• English
  • Login / Register

जुलाई 2023 सब-4 मीटर एसयूवी सेल्स रिपोर्टः टाटा नेक्सन को पीछे छोड़ मारुति ब्रेजा आई टॉप पर, जानिए सेगमेंट की बाकी कारों का हाल

संशोधित: अगस्त 11, 2023 11:18 am | स्तुति | मारुति ब्रेजा

  • 2K Views
  • Write a कमेंट

मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन और हुंडई वेन्यू एकमात्र सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कारें रही हैं जिन्होंने जुलाई महीने में 10,000 यूनिट्स सेल्स का आंकड़ा पार किया है

Maruti Brezza, Tata Nexon and Hyundai Venue

सबकॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट के जुलाई 2023 के सेल्स आंकड़े सामने आ गए हैं। पिछले महीने इस सेगमेंट की मासिक सेल्स में 4 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई है। मारुति ब्रेजा एसयूवी टाटा नेक्सन को पछाड़ कर जुलाई 2023 की सबसे बेस्ट सेलिंग कार रही है। पिछले महीने ब्रेजा को छोड़कर बाकी सभी एसयूवी कारों की मासिक सेल्स में कमी आई है।

यहां देखिए जुलाई 2023 में सेगमेंट की किस कार को मिले कितने बिक्री के आंकड़ेः

 

जुलाई 2023

जून  2023

मासिक ग्रोथ 

वर्तमान मार्केट शेयर (%)

पिछले साल का मार्केट शेयर (%)

सालाना मार्केट शेयर (%)

औसत बिक्री (6 माह)

मारुति ब्रेजा 

16543

10578

56.39

32.48

17.57

14.91

13698

टाटा नेक्सन 

12349

13827

-10.68

24.24

25.72

-1.48

14584

हुंडई वेन्यू   

10062

11606

-13.3

19.75

21.71

-1.96

10484

महिंद्रा एक्सयूवी300

4533

5094

-11.01

8.9

10.74

-1.84

4935

किया सोनेट 

4245

7722

-45.02

8.33

13.05

-4.72

8915

निसान मैग्नाइट 

2152

2552

-15.67

4.22

6.48

-2.26

2672

रेनो काइगर 

1043

1844

-43.43

2.04

4.7

-2.66

1540

कुल

50927

53223

-4.31

99.96

 

 

 

Maruti Brezza

  • मारुति ब्रेजा एसयूवी टाटा नेक्सन को पछाड़ कर जुलाई 2023 की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी कार रही है। यह सेगमेंट की इकलौती कार है जिसकी मासिक सेल्स 56 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ी है। कंपनी पिछले महीने इस गाड़ी की 16,500 से ज्यादा यूनिट्स बेचने में कामयाब रही, जो पिछले छह महीनों की औसत बिक्री के मुकाबले 3,000 यूनिट ज्यादा है।

Tata Nexon

  • टाटा नेक्सन जुलाई महीने की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। कंपनी पिछले महीने इस गाड़ी 12,300 से ज्यादा यूनिट्स बेचने में सक्षम रही है। इस गाड़ी की मासिक सेल्स में 10 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि इसमें नेक्सन ईवी प्राइम और नेक्सन ईवी मैक्स दोनों के सेल्स आंकड़े शामिल हैं।

Hyundai Venue

  • ब्रेजा और नेक्सन के बाद वेन्यू इकलौती सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कार रही है जिसने जुलाई महीने में 10,000 यूनिट्स के सेल्स आंकड़ों को पार किया। इसमें वेन्यू एन लाइन के सेल्स आंकड़े भी शामिल हैं। पिछले महीने इस एसयूवी कार का मार्केट शेयर 20 प्रतिशत रहा है।

Mahindra XUV300

  • महिंद्रा एक्सयूवी300 चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। कंपनी पिछले महीने इस गाड़ी की 4,500 से ज्यादा यूनिट्स बेचने में कामयाब रही। इस गाड़ी के मासिक सेल्स आंकड़ों में 11 प्रतिशत की गिरावट आई है।

Kia Sonet Diesel

  • किया सोनेट की जुलाई महीने में 4,200 से ज्यादा यूनिट्स बिकी। पिछले महीने इस गाड़ी के मासिक सेल्स आंकड़ों में 45 प्रतिशत से ज्यादा की कमी आई है, जबकि इसका मार्केट शेयर 8.5 प्रतिशत से कम रहा है।

Nissan Magnite

  • निसान अपनी सबकॉम्पेक्ट एसयूवी मैग्नाइट की 2,000 से ज्यादा यूनिट्स बेचने में सक्षम रही है। इस गाड़ी की मासिक सेल्स में लगभग 15 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

Renault Kiger

  • रेनो काइगर जुलाई 2023 की सबसे कम बिकने वाली सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कार रही। कंपनी पिछले महीने इस गाड़ी की 1,000 से कुछ ही यूनिट्स ज्यादा बेच पाई। पिछले महीने काइगर और मैग्नाइट दोनों कारों का मार्केट शेयर 5 प्रतिशत से कम रहा है।
was this article helpful ?

मारुति ब्रेजा पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience