इस साल भारत में दस्तक देंगी ये आठ हैचबैक कारें
प्रकाशित: जनवरी 09, 2018 05:47 pm । khan mohd.
- 24 Views
- Write a कमेंट
भारत के कार बाजार में पिछले साल हमने कई अहम लॉन्च देखे थे, इस लिस्ट में मारूति सुज़ुकी डिजायर, हुंडई की नई वरना, टाटा की नेक्सन और रेनो की कैप्चर समेत कई कारों का नाम शामिल है। कयास लगाए जा रहे हैं कि साल 2018 में भी कुछ ऐसा ही क्रम जारी रहेगा। आज यहां हम बात करेंगे उन आठ हैचबैक कारों की, जिन्हें इस साल भारत में लॉन्च किया जा सकता है...
हुंडई एलीट आई20 फेसलिफ्ट
लिस्ट में सबसे पहला नाम है हुंडई एलीट आई20 के फेसलिफ्ट अवतार का... कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे फरवरी में आयोजित होने वाले ऑटो एक्सपो-2018 में दुनिया के सामने पेश किया जाएगा। भारत में इसकी लॉन्चिंग साल के आखिर तक हो सकती है। फेसलिफ्ट एलीट आई20 में हुंडई की नई ग्रिल, नए हैंडलैंप्स, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें, नए फॉग लैंप्स और डायमंड कट अलॉय व्हील समेत कई फीचर दिए जा सकते हैं। फेसलिफ्ट एलीट आई20 में मौजूदा मॉडल वाले 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.4 लीटर डीज़ल इंजन दिए जा सकते हैं।
हुंडई की छोटी कार
हुंडई ने कुछ समय पहले जानकारी दी थी कि वह सेंट्रोे की जगह एक नई छोटी कार लाएगी। यह कार टॉल बॉय डिजायन में आएगी। इस में मारूति ऑल्टो 800 और ऑल्टो के10 की तुलना में ज्यादा स्पेस मिलेगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे भी ऑटो एक्सपो-2018 में पेश किया जा सकता है।
फोर्ड फीगो फेसलिफ्ट
फोर्ड फीगो के फेसलिफ्ट अवतार को भी इसी साल लॉन्च किया जा सकता है। फेसलिफ्ट फीगो के डिजायन और फीचर में कुछ नए बदलाव देखे जा सकते हैं। केबिन में ईकोस्पोर्ट वाला 6.5 इंच सिंक 3 टचस्क्रीन सिस्टम मिलेगा। चर्चाएं हैं कि इस में मौजूदा मॉडल वाले 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीज़ल इंजन दिए जा सकते हैं।
फोर्ड फीगो क्रॉस
फोर्ड इन दिनों फीगो हैचबैक के क्रॉसओवर वर्जन पर भी काम कर रही है। कुछ समय पहले इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। इस में बॉडी डेकल, प्लास्टिक क्लेडिंग और नए अलॉय व्हील दिए गए हैं जो इसे रेग्यूलर मॉडल से अलग बनाते हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसके केबिन में नई अपहोल्स्ट्री और नया टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया जा सकता है। फीगो क्रॉस में 1.2 लीटर ड्रेगन सीरीज पेट्रोल और 1.5 लीटर डीज़ल इंजन का विकल्प मिल सकता है।
नई मारूति सुज़ुकी स्विफ्ट
मारूति सुज़ुकी इस साल नई स्विफ्ट हैचबैक को लाएगी। जानकारी मिली है कि नई स्विफ्ट को ऑटो एक्सपो-2018 में पेश किया जाएगा। नई स्विफ्ट को मजबूत पर कम वजनी हियरटेक प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है, इसी प्लेटफार्म पर बलेनो, इग्निस और डिजायर भी बनी है। नई स्विफ्ट में मौजूदा मॉडल वाले 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.3 लीटर डीज़ल इंजन मिलेंगे। इस में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के अलावा ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिल सकता है।
टाटा टियागो इलेक्ट्रिक
टाटा मोटर्स इस साल टियागो का इलेक्ट्रिक अवतार पेश कर सकती है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इलेक्ट्रिक टियागो में 85 किलोवॉट की मोटर लगी होगी, जो फुल चार्ज में 100 किमी का सफर तय करेगी। इसकी टॉप स्पीड 135 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। 100 की रफ्तार पाने में इसे 11 सेकंड का समय लगेगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि टियागो के इलेक्ट्रिक अवतार को साल के बीच में लॉन्च किया जा सकता है।
महिन्द्रा केयूवी-100 इलेक्ट्रिक
महिन्द्रा इस साल केयूवी-100 का इलेक्ट्रिक अवतार लॉन्च करेगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि इलेक्ट्रिक केयूवी-100 में ई2ओ वाली 19 किलोवॉट की मोटर लगी होगी, जो 70 एनएम का टॉर्क देगी। चर्चाएं हैं कि इसकी पावर को बढ़ाने के लिए कंपनी इसकी बैटरी की क्षमता को बढ़ा सकती है। कयास लगाए जा रहे हैं कि केयूवी-100 इलेक्ट्रिक को ऑटो एक्सपो-2018 में पेश किया जाएगा।
होंडा जैज़ फेसलिफ्ट
होंडा, फेसलिफ्ट जैज़ को ऑटो एक्सपो-2018 में लॉन्च कर सकती है। इसका मुकाबला हुंडई एलीट आई20 से होगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसकी ग्रिल, हैडलैंप्स, टेललैंप्स और बंपर में बदलाव हो सकता है। राइडिंग के लिए इस में 15 इंच के अलॉय व्हील दिए जा सकते हैं। फेसलिफ्ट जैज़ के केबिन में होंडा का डिजिपैड टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलेगा, यही सिस्टम सिटी और डब्ल्यूआर-वी में भी लगा है। इंजन से जुड़ी आधिकारिक जानकारी अभी तक नहीं मिली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस में मौजूदा मॉडल वाले 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डज़ल इंजन दिए जा सकते हैं।
यह भी पढें : रोड टेस्ट में इन पांच कारों ने दिया सबसे ज्यादा माइलेज