• English
  • Login / Register

कंफर्म: ग्रैंड विटारा नाम से लॉन्च होगी मारुति की नई कॉम्पैक्ट एसयूवी कार

प्रकाशित: जुलाई 11, 2022 03:57 pm । स्तुति

  • 369 Views
  • Write a कमेंट

maruti grand vitara

  • इस गाड़ी की प्री-लॉन्च बुकिंग 11,000 रुपए के टोकन अमाउंट के साथ शुरू हो चुकी है। इसे मारुति के नेक्सा डीलरशिप के जरिए बेचा जाएगा।
  • मारुति की इस अपकमिंग एसयूवी से 20 जुलाई को पर्दा उठेगा। भारत में इसे अगस्त के अंत में लॉन्च किया जा सकता है।
  • यह टोयोटा हाइराइडर वाला प्लेटफार्म, इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शंस साझा करेगी।
  • मारुति ग्रैंड विटारा में सेल्फ-चार्जिंग स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड और माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन ऑप्शंस दिए जाएंगे।
  • इसके माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट के साथ सेगमेंट एक्सक्लूसिव ऑल-व्हील-ड्राइव ऑप्शन दिया जाएगा।
  • भारत में इसकी प्राइस 9.5 लाख रुपए से शुरू हो सकती है।

मारुति ग्रैंड विटारा कंपनी की नई कॉम्पैक्ट एसयूवी कार होगी। इस नई एसयूवी कार की प्री-बुकिंग फिलहाल जारी है, इच्छुक ग्राहक इसे 11,000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर नेक्सा शोरूम या फिर ऑनलाइन बुक करवा सकते हैं। यह नेमप्लेट सबसे पहले भारत में इम्पोर्ट की जाने वाली 4X4 पेट्रोल एसयूवी के लिए इस्तेमाल की गई थी, मगर इसे 2013 में ख़राब सेल्स और ज्यादा प्राइस के चलते बंद कर दिया गया था।

यह टोयोटा अर्बन क्रूज़र हाइराइडर का मारुति बैजिंग वाला वर्जन है। इस अपकमिंग कार को टोयोटा वाले ही प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा और इसमें हाइराइडर वाले इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शंस मिलेंगे। हालांकि, इसकी एक्सटीरियर स्टाइलिंग में थोड़ा बहुत अंतर जरूर देखने को मिलेगा।

ग्रैंड विटारा में 1.5-लीटर सेल्फ-चार्जिंग स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर और पेट्रोल इंजन का संयुक्त पावर आउटपुट 116 पीएस होगा। इसमें ई-सीवीटी (सिंगल-स्पीड) गियरबॉक्स दिया जाएगा। यह पेट्रोल-ओनली, हाइब्रिड और प्योर-ईवी ड्राइव मोड में आएगी।

toyota urban cruiser hyryder

मारुति इस अपकमिंग कार में 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन (103 पीएस) भी देगी जिसके साथ सेगमेंट एक्सक्लूसिव ऑल-व्हील-ड्राइव ड्राइवट्रेन मिलेगी। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और पैडल शिफ्टर्स के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी।

Toyota Urban Cruiser Hyryder cabin

मारुति ग्रैंड विटारा की फीचर लिस्ट में फुल एलईडी लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ, 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलैस चार्जिंग, हेड-अप डिस्प्ले, छह एयरबैग्स और हिल डिसेंट कंट्रोल शामिल हो सकते हैं।

अनुमान है कि मारुति ग्रैंड विटारा की प्राइस 9.5 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इस एसयूवी कार का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक और एमजी एस्टर से होगा।

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience