• English
  • Login / Register

मारुति डिजायर ने बनाया नया रिकॉर्ड, 25 लाख यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा किया पार

प्रकाशित: सितंबर 15, 2023 05:37 pm । भानुमारुति स्विफ्ट डिजायर 2020-2024

  • 3.1K Views
  • Write a कमेंट

Maruti Dzire

  • 2008 में लॉन्च हुई इस कार के मौजूदा थर्ड जनरेशन मॉडल को 2017 में किया गया था लॉन्च
  • 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियरव्यू कैमरा और ऑटोमैटिक एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं इसमें 
  • 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है इसमें जिसके साथ सीएनजी पावरट्रेन की भी दी गई है चॉइस
  • 6.51 लाख रुपये से लेकर 9.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है इसकी कीमत 

मारुति सुजुकी डिजायर ने देश के अब तक 25 लाख परिवारों का हिस्सा बनकर एक नया रिकॉर्ड बनाया है और ये भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान कार है। ये इंडस्ट्री की पहली सेडान भी है जो 10 लाख यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा पार कर पाई है और सेडान कार सेगमेंट में इसका मार्केट शेयर 50 प्रतिशत है। 

Maruti Dzire

इस अवसर पर मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड मार्केटिंग एंड सेल्स डिपार्टमेंट के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि "मारुति सुजुकी भारत में सभी सेगमेंट मेंं ग्लोबल क्वालिटी स्टैंडर्ड्स वाले बेंचमार्क प्रोडक्ट पेश करने के लिए हमेशा से ही प्रतिबद्ध रही है। हमारे प्रोडक्ट्स लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, इनोवेटिव फीचर्स और शानदार डिजाइन के साथ पेश किए जा रहे हैं। डिजायर कंपनी के लिए काफी महत्वपूर्ण प्रोडक्ट है और कस्टमर अपनी पहली सेडान के तौर पर इसे चुनते हैं। हम डिजायर को एक ब्रांड बनाने के लिए इसके 25 लाख कस्टमर्स का धन्यवाद करते हैं।"

मारुति डिजायर का अब तक ऐसा रहा सफर

Maruti Dzire

डिजायर कार को 2008 में 'स्विफ्ट डिजायर' नाम से पेश किया गया था जो कि हैचबैक का ही एक्सटेंडेड वर्जन है। तब ये 4.2 मीटर लंबी कार थी जो कि कमर्शियल के साथ साथ प्राइवेट कस्टमर्स के बीच काफी पॉपुलर हुई। इसके सेकंड जनरेशन मॉडल को साल 2012 में पेश किया गया था जहां फिर इसकी लंबाई को 4 मीटर से कम कर दिया गया। 

मौजूदा मॉडल में ये दिए गए हैं फीचर्स

Maruti Dzire

मार्केट में अभी मारुति सुजुकी डिजायर कार का थर्ड जनरेशन मॉडल बिक रहा है जो कि पिछले 15 सालों से बेस्ट सेलिंग सेडान रही है। इसमें ऑटोमैटिक एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, क्रूज़ कंट्रोल, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल फ्रंट एयरबैग, हिल-होल्ड असिस्ट के साथ ईएसपी और एक रियर कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ये काफी बेस्ट लुकिंग सेडान भी है जो कि अपने हैचबैक वर्जन स्विफ्ट से अलग दिखाई देती है। 

यह भी पढ़ें: मारुति डिजायर Vs हुंडई ऑरा: दोनों कारों में से कौन है बेहतर, जानिए इस कंपेरिजन रिव्यू के जरिए

इंजन, कीमत और कंपेरिजन

Maruti Dzire

मारुति डिजायर सेडान में 90 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क आउटपुट देने वाला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी ट्रांसमिशन की चॉइस दी गई है। इसमें सीएनजी पावरट्रेन का भी ऑप्शन दिया गया है, जिसका माइलेज 31.12 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है। मारुति डिजायर की कीमत 6.51 लाख रुपये से लेकर 9.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है, जिसका मुकाबला होंडा अमेज,हुंडई वरना और टाटा टिगॉर जैसी सेडान कारों से है। 

यह भी देखेंः मारुति डिजायर ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your Comment on Maruti स्विफ्ट Dzire 2020-2024

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience