ऑटो एक्सपो में दिखेगी मारूति की माइक्रो एसयूवी इग्निस
प्रकाशित: जनवरी 18, 2016 07:50 pm । sumit
- 15 Views
- Write a कमेंट
महिन्द्रा ने केयूवी-100 के साथ माइक्रो यानी छोटी एसयूवी के सेगमेंट की शुरुआत कर दी है। इस सेगमेंट में अगली एंट्री होगी मारूति इग्निस की। इग्निस को फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में उतारा जाएगा। यह मारूति कैंप से निकलने वाली नई कारो में से एक है। इसके साथ ही बलेनो आरएस और विटारा ब्रेज़ा को भी शो-केस किया जाएगा।
इग्निस की बात करें तो इसे सबसे पहले टोक्यो मोटर शो-2015 में दिखाया गया था। इंडियन ऑटो एक्सपो की बात करें तो यहां भी केवल कॉन्सेप्ट मॉडल को रखा जा सकता है। प्रोडक्शन मॉडल शायद बाद में सामने आए। उम्मीद है कि यह कार साल के अंत तक लॉन्च होगी। कीमत की बात करें तो इग्निस 4.5 लाख रूपए से लेकर सात लाख रूपए के बीच आ सकती है।
इंजन को लेकर चर्चा है कि इसमें बलेनो वाले इंजन ही दिये जा सकते हैं। इसके पेट्रोल और डीज़ल दोनों वर्जन में आने की उम्मीद है। पेट्रोल वर्जन को 1.2 लीटर वाला इंजन मिल सकता है, जो 83.1 बीएचपी की पावर देता है। डीज़ल वर्जन में 1.3 लीटर का डीडीआईएस इंजन आ सकता है। जो 74 बीएचपी की ताकत और 194 एनएम का टॉर्क देता है। ऐसी भी चर्चाएं है कि मारूति की योजना इग्निस को प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा के जरिये बेचने की है। इसके साथ ही कंपनी सियाज़ सेडान का अपडेट वर्जन लाने वाली है। इसे भी रेग्युलर डीलरशिप से शिफ्ट करके नेक्सा डीलरशिप के जरिये बेचा जाएगा।
यह भी पढ़ें :
- मारूति की वेबसाइट पर आई विटारा ब्रेज़ा
- आॅटो एक्सपो-2016 में मारूति की विटारा ब्रेजा से उठ सकता है पर्दा
महिन्द्रा ने केयूवी-100 के साथ माइक्रो यानी छोटी एसयूवी के सेगमेंट की शुरुआत कर दी है। इस सेगमेंट में अगली एंट्री होगी मारूति इग्निस की। इग्निस को फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में उतारा जाएगा। यह मारूति कैंप से निकलने वाली नई कारो में से एक है। इसके साथ ही बलेनो आरएस और विटारा ब्रेज़ा को भी शो-केस किया जाएगा।
इग्निस की बात करें तो इसे सबसे पहले टोक्यो मोटर शो-2015 में दिखाया गया था। इंडियन ऑटो एक्सपो की बात करें तो यहां भी केवल कॉन्सेप्ट मॉडल को रखा जा सकता है। प्रोडक्शन मॉडल शायद बाद में सामने आए। उम्मीद है कि यह कार साल के अंत तक लॉन्च होगी। कीमत की बात करें तो इग्निस 4.5 लाख रूपए से लेकर सात लाख रूपए के बीच आ सकती है।
इंजन को लेकर चर्चा है कि इसमें बलेनो वाले इंजन ही दिये जा सकते हैं। इसके पेट्रोल और डीज़ल दोनों वर्जन में आने की उम्मीद है। पेट्रोल वर्जन को 1.2 लीटर वाला इंजन मिल सकता है, जो 83.1 बीएचपी की पावर देता है। डीज़ल वर्जन में 1.3 लीटर का डीडीआईएस इंजन आ सकता है। जो 74 बीएचपी की ताकत और 194 एनएम का टॉर्क देता है। ऐसी भी चर्चाएं है कि मारूति की योजना इग्निस को प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा के जरिये बेचने की है। इसके साथ ही कंपनी सियाज़ सेडान का अपडेट वर्जन लाने वाली है। इसे भी रेग्युलर डीलरशिप से शिफ्ट करके नेक्सा डीलरशिप के जरिये बेचा जाएगा।
यह भी पढ़ें :
- मारूति की वेबसाइट पर आई विटारा ब्रेज़ा
- आॅटो एक्सपो-2016 में मारूति की विटारा ब्रेजा से उठ सकता है पर्दा
महिन्द्रा ने केयूवी-100 के साथ माइक्रो यानी छोटी एसयूवी के सेगमेंट की शुरुआत कर दी है। इस सेगमेंट में अगली एंट्री होगी मारूति इग्निस की। इग्निस को फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में उतारा जाएगा। यह मारूति कैंप से निकलने वाली नई कारो में से एक है। इसके साथ ही बलेनो आरएस और विटारा ब्रेज़ा को भी शो-केस किया जाएगा।
इग्निस की बात करें तो इसे सबसे पहले टोक्यो मोटर शो-2015 में दिखाया गया था। इंडियन ऑटो एक्सपो की बात करें तो यहां भी केवल कॉन्सेप्ट मॉडल को रखा जा सकता है। प्रोडक्शन मॉडल शायद बाद में सामने आए। उम्मीद है कि यह कार साल के अंत तक लॉन्च होगी। कीमत की बात करें तो इग्निस 4.5 लाख रूपए से लेकर सात लाख रूपए के बीच आ सकती है।
इंजन को लेकर चर्चा है कि इसमें बलेनो वाले इंजन ही दिये जा सकते हैं। इसके पेट्रोल और डीज़ल दोनों वर्जन में आने की उम्मीद है। पेट्रोल वर्जन को 1.2 लीटर वाला इंजन मिल सकता है, जो 83.1 बीएचपी की पावर देता है। डीज़ल वर्जन में 1.3 लीटर का डीडीआईएस इंजन आ सकता है। जो 74 बीएचपी की ताकत और 194 एनएम का टॉर्क देता है। ऐसी भी चर्चाएं है कि मारूति की योजना इग्निस को प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा के जरिये बेचने की है। इसके साथ ही कंपनी सियाज़ सेडान का अपडेट वर्जन लाने वाली है। इसे भी रेग्युलर डीलरशिप से शिफ्ट करके नेक्सा डीलरशिप के जरिये बेचा जाएगा।
यह भी पढ़ें :
- मारूति की वेबसाइट पर आई विटारा ब्रेज़ा
- आॅटो एक्सपो-2016 में मारूति की विटारा ब्रेजा से उठ सकता है पर्दा
महिन्द्रा ने केयूवी-100 के साथ माइक्रो यानी छोटी एसयूवी के सेगमेंट की शुरुआत कर दी है। इस सेगमेंट में अगली एंट्री होगी मारूति इग्निस की। इग्निस को फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में उतारा जाएगा। यह मारूति कैंप से निकलने वाली नई कारो में से एक है। इसके साथ ही बलेनो आरएस और विटारा ब्रेज़ा को भी शो-केस किया जाएगा।
इग्निस की बात करें तो इसे सबसे पहले टोक्यो मोटर शो-2015 में दिखाया गया था। इंडियन ऑटो एक्सपो की बात करें तो यहां भी केवल कॉन्सेप्ट मॉडल को रखा जा सकता है। प्रोडक्शन मॉडल शायद बाद में सामने आए। उम्मीद है कि यह कार साल के अंत तक लॉन्च होगी। कीमत की बात करें तो इग्निस 4.5 लाख रूपए से लेकर सात लाख रूपए के बीच आ सकती है।
इंजन को लेकर चर्चा है कि इसमें बलेनो वाले इंजन ही दिये जा सकते हैं। इसके पेट्रोल और डीज़ल दोनों वर्जन में आने की उम्मीद है। पेट्रोल वर्जन को 1.2 लीटर वाला इंजन मिल सकता है, जो 83.1 बीएचपी की पावर देता है। डीज़ल वर्जन में 1.3 लीटर का डीडीआईएस इंजन आ सकता है। जो 74 बीएचपी की ताकत और 194 एनएम का टॉर्क देता है। ऐसी भी चर्चाएं है कि मारूति की योजना इग्निस को प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा के जरिये बेचने की है। इसके साथ ही कंपनी सियाज़ सेडान का अपडेट वर्जन लाने वाली है। इसे भी रेग्युलर डीलरशिप से शिफ्ट करके नेक्सा डीलरशिप के जरिये बेचा जाएगा।
यह भी पढ़ें :