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने वालों पर अंकुश लगाने में कारगर साबित होगा। मारूति सुज़ुकी के अनुसार पहले चरण में यह सिस्टम धोला कुआं से सराई काले खान तक लगेगा, इस में 14 किमी रिंग रोड समेत 10 रोड जंक्शन कवर होंगे।

ट्रैफिक सेफ्टी मैनेजमेंट सिस्टम (टीएसएमएस) में एडवांस कैमरा लगा होगा, जो रेड लाइट वॉइलेंस डिटेक्शन सिस्टम (आरएलवीडीएस), स्पीड वॉइलेंस डिटेक्शन सिस्टम (एसवीडीएस) और ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकॉगनिशन (एएनपीआर) से लैस होगा। जैसे ही कोई व्यक्ति रेड लाइट को जंप करेगा या फिर निश्चित स्पीड से गाड़ी को तेज चलाएगा, ये सिस्टम उसकी गाड़ी के नंबर को डिटेक्ट कर उसकी जानकारी पुलिस को सौंप देगा। इसके बाद आगे की कारवाई दिल्ली पुलिस करेगी।

मारूति सुज़ुकी के अनुसार यह सिस्टम एक साल में शुरू हो जाएगा। इस सिस्टम को तैयार करने के लिए कंपनी करीब 15 करोड़ रूपए खर्च करेगी और अगले दो साल तक इस सिस्टम की देखभाल करेगी।

यह भी पढें : मुंबई में टाटा पावर ने स्थापित किए दो और नए चार्जिंग स्टेशन

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience