• English
  • Login / Register

मारुति ब्रेजा पावरप्ले कॉन्सेप्ट ऑटो एक्सपो 2025 में हुआ शोकेस

प्रकाशित: जनवरी 19, 2025 01:11 pm । भानुमारुति ब्रेजा

  • 34 Views
  • Write a कमेंट

भारत की सबसे बड़ी ऑटोमेकर मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ई विटारा को शोकेस करके सुर्खियों में रही। हालांकि, इसके बाद कंपनी ने अपने मौजूदा लाइनअप के ही नए कॉन्सेप्ट शोकेस किए जिनमें से एक मारुति ब्रेजा पावरप्ले कॉन्सेप्ट भी शामिल है। कैसा है मारुति की इस एसयूवी का ये नया कॉन्सेप्ट,देखिए इन 3 तस्वीरों में:

पावरप्ले कॉन्सेप्ट के साथ मारुति ने ब्रेजा के ओवरऑल डिजाइन में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं। हालांकि इसकी ​ग्रिल,बंपर और स्मोक्ड हेडलाइट्स को ब्लैक ट्रीटमेंट दिया है। बता दें कि ब्रेजा के इस कॉन्सेप्ट एडिशन को नए ड्युअल टोन ऑरेन्ज और ब्लैक एक्सटीरियर कलर में पेश किया गया है। 

साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां से ये काफी बोल्ड नजर आ रहा है जिसके डोर पर 'पावरप्ले' के ग्राफिक्स दिए गए हैं। इसके आउटसाइड रियरव्यू मिरर और अलॉय व्हील्स को ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है जिससे ये रेगुलर ब्रेजा के मुकाबले स्पोर्टी नजर आ रहा है। 

बैक पोर्शन की बात करें तो यहां से ये ब्रेजा के रेगुलर वर्जन जैसी नजर आ रही है। इसकी टेल लाइट को स्मोक इफेक्ट दिया गया है वहीं ​बंपर पर सिल्वर स्किड प्लेट भी दी गई है। 

मैकेनिकल पार्ट पर कोई बदलाव नहीं

मारुति ने ब्रेजा पावरप्ले कॉन्सेप्ट में नैचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन ही दिया है। इसका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:

इंजन 

1.5लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल 

1.5-लीटर पेट्रोल सीएनजी

पावर 

103 पीएस

88 पीएस

टॉर्क

137 एनएम

121.5 एनएम 

ट्रांसमिशन

5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक

5-स्पीड मैनुअल

कीमत और मुकाबला

मारुति ब्रेजा कार की कीमत 8.34 लाख रुपये से लेकर 14.14 लाख रुपये के बीच है। मारुति ब्रेजा का मुकाबला टाटा नेक्सन, किया सोनेट, हुंडई वेन्यू, रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट और महिंद्रा एक्सयूवी300 से है। ब्लैक एडिशन ब्रेजा का मुकाबला टाटा नेक्सन डार्क एडिशन से है।

was this article helpful ?

मारुति ब्रेजा पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
K
krishnamurthy
Jan 19, 2025, 12:14:22 PM

What is the milage

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience