• English
  • Login / Register

जनवरी में मारूति और हुंडई की बिक्री में आई गिरावट

प्रकाशित: फरवरी 02, 2016 04:33 pm । nabeel

  • 17 Views
  • Write a कमेंट

कार निर्माता कंपनी मारूति और हुंडई की कारों की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है। बिक्री में यह कमी जनवरी माह में आई है। गिरावट की एक वजह बढ़ी हुई कीमतें भी हो सकती हैं। मारूति की बिक्री 2.­6 प्रतिशत और हुंडई की बिक्री 1.23 फीसदी तक गिरी है। मारूति ने जनवरी 2016 से अपनी सभी कारों के दाम 4000 रूपये तक बढ़ाए हैं। बलेनो की कीमतों में सबसे ज्यादा 12 हजार रूपए की बढ़ोतरी हुई। हुंडई ने भी कारों के दाम 30 हजार रूपए तक बढ़ाने की घोषणा की थी।

बिक्री की बात करें तो मारूति ने जनवरी में कुल 1,13,606 कारें बेची हैं, जबकि पिछले साल इसी दौरान 1,16,606 कारें बिकी थीं। इन आंकड़ों में आयात और निर्यात दोनों के आंकड़े शामिल हैं। घरेलू बाज़ार की बात करें तो मारूति ने 1,06,383 कारें बेच 0.­8 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है। पिछले साल जनवरी में यह आंकड़ा 1,05,559 कारों का था। मारूति की यूटिलिटी व्हीकल रेंज की बिक्री में भी इजाफा हुआ है। इनमें जिप्सी, ग्रैंड विटारा और अर्टिगा शामिल हैं। इनकी बिक्री 26.­2 प्रतिशत बढ़ी है। जनवरी 2016 में इस रेंज की 8,114 कारें बिकीं, जबकि 2015 में यह आंकड़ा 6,432 कारों का था।

मारूति का कहना है कि घरेलू बिक्री और ज्यादा होती लेकिन छुट्टियों की वजह से काम के दिनों की संख्या घट गई, इसका असर उत्पादन और वाहनों की डिलीवरी पर पड़ा। निर्यात की बात करें तो कंपनी की कारों का निर्यात 34.­6 प्रतिशत तक गिरा है। इस जनवरी में केवल 7,223 यूनिट कारें विदेशी बाजारों बेची गईं, जबकि पिछले साल जनवरी में यह आंकड़ा 11,047 कारों का था।

हुंडई की बात करें तो जनवरी 2016 में कंपनी ने 44,230 कारें बेचीं, जबकि पिछले साल जनवरी में बिकने वाली कारों की संख्या 44,783 थी। घरेलू बाजार में कारों की बिक्री का आंकड़ा 9.3 फीसदी की बढ़त के साथ 38,016 का रहा। पिछले साल जनवरी में यह संख्या 34,780 कारों की थी। कंपनी के निर्यात में भी फिलहाल गिरावट देखने को मिली है। पिछले साल जनवरी में हुंडई ने 10,003 कारें निर्यात कीं। इस जनवरी में यह आंकड़ा 37.87 फीसदी गिरकर 6,214 कारों का रहा।

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राकेश श्रीवास्तव का कहना है कि ‘ग्रैंड आई-10, क्रेटा और आई-20 एलीट/एक्टिव की बाजार में दमदार परफॉरमेंस के कारण पिछले साल वाली वृद्धि दर की आगे भी जारी रहेगी।’
एक्सपो-2016 में उतारी जाने वाली कारों की रेंज के बारे में उन्होंने कहा कि ‘ऑटो एक्सपो में हम दर्शकों को अपने प्रोडक्ट और टेक्नोलॉज़ी के जरिए हुंडई का बेहतरीन अनुभव देने की कोशिश करेंगे। यह हमारे ग्राहकों की महत्वाकांक्षाओं के अनुरूप होगा।’

यह भी पढ़ें : फिर दिखी बूस्टरजेट बलेनो, पिछले पहियों में नजर आए डिस्क ब्रेक

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience