मारूति सियाज़ और अर्टिगा एसएचवीएस को दिल्ली के ऑड-ईवन नियम से मिली छूट
प्रकाशित: जनवरी 12, 2016 04:02 pm । manish । मारुति सियाज
- 21 Views
- Write a कमेंट
अगर आप दिल्ली में रहते हैं और आपके पास मारूति की सियाज़ या अर्टिगा का हाईब्रिड वर्जन है तो यह खबर आपके लिए खुशखबरी से कम नहीं है। खुशखबरी इसलिए क्योंकि दिल्ली में हर कार सवार ऑड-ईवन नियम से जूझ रहा है। ऐसे में मारूति की इन कारों के हाईब्रिड वर्जन को इस नियम से छूट मिल गई है। यानी अब तारीख की परवाह किए बगैर आप बेफिक्र होकर अपनी सियाज़ या अर्टिगा को लेकर सड़क पर निकल सकते हैं।
सियाज़ व एमपीवी अर्टिगा फेसलिफ्ट के डीज़ल वर्जन में स्मार्ट हाईब्रिड टेक्नोलॉज़ी दी गई है। इस वजह से केंद्र सरकार भी इन कारों पर 13,000 रूपए की सब्सिडी दे रही है। यह लाभ फेम स्कीम (फास्टर अडॉप्शन एंड मैन्यूफैक्चरिंग ऑफ हाईब्रिड एंड इलेक्ट्रिक व्हीकल) के तहत दिया जा रहा है।
इन कारों में ऑटोमेटिक स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम, ब्रेक एंर्जी रेकुप्रेशन सिस्टम व आईएसजी (इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर) जैसे फीचर दिए गए हैं। एसएचवीएस टेक्नोलॉजी से अर्टिगा फेसलिफ्ट का माइलेज 18 प्रतिशत तक बढ़ गया है। अब यह कार 24.2 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। वहीं, सियाज इस टेक्नोलॉजी के कारण 26.2 किमी प्रति लीटर के बजाए 28.09 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने लगी है।
इन दोनों कारों के अलावा सीएनजी व्हीकल, इलेक्ट्रिक कार, हाईब्रिड कार, आपातकालीन वाहन, वीआईपी कारों व महिलाओं द्वारा चलाई जा रही कारों को भी इस नियम से बाहर रखा गया है।
यह भी पढ़ें
0 out ऑफ 0 found this helpful