Login or Register for best CarDekho experience
Login

बीएस6 मारुति सेलेरियो का सीएनजी वेरिएंट हुआ लॉन्च, कीमत 5.61 लाख रुपये से शुरू

संशोधित: जून 12, 2020 06:44 pm | सोनू | मारुति सेलेरियो 2017-2021
  • सीएनजी वेरिएंट की प्राइस पेट्रोल मॉडल से 81,000 रुपये ज्यादा है।
  • इसे मिड वेरिएंट वीएक्सआई और वीएक्सआई (ओ) पर तैयार किया गया है।
  • सेलेरियो सीएनजी में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
  • इस कार का कंपेरिजन हुंडई सैंट्रो सीएनजी से है।

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने बीएस6 सेलेरियो (BS6 Celerio) के सीएनजी वेरिएंट लॉन्च किए हैं। इसे तीन वेरिएंट टूर एच2, वीएक्सआई सीएनजी और वीएक्सआई (ओ) सीएनजी में पेश किया गया है, जिनकी कीमत 5.37 लाख रुपये से 5.68 लाख रुपये (एक्स-शोरूम इंडिया) के बीच है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसका टूर एच2 वेरिएंट केवल टैक्सी सेगमेंट के लिए है जबकि बाकी दोनों वेरिएंट को कोई भी व्यक्ति खरीद सकता है। ऐसे में आम पब्लिक के लिए उपलब्ध इसके सीएनजी वेरिएंट की प्राइस 5.61 लाख रुपये से शुरू होती है।

वेरिएंट और प्राइस (एक्स-शोरूम इंडिया)

वेरिएंट

सीएनजी वेरिएंट प्राइस

पेट्रोल वेरिएंट प्राइस

अंतर

टूर एच2

5.37 लाख रुपये

-

वीएक्सआई

5.61 लाख रुपये

4.80 लाख रुपये

81,000 रुपये

वीएक्सआई (ओ)

5.68 लाख रुपये

4.87 लाख रुपये

81,000 रुपये

इसके सीएनजी वेरिएंट को रेगुलर पेट्रोल इंजन वाले वीएक्सआई और वीएक्सआई (ओ) वेरिएंट पर तैयार किया गया है। इसमें रेगुलर मॉडल वाले 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ फैक्ट्री फिटेड सीएनजी का ऑप्शन दिया गया है। इसके पेट्रोल इंजन की पावर 68 पीएस और टॉर्क 90 एनएम है। वहीं सीएनजी मोड में इसकी मोटर 59 पीएस की पावर और 78 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगी। सेलेरियो सीएनजी के माइलेज का दावा 30.47 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है, जो कि इसके बीएस4 मॉडल से 1.29 किमी प्रति किलोग्राम कम है।

सीएनजी सेलेरियो (CNG Celerio) में केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है, वहीं इसके रेगुलर पेट्रोल मॉडल में एएमटी का ऑप्शन भी मिलता है।

यह भी पढ़ें : इस महीने मारुति की कारों पर पाएं 52,500 रुपये तक की छूट

सेलेरियो कार सीएनजी (Celerio CNG) को मिड-वेरिएंट पर तैयार किया गया है, ऐसे में आपको इसमें टॉप मॉडल की तरह की-लैस एंट्री, टेकोमीटर और ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर नहीं मिलेंगे। पैसेंजर की सेफ्टी के लिए इसमें ड्राइवर साइड एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर दिए गए हैं, वहीं वीएक्सआई (ओ) में पैसेंजर साइड एयरबैग भी दिया गया है।

यह भी पढ़ें : मारुति के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर, कंपनी ने 30 जून तक बढ़ाई कार वारंटी और सर्विस की डेडलाइन

सेगमेंट में बीएस6 मारुति सेलेरियो सीएनजी (BS6 maruti celerio cng) का मुकाबला हुंडई सैंट्रो सीएनजी से है। तो इन दोनों में से आप कौनसी कार लेना पसंद करेंगे, हमें कमेंट सेक्शन में बताएं।

यह भी पढ़ें : मारुति ने महिंद्रा फाइनेंस से मिलाया हाथ, अब ग्राहकों को मिलेंगे पहले से ज्यादा ईएमआई ऑप्शन

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 3825 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

मारुति सेलेरियो 2017-2021 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on मारुति सेलेरियो 2017-2021

मारुति सेलेरियो

पेट्रोल25.24 किमी/लीटर
सीएनजी34.43 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View April ऑफर

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत