• English
    • Login / Register

    अब मारुति की नेक्सा कारों को इन एसेसरीज से बनाएं और भी खास, देखिए आइटम्स और इनकी प्राइस लिस्ट

    प्रकाशित: जनवरी 05, 2023 03:11 pm । स्तुति

    • 742 Views
    • Write a कमेंट

    यह सभी एसेसरी पैकेज नेक्सा ब्लैक एडिशन के अतिरिक्त मिल रहे हैं।

    भारत में मारुति सुजुकी को इस साल 40 वर्ष पूरे हो गए हैं। इस मौके पर कंपनी ने अपनी नेक्सा लाइनअप की कारों के नए ब्लैक एडिशन उतारे हैं। इसके अलावा मारुति ने सभी नेक्सा मॉडल्स के लिए लिमिटेड एडिशन एसेसरी पैकेज भी लॉन्च किए हैं जो डिस्काउंट रेट पर उपलब्ध है। इन एसेसरीज से आप अपनी मारुति कार को और भी ज्यादा खास बना सकते हैं।

    यहां देखें मॉडल वाइज़ एसेसरी आइटम और उनकी प्राइस की पूरी डिटेल:

    बलेनो 

    Maruti Baleno

    • यह एसेसरीज़ बलेनो के केवल ज़ेटा और अल्फा वेरिएंट्स के साथ ही मिल रही है। 
    • बलेनो इस लिस्ट की इकलौती कार है जिसके साथ दो एसेसरी पैकेज दिए जा रहे हैं। यहां देखें इसकी पूरी डिटेल्स :

    नोवो - स्पिरिट पैकेज 

    आइटम 

    कीमत 

    फ्रंट अंडरबॉडी स्पॉइलर (ग्रे + मिडनाइट ब्लैक)

    2,390 रुपये 

    रियर अंडरबॉडी स्पॉइलर (ग्रे + मिडनाइट ब्लैक)

    2,290 रुपये 

    डोर वाइज़र - एसएस इंसर्ट  

    2,190 रुपये 

    प्रीमियम मैट

    2,290 रुपये 

    बीएसएम 

    1,490 रुपये 

    बंपर कॉर्नर प्रोटेक्टेड 

    550 रुपये 

    डोर सिल गार्ड नॉन-इल्युमिनेटेड 

    1,690 रुपये 

    फ्रंट फेंडर गार्निश - ब्लैक  

    230 रुपये 

    ऑल-वैदर बूट मैट

    1,390 रुपये 

    नंबर प्लेट गार्निश 

    499 रुपये 

    फ्रंट बंपर गार्निश / हुड गार्निश 

    1,050 रुपये 

    ब्लैक डोर गार्निश 

    650 रुपये 

    इंटीरियर स्टाइलिंग किट

    6,690 रुपये 

    लोगो लाइट्स 

    2,698 रुपये 

    हाई-परफॉर्मेंस वैक्यूम क्लीनर 

    1,990 रुपये 

    कुल 

    28,087 रुपये 

    • इन सभी एसेसरीज़ की कुल कीमत 28,087 रुपये है, लेकिन कंपनी कार के साथ यह पैकेज 22,990 रुपये डिस्काउंट रेट पर दे रही है।  

    एलेग्रांडे पैकेज

    आइटम 

    कीमत 

    फ्रंट बंपर गार्निश क्रोम  

    1,990 रुपये 

    रियर बंपर गार्निश क्रोम 

    1,190 रुपये 

    रियर गार्निश - क्रोम प्लेटेड  

    290 रुपये 

    ओआरवीएम गार्निश - क्रोम प्लेटेड  

    240 रुपये 

    ऑल-वैदर 3डी मैट  

    2,990 रुपये  

    डोर सिल गार्ड मैटल सिल  

    1,690 रुपये 

    ऑल-वैदर बूट मैट 

    1,390 रुपये 

    नेक्सा कुशन 

    2,140 रुपये 

    डोर वाइज़र बेसिक स्मोक ग्रे 

    1,590 रुपये 

    बीएसएम 

    2,490 रुपये 

    नंबर प्लेट गार्निश 

    499 रुपये 

    लोगो लाइट्स  

    2,698 रुपये 

    हाई-परफॉर्मेंस वैक्यूम क्लीनर  

    1,990 रुपये  

    कुल 

    21,187 रुपये 

    • इस एसेसरी पैकेज की कुल कीमत 21,187 रुपये है, लेकिन इसे 17,890 रुपये डिस्काउंट प्राइस पर प्राप्त किया जा सकता है।

    इग्निस

    Maruti Ignis

    नेक्सा कलेक्शन पैकेज 

    आइटम 

    प्राइस 

    डोर वाइज़र 

      1,190 रुपये 

    रियर मिड स्पॉइलर 

      4,990 रुपये 

    पीवीसी डिज़ाइनर मैट 

      1,890 रुपये 

    सीट कवर

      6,901 रुपये 

    स्टीयरिंग कवर 

      510 रुपये 

    क्लैडिंग  

      4,820 रुपये 

    नेक्सा कुशन सेट  

      1,070 रुपये 

    चार्जर 

    1,490 रुपये 

    नंबर प्लेट गार्निश 

    499 रुपये 

    फ्रंट व रियर अंडर स्पॉइलर  

    2,490 रुपये 

    फ्रंट व रियर फॉग लैंप बेज़ल 

    790 रुपये 

    रियर बैक डोर गार्निश 

    590 रुपये 

    3डी बूट मैट 

    1,390 रुपये 

    कुल 

    28,620 रुपये 

    • यह एसेसरीज़ इग्निस कार के डेल्टा, ज़ेटा और अल्फा वेरिएंट के साथ ही मिल रही है। 
    • इग्निस कार के साथ यह पैकेज 22,990 रुपये डिस्काउंट रेट पर दिया जा रहा है।  

    एक्सएल6

    Maruti XL6

    एक्सएल6 कॉम्बो पैकेज 

    आइटम 

    कीमत 

    डोर वाइज़र 

      3,090 रुपये 

    ऑल-वैदर 3डी मैट 

    3,890 रुपये 

    डोर सिल गार्ड - न्यू एचिंग टाइप 

      2,350 रुपये 

    बॉडी साइड मोल्डिंग 

    2,699 रुपये 

    इंटीरियर स्टाइलिंग किट 

    8,190 रुपये 

    नेक्सा कुशन  

    1,980 रुपये 

    बूट मैट  

    1,090  रुपये 

    नंबर प्लेट क्रोम 

    750 रुपये  

    नंबर प्लेट गार्निश  

    499 रुपये  

    हाई-परफॉर्मेंस वैक्यूम क्लीनर 

    1,990 रुपये 

    लोगो लाइट 

    2,698 रुपये 

    विंडो फ्रेम किट 

    2,850 रुपये 

    बैक डोर गार्निश  

    720 रुपये 

    कुल 

      32,796 रुपये 

    • यह लिमिटेड एडिशन एक्सएल6 कॉम्बो पैकेज 25,300 रुपये डिस्काउंट प्राइस पर मिल रहा है।  
    • यह पैकेज एक्सएल6 कार के केवल ज़ेटा, अल्फा और अल्फा+ वेरिएंट्स के साथ ही दिया जा रहा है। 

    ग्रैंड विटारा

    Maruti Grand Vitara

    ग्रैंड विटारा एनिगमैक्स पैकेज 

    आइटम 

    प्राइस 

    फ्रंट बंपर एक्सटेंडर (ब्लैक-क्रोम)

    2,890 रुपये 

    रियर स्किड प्लेट (ब्लैक+क्रोम)

    25,90 रुपये 

    साइड स्कर्ट (ब्लैक + क्रोम )

    3,090 रुपये 

    डोर वाइज़र प्रीमियम (एसएस इंसर्ट)

    2,590 रुपये 

    फ्रंट स्किड गार्निश (ब्लैक)

      650 रुपये  

    ओआरवीएम गार्निश (मिडनाइट ब्लैक)  

      450 रुपये  

    हेडलैंप गार्निश (मिडनाइट ब्लैक)  

      590 रुपये 

    बॉडी साइड मोल्डिंग क्रोम 

      2,590 रुपये 

    आरआर गार्निश  (मिडनाइट ब्लैक)  

    390 रुपये 

    बैक डोर गार्निश (क्रोम)

    1,090 रुपये 

    ऑल-वैदर 3डी मैट, आरएचडी 

    2,790 रुपये 

    इंटीरियर स्टाइलिंग किट - लक्स डॉन वुड 

    8,490 रुपये 

    नेक्सा कुशन ब्लैक सेट 

    2,140 रुपये 

    एयर प्यूरीफायर 

    3,890 रुपये 

    पीवीसी 3डी बूट मैट 

      2,150 रुपये 

    मैटल सिल पर डोर सिल गार्ड  

    2,490 रुपये 

    ट्रंक सिल लोडिंग प्रोटेक्शन 

    2,590 रुपये 

    कुल 

    41,460 रुपये 

    • मारुति की इस फ्लैगशिप कार के साथ लिमिटेड-एडिशन एसेसरी पैकेज 8,500 रुपये की बचत के साथ 32,990 डिस्काउंट रेट पर दिया जा रहा है। 
    • यह एसेसरी पैक ग्रैंड विटारा कार के सिग्मा, डेल्टा, ज़ेटा और अल्फा वेरिएंट्स के साथ ही मिल रहा है। 

    सियाज

    Maruti Ciaz

    एफ्लुएंस पेकेज 

    आइटम 

    प्राइस 

    इल्युमिनेशन के साथ डोर सिल गार्ड  

    3,349 रुपये 

    इंटीरियर स्टाइलिंग किट - ओई फिनिश  

    4,390 रुपये 

    प्रीमियम बेज मैट 

      2,690 रुपये 

    बॉडी साइड मोल्डिंग सेट

    1,790 रुपये 

    डोर वाइज़र सेट 

      1,670 रुपये  

    नेक्सा कुशन सेट 

      1,980 रुपये 

    सीट कवर 

      27,489 रुपये 

    लैदर स्टीयरिंग कवर  

      960 रुपये 

    कुल 

      44,318 रुपये 

    • सियाज कार के साथ यह एसेसरी पैकेज 39,990 रुपये डिस्काउंट प्राइस पर मिल रहा है।  
    • यह पैकेज इस सेडान कार के केवल सिग्मा और डेल्टा वेरिएंट्स के साथ ही दिया जा रहा है। 

    ऊपर दी गई सभी एसेसरी लिमिटेड समय के लिए कुछ वेरिएंट्स के साथ ही मिल रही है। इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए नज़दीकी नेक्सा डीलरशिप पर संपर्क करें।

    was this article helpful ?

    मारुति ग्रैंड विटारा पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    संबंधित समाचार

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience