मुंबई में टाटा पावर ने स्थापित किए दो और नए चार्जिंग स्टेशन
प्रकाशित: जनवरी 10, 2018 12:49 pm । khan mohd.
- 21 Views
- Write a कमेंट
टाटा पावर ने इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशनों के विस्तार पर काम शुरू कर दिया है। कुछ समय पहले टाटा पावर ने मुंबई के विखरोली में पहला चार्जिंग स्टेशन शुरू किया था। अब कंपनी ने मुंबई में दो और नए इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए हैं। इन में एक लॉअर परेल के पैलेडियम मॉल में और दूसरा कुर्ला के फीनिक्स मार्केटसिटी में स्थापित किया गया है। कंपनी के अनुसार जल्द ही वह बांद्रा-कूर्ला कॉम्पलैक्स (बीकेसी) और बोरीवली के वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर भी दो चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगी।
मुंबई के जाने-माने मॉल में चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के पीछे कंपनी का मकसद ये है कि आप जब यहां मूवी देख रहे होंगे या फिर शॉपिंग कर रह होंगे, उस दौरान आप कार को चार्जिंग पर लगा सकते हैं। इन चार्जिंग स्टेशन पर ऐसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है, जिससे कार की बैटरी के चार्जिंग स्टेटस और यूनिट खपत आदि का पता चल जाता है।
यह भी पढें : इस साल भारत में दस्तक देंगी ये आठ हैचबैक कारें